Cancer Research and Invention के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़े वैज्ञानिक
Cancer Research and Invention, Latest Cancer Treatment : कैंसर रिसर्च और आविष्कार (Cancer Research and Inventions) के क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने एक कदम और आगे बढाया है। वैज्ञानिक एक ऐसे क्रांतिकारी आविष्कार (revolutionary inventions) के करीब हैं, जिसकी मदद से कैंसर सेल्स (Cancer Cells) को तेजी से मारना (fast hitting) संभव हो जाएगा।
खास बात यह है कि इसकी मदद से शरीर के हर कोने में मौजूद कैंसर सेल्स का खात्मा (Destruction of cancer cells) भी संभव हो जाएगा। स्विट्जरलैंड के जेनेवा (Geneva, Switzerland) में इस नए आविष्कार (New inventions) से संबंधित कार्य जारी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र कैंसर रोगियों को एक अल्ट्रा फास्ट रेडिएशन थेरेपी मशीन (ultra fast radiation machine) के रुप में बडी राहत मिलेगी। जिससे सेंकेंड से भी कम समय में शरीर के बेहद अंदरुनी हिस्सों तक पहुंचकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करना संभव हो जाएगा।
Cancer Research and Invention :
मामूली साइड इफेक्ट वाली रेडिएशनथेरेपी
रिपोर्ट के मुताबिक, नई मशीन पारंपरिक रेडिएशन थेरेपी (Conventional Radiation therapy) के मुकाबले बेहद तेज उपचार करेगी। एक सेकेंड से भी कम समय में यह कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को समाप्त करने में सक्षम होगी। इसके साइड इफेक्ट (Side effect) भी मामूली होंगे। स्विट्जरलैंड के जेनेवा के बाहरी इलाके में स्थित सर्न लेबोरेटरी (CERN Laboratory) में वैज्ञानिक रेडिएशन थेरेपी मशीनों की नई पीढ़ी (New Generation of Radiation therapy Machines) के विकास में जुटे हुए हैं।
असाध्य ब्रेन ट्यूमर और मेटास्टेसिस कैंसर में भी उपयोगी
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह मशीन (Cancer Research and Invention) की सहायता से असाध्य श्रेणी के ब्रेन ट्यूमर (Malignant grade brain tumors) और शरीर में फैल चुके मेटास्टेसिस कैंसर (Metastasis Cancer) का उपचार भी संभव हो जाएगा। कैंसर कोशिकाएं जब अपनी जगह से आगे बढती है, तब यह प्रभावित अंग या हिस्से के अंदर तक अपनी पैठ बना लेती है। कई बार इस स्थिति में परंपरागत रेडिएशन थेरेपी भी इन्हें मारने में विफल हो जाते हैं।

रेडिएशन थेरेपी की यह नई मशीन (new radiation therapy machine) ऐसे जटिल हिस्सों में भी पहुंचकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सक्षम होगी। वैज्ञानिकों ने इस नई तकनीक का नाम फ्लैश (Name of the technology: Flash) दिया है। फ्लैश रेडिएशन थेरेपी के क्षेत्र में महसूस की जाने वाली कमियों और चुनौतियों के समाधान में सक्षम होगा। यहां बता दें कि रेडिएशन थेरेपी कैंसर उपचार के सबसे समान्य चिकित्सा विधियों में से एक है।
चूहे पर प्रयोग से उत्साहित हैं वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों ने इस नई मशीन को परखने के लिए चूहों पर प्रयोग (Experiments on mice) किया और परिणाम देखकर उत्साहित भी हैं। जेनेवा यूनिवर्सिटी अस्पताल (Geneva University Hospital) में कार्यरत मैरी कैथरीन वोजेनिन (Mary Katherine Wozniak) के नेतृत्व में इससे संबधित एक रिसर्च पेपर (Research Paper) प्रकाशित हुआ है, जिसके बाद इसे रेडिएशन थेरेपी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव माना जाने लगा है।
चूहों पर किए गए प्रयोग के दौरान अल्ट्रा हाई डोज (Ultra High Dose) की दर से एक सेकेंड से भी कम समय में रेडिएशन (Radiation) छोडी गई। वैज्ञानिकों ने पाया कि चूहे में मौजूद कैंसर ट्यूमर (Cancer tumors) नष्ट हो गया और उसकी जगह हेल्दी टिशू (Healthy Tissue) ने ले ली। इस थेरेपी का असर (effect of therapy) तत्काल हुआ।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इस नए इनोवेटिव डिवाइस (New innovative devices) को और इसके उच्च दर वाले रेडिएशन (high rate radiation) को रेडिएशन थेरेपी के क्षेत्र का मील का पत्थर मान रहे हैं। इस प्रयोग (Cancer Research and Invention) को दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक जारी रखने का आह्वान किया है।