CSR Initiative से स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती
Bank of Baroda Foundation Day पर सेवा का नया अध्याय
Medical Equipment Donation से सफदरजंग अस्पताल को बड़ी राहत
Advanced Infusion Pump से इलाज में मिलेगी सटीकता
- गंभीर मरीजों को आवश्यक दवाओं की नियंत्रित मात्रा देने में सहायक।
Physiotherapy Equipment से रिहैब सेवाएं होंगी बेहतर
- पुनर्वास प्रक्रिया को आसान और प्रभावशाली बनाने में सहायक।
Premium Air Mattresses से आरामदायक देखभाल
- दीर्घकालिक भर्ती मरीजों में बेड-सोर की संभावना को कम करने में मददगार।
Lymphopress Sleeve से लिंफेडेमा इलाज में राहत
- विशेषकर महिलाओं में लिम्फ प्रणाली की समस्याओं के इलाज में सहायक।
CSR Initiative in Healthcare: मरीजों की सेवा में समर्पित योगदान
“Bank of Baroda Foundation Day पर हम गर्व से यह सामाजिक योगदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा हर व्यक्ति का अधिकार है, और हम देश की चिकित्सा प्रणाली को समर्थन देकर सम्मानित महसूस करते हैं।”“यह सहयोग हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह योगदान हमारे चिकित्सकों को बेहतर संसाधन प्रदान करेगा।”– डॉ. संदीप बंसल, निदेशक, Safdarjung Hospital
Foundation Day Celebration: बैंक और अस्पताल के अधिकारी हुए शामिल

- डॉ. संदीप बंसल, निदेशक, Safdarjung Hospital
- समीर ओझा, रीजनल मैनेजर, Bank of Baroda
- डॉ. आरपी अरोड़ा, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक
- वरिष्ठ डॉक्टर: डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. रेखा तिर्की, डॉ. तिलक राज
- बैंक ऑफ बड़ौदा के दिल्ली क्षेत्र के शाखा प्रमुख
Also Read :
Safdarjung Hospital News : सफदरजंग अस्पताल और ओएनजीसी (ONGC) में करार
Safdarjung Hospital News : महिलाओं के लिए विशेष क्लिनिक का उद्घाटन
Safdarjung Hospital News : सीएमई कार्यक्रम में 35 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
Future CSR Partnership: स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई संभावनाएं
- सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर
- मोबाइल हेल्थ यूनिट्स
- डिजिटल हेल्थ सपोर्ट
- महिला एवं बाल स्वास्थ्य योजनाएं

