GDMO और नर्सिंग स्टाफ के लिए दिल्ली में केमोथेरेपी का व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू
Chemotherapy Training Program के तहत दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में शुक्रवार को एक नई पहल की शुरुआत हुई। अब जिला स्तरीय कैंसर देखभाल केंद्रों (PM-DCCC) से जुड़े डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ दिल्ली में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूरदराज इलाकों में कैंसर उपचार को आसान बनाना और जमीनी स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
Chemotherapy Training Program : पहले बैच में चार अस्पतालों से प्रतिभागी शामिल
केंद्र सरकार की पीएम-डिस्ट्रिक्ट डे केयर कैंसर सेंटर्स (PM-DCCC) योजना के अंतर्गत, डीएससीआई को प्रशिक्षण हेतु नोडल केंद्र नियुक्त किया गया है। 18 जुलाई को शुरू हुए पहले प्रशिक्षण सत्र में चार जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (GDMOs) और चार नर्सिंग अधिकारी शामिल हुए हैं। ये प्रतिभागी दिल्ली के विभिन्न चार जिला अस्पतालों, राव तुला राम, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी, दीन दयाल उपाध्याय और मालवीय नगर अस्पताल से आए हैं।
Also Read :
Chemotherapy Training Program : प्रशिक्षण में शामिल हैं केमोथेरेपी की सुरक्षा और रोगी प्रबंधन

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को केमोथेरेपी दवाओं के सुरक्षित प्रयोग, रोगियों की निगरानी, और उपचार प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कोर्स स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है।
डीएससीआई निदेशक बोले : ‘गांव तक पहुंचेगा कैंसर इलाज’
इस मौके पर DSCI के निदेशक डॉ. दिवाकर ने कहा,
“यह पहल देश के दूर-दराज़ इलाकों में कैंसर के इलाज को सुलभ और सुरक्षित बनाएगी। जब हमारे फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ को बेहतर तकनीकी ज्ञान मिलेगा, तो उनकी सेवाएं अधिक प्रभावी होंगी।”
क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने बताया,
“हम देशभर में ऐसा नेटवर्क बनाना चाहते हैं जहां प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ जिला स्तर पर केमोथेरेपी सेवाएं सुरक्षित तरीके से दे सकें।”
Chemotherapy Training Program : मीडिया संवाद और भविष्य की योजना
कार्यक्रम का आयोजन डीएससीआई के निदेशक कार्यालय के बोर्डरूम में किया गया। यहां मीडिया को प्रशिक्षण सत्रों को देखने, प्रशिक्षकों से बातचीत करने और प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएं जानने का अवसर मिला। DSCI का कहना है कि यह प्रशिक्षण आने वाले महीनों में कई बैचों में जारी रहेगा, जिससे कैंसर देखभाल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।
स्थानीय सेवाओं को राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक कदम
यह कार्यक्रम भारत सरकार के उस विजन को आगे बढ़ाता है जिसमें “कैंसर देखभाल सेवाओं को समुदाय के निकट लाना” प्रमुख लक्ष्य है। DSCI की इस पहल से जिला स्तर पर चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा।