Monday, February 10, 2025
HomeWorld NewsCiprofloxacin Side Effects : एंटीबायोटिक्स का ऐसा दुष्प्रभाव पहले कभी नहीं देखा...

Ciprofloxacin Side Effects : एंटीबायोटिक्स का ऐसा दुष्प्रभाव पहले कभी नहीं देखा होगा आपने 

तालिया के जीवन ने अप्रत्याशित और विनाशकारी मोड़ तब लिया, जब वह यूरिन इंफेक्शन (Urine infection, UTI) से पीडित हुई और इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने उन्हें एंटीबायोटिक दवा (antibiotic medicine) लेने की सलाह दी और यह उन्हें सामान्य लगा।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

 चिकित्सकीय परामर्श  के बाद UTI के लिए लिया था ciprofloxacin

Ciprofloxacin Side Effects Stories, Talia Smith Story, UK News : अक्सर एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव (Side effects of antibiotic) को लेकर चर्चाएं होती है। अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक का उपयोग (antibiotic use in large quantities) नहीं करने को लेकर जागरुकता फैलाई जाती है। यह सब करना कितना जरूरी है, यह बात एंटिबायोटिक के दुष्प्रभाव से पीडित एक महीला की कहानी (The story of a woman suffering from the side effects of antibiotics) से स्पष्ट होता है। इस घटना के सामने आने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या एंटीबायोटिक का प्रयोग इस कदर भी खतरनाक हो सकता है ?

एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव (Ciprofloxacin Side Effects) से बदल गई तालिया स्मिथ की जिंदगी

44 साल की उम्र में तालिया स्मिथ (Talia Smith) एक फिट, स्वस्थ और सक्रिय महिला थी। वह सप्ताह में सातों दिन कसरत करती थी और सक्रिय रहती थी लेकिन अब वह व्हीलचेयर पर है। अब उन्हें जिंदा रहने के लिए 24 घंटे किसी की देखभाल की जरूरत है। तालिया के जीवन ने अप्रत्याशित और विनाशकारी मोड़ तब लिया, जब वह यूरिन इंफेक्शन (Urine infection, UTI) से पीडित हुई और इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने उन्हें एंटीबायोटिक दवा (antibiotic medicine) लेने की सलाह दी और यह उन्हें सामान्य लगा।

तीन गोलियां लेते ही हुआ दुष्प्रभाव 

Ciprofloxacin Side Effects : एंटीबायोटिक्स का ऐसा दुष्प्रभाव पहले कभी नहीं देखा होगा आपने 
Ciprofloxacin Side Effects : एंटीबायोटिक्स का ऐसा दुष्प्रभाव पहले कभी नहीं देखा होगा आपने / Instagram @finding_vulneraries
तालिया के मुताबिक, “डॉक्टर ने मुझे सिप्रो (Cipro) दिया।” “मैंने पूछा कि क्या मुझे कुछ जानने की ज़रूरत है। उन्होंने मुझे बताया कि यह सुरक्षित और प्रभावी है। तीन गोलियों के बाद, मेरी ज़िंदगी पलट गई।”
तालिया को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह जो दवा ले रही थी, वे गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं। तालिया के मुताबिक, “मैं चल नहीं सकती थी, मेरे पूरे शरीर में दर्द था। मेरी आई साइट (Eye Site) भी प्रभावित हो गई। साथ ही निगलने में भी परेशानी (difficulty in swallowing) शुरू हो गई।”
घबराकर उन्होंने अस्पताल में मदद मांगी। “डॉक्टर ने उनसे पूछा, ‘क्या आप सिप्रो ले रही थीं?’ उन्होंने कहा हां।” तालिया के मुताबिक “मेरे साथ जो हुआ, वह मेरे शरीर में बम फटने जैसा था। यह सब उस दवा से हुआ जिसके बारे में मुझे बताया गया था कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है।”

पति की देखभाल करती थी, अब खुद को देखभाल की जरूरत

अप्रैल 2021 में दवा लेने के बाद तालिया की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। तालिया के मुताबिक, “मुझे कंपन (Vibrations), असहनीय तंत्रिका दर्द (unbearable nerve pain) और अकड़न (stiffness) का अनुभव होने लगा, जिससे मैं हिलने-डुलने में असमर्थ हो गई। पांच महीनों के भीतर मुझे देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती होना पडा।” इस दौरान तालिया का वजह काफी कम हो गया था।
तालिया के मुताबिक, “मैं अपनी बाहें नहीं उठा सकती थी, खुद से खाना भी नहीं खा सकती थी। तालिया की हालत ऐसी हो गई कि वह अब अपने दिव्यांग वयोवृद्ध पति टिम की देखभाल करने में भी असमर्थ हो गई।

लोगों को जागरुक करने के प्रयासों में जुटी है तालिया 

तालिया के मुताबिक, जो उनके साथ हुआ वह बेहद विनाशकारी था। वह अपने पति की देखभाल करने वाली एक मात्र पारिवारिक सदस्य थी लेकिन अब वह खुद दूसरों की मोहताज हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी पीडा भूलाकर यह ठान लिया कि उन्हें एंटीबायोटिक के दुष्प्रभावों (Side effects of antibiotics) के बारे में लोगों को सचेत करना है। इसके लिए जागरुकता फैलाना है। उन्होंने इसके लिए टिकटॉक का सहारा लिया। तालिया कहती हैं, “मैं चाहती हूं कि लोग एंटीबायोटिक के खतरों  (Dangers of Antibiotic) के बारे में जानें।

सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)

सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin), जिसे आमतौर पर सिप्रो (Cipro) के नाम से जाना जाता है, एंटीबायोटिक दवाओं के फ्लोरोक्विनोलोन (Fluoroquinolones) वर्ग का हिस्सा है। फ्लोरोक्विनोलोन, चाहे मुंह से लिया जाए या सांस के द्वारा उपयोग किया जाए, यह गंभीर दुष्प्रभाव (Serious side effects) पैदा कर सकता है।
इसक दुष्प्रभाव (Ciprofloxacin Side Effects) से शारीरिक विकलांगता (Physical Disability) भी हो सकती है। जो अस्थाई और लंबे समय तक रहने वाली विकलांगता हो सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि  इन दवाओं का उपयोग करने वाले हर 10,000 लोगों में से कम से कम 1 से 10 लोग इन दुष्प्रभावों से प्रभावित होते हैं। एफडीए (FDA) को 1980 के दशक से अब तक 60,000 से अधिक रोगियों से फ्लोरोक्विनोलोन से संबंधित लाखों गंभीर प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट (Adverse Events Reports) प्राप्त हो चुकी है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article