AIIMS Vishram Sadan : NICU में भर्ती नवजात की माताओं के रहने का इंतजाम करेगा एम्स
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने प्रसूति और स्त्री रोग विभाग (Obstetrics and gynecology department) में बिस्तरों के उपयोग को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
AIIMS Vishram Sadan arrangement, accommodation for mothers of newborn admitted in NICU : दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में प्रसव के लिए आने वाली माताओं को बडी राहत दी है। ऐसी माताएं जिनके नवजात शिशु (infants) एम्स के निकू वार्ड (AIIMS NICU Ward) में भर्ती हैं, उनके ठहरने का प्रबंध एम्स के विश्राम सदन (AIIMS Vishram Sadan) में किया जाएगा।
साईं विश्राम सदन (Dharmshala) में 15 बिस्तर आरक्षित
15 Beds Reserved in Sai Vishram Sadan
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने प्रसूति और स्त्री रोग विभाग (Obstetrics and gynecology department) में बिस्तरों के उपयोग को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। यह इंतजाम साई विश्राम सदन (Sai Vishram Sadan) के ग्राउंड फ्लोर (Ground floor) के हॉल ‘ए’ (Hall ‘A’) में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
नवजात शिशुओं की माताओं के लिए आवास
Accommodation for Mothers of Newborns admitted in NICU
AIIMS Vishram Sadan : NICU में भर्ती नवजात की माताओं के रहने का इंतजाम करेगा एम्स
एम्स हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent of AIIMS Hospital) डॉक्टर निरुपमा मदान (Doctor Nirupama Madan) के हवाले से जारी निर्देश में 15 बिस्तरों और समर्पित शौचालयों (15 beds and dedicated toilets) को आरक्षित (Reserved) करने के लिए कहा गया है।
जिनके नवजात निकू (NICU) में भर्ती, उनको मिलेगी सुविधा
दिल्ली एम्स हॉस्पिटल (Delhi AIIMS Hospital) की चिकित्सा अधीक्षक ने एम्स निदेशक (AIIMS Director) के हवाले से जारी आदेश में यह स्पष्ट किया है कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं स्वस्थ माताओं (Healthy mothers) को मिलेगी, जिनके नवजात शिशुओं को निकू वार्ड (NICU Ward) में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा।
कैसे मिलेगा विश्राम सदन में बेड ?
How to get bed in Vishram Sadan?
AIIMS Vishram Sadan : NICU में भर्ती नवजात की माताओं के रहने का इंतजाम करेगा एम्स
दिल्ली एम्स के विश्राम सदन (Delhi AIIMS Vishram Sadan) में माताओं को बिस्तर पाने के लिए स्त्री रोग विभाग प्रमुख (Head of gynecology) से आवश्यक प्रमाणीकरण (Required certification) करवाना अनिवार्य होगा। एम्स अस्पताल प्रशासन (AIIMS Hospital Administration) ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सुविधा साईं विश्राम सदन (Sai Vishram Sadan News Delhi AIIMS) के ग्राउंड फ्लोर में बिस्तरों की उपलब्धता (Availability of beds) पर निर्भर करेगी।
आरक्षित बिस्तर (Reserved bed) उपलब्ध होने पर ही जरूरतमंदों को दिया जा सकेगा। हालांकि, चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश (AIIMS Medical Superintendent Instructions) में यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुविधा निशुल्क होगी या इसके लिए सुविधा शुल्क भी देना होगा। एम्स प्रशासन ने यह आदेश विश्राम सदन के प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी (राज्य अनुभाग), सभी डीन, सेंटरों के प्रमुख सहित सभी विभाग प्रमुखों को जारी किया है।
एम्स का इंतजाम, माताओं के लिए राहत
AIIMS Arrangements for Mothers of infants admitted in NICU
एम्स (New Delhi AIIMS) अस्पताल प्रशासन की ओर से बीमार नवजात शिशुओं की माताओं के लिए (For mothers of sick newborns) किया गया यह प्रबंध दिल्ली के निकटवर्ती इलाकों और बाहरी मरीजों के लिए विशेष राहत साबित होगा।
एम्स में बाहरी मरीजों के परिजनों और तीमारदारों के लिए रहने का इंतजाम(Arrangements to stay for patients’ families and Timardars in Delhi AIIMS) करना सबसे प्रमुख चुनौति होती है। ऐसे में इस तरह के इंतजाम से एम्स में प्रसव (Delivery in AIIMS) के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली माताओं को जरूर राहत मिलेगी।
जन्मजात रोगियों के लिए एनआईसीयू में भर्ती शिशुओं की माताओं के लिए साईं विश्राम सदन (sai vishram sadan AIIMS for mothers of infants admitted in NICU for inborn patients)
2000 बिस्तरों वाला विश्राम सदन तैयार करने में जुटा AIIMS
AIIMS Engaged in Preparing 2000 Bed Vishram Sadan
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने उपचार के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 2000 बिस्तरों वाले विश्राम सदन निर्माण (Vishram Sadan construction) की अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस विश्राम सदन के शुरू होने से बाहर से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।
एम्स प्रशासन ने अपने यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की समस्या को ध्यान में रखते हए नए विश्राम सदन (New Vishram Sadan) के निर्माण का फैसला किया है। विश्राम सदन की सुविधा प्राप्त करने के लिए लोगों को नाम मात्र का शुल्क देना होगा।
वर्तमान में दिल्ली एम्स (delhi AIIMS) की तरफ से 559 बिस्तरों की क्षमता वाले तीन विश्राम सदनों (Three rest houses with capacity of 559 beds) को संचालित किया जा रहा है। इनमें साई विश्राम सदन, राजगृह विश्राम सदन और भाव राऊ देवरस विश्राम सदन है।
आधुनिक सुविधाओं वाला होगा नया विश्राम सदन
New Vishram Sadan With Modern Facilities
दिल्ली एम्स जिस नए विश्राम सदन का निर्माण (Construction of New AIIMS Vishram Sadan) कर रहा है, वह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें कुछ निजी कमरों को भी तैयार किया जा रहा है। एम्स में उपचार कराने आने वाले लोगों के पास अब निजी कमरोें (Private room) को भी लेने का विकल्प मौजूद होगा।
एम्स इन कमरों का निर्माण लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए करवा रहा है। ताकि लोगों को बेहतर स्तर पर सुविधाएं दी जा सके।एम्स के इस निर्माण कार्य के बाद बाहर के राज्यों से इलाज के लिए दिल्ली आने वालों को कुछ राहत मिलेगी।
इसे भी पढें :
AIIMS के कौन से विश्राम सदन में NICU में भर्ती नवजात की माताओं (Mothers of newborns) के ठहरने के लिए बेड आरक्षित किया गया हैं?
एम्स के Sai Vishram Sadan में NICU में भर्ती नवजात की माताओं के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं।
AIIMS Vishram Sadan में एनआईसीयू में भर्ती नवजात की माताओं के ठहरने के लिए कितने बेड आरक्षित किए गए हैं?
दिल्ली एम्स के विश्राम सदन में एनआईसीयू में भर्ती नवजात की माताओं के लिए 15 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।
जिनके नवजात बच्चे NICU में भर्ती हैं, ऐसी माताओं को एम्स विश्राम सदन में ठहरने के लिए बेड लेने की प्रक्रिया क्या है?
जिनके नवजात बच्चों का इलाज एम्स के NICU वार्ड में चल रहा है, वैसी माताओं को साई विश्राम सदन में बेड लेने के लिए स्त्री रोग विभाग प्रमुख से आवश्यक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके बाद ही उन्हें बेड अलॉट किया जाता है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण:caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.