मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमLatest ResearchCSIR CEERI : जटिल सर्जरी को सुरक्षित बनाएगा पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक

CSIR CEERI : जटिल सर्जरी को सुरक्षित बनाएगा पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक

पोर्टेबल एंडोस्कोप (Portable Endoscope) को मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (Minimally Invasive Surgery) के लिए विशेषतौर पर डिजाइन किया गया है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

 CSIR CEERI पिलानी (Pilani) के वैज्ञानिकों ने विकसित की IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक

CSIR CEERI Pilani scientists develop IoT-enabled portable endoscope technology : जटिल सर्जरी (Complex surgery) को सुरक्षित और प्रभावी (Safe and effective) बनाने के लिए CSIR CEERI पिलानी (Pilani) के वैज्ञानिकों ने IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक (IoT-enabled portable endoscope technology) को विकसित किया है। इस तकनीक से खासतौर से भारत के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

CSIR CEERI : कमर दर्द की सर्जरी में विशेष लाभ

वैज्ञानिकों के मुताबिक, कमर दर्द से पीडित जिन मरीजों को सर्जरी की जरूरत होती है, वे इस तकनीक से सर्जरी कराने पर जल्दी रिकवर कर सकते हैं। पोर्टेबल एंडोस्कोप (Portable Endoscope) को मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (Minimally Invasive Surgery) के लिए विशेषतौर पर डिजाइन किया गया है।
CSIR CEERI : जटिल सर्जरी को सुरक्षित बनाएगा पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक
जटिल सर्जरी को सुरक्षित बनाएगा पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक
इस उपकरण की विशेषता (Characteristics of the device) यह है कि पारंपरिक एंडोस्कोप की तुलना में यह छोटा और हल्का है। इसमें IoT (Internet of Things) कनेक्टिविटी की सुविधा भी बहाल की गई है। इस तकनीक की मदद से डॉक्टर दूर बैठे मरीजों की भी सर्जरी भी कर सकते हैं और मरीज विशेषज्ञों से तत्काल सलाह भी ले सकते हैं।
उपकरण में हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग सिस्टम (High-resolution imaging system) भी लगाए गए हैं, जिससे सर्जरी के दौरान उच्च गुणवत्ता वाली और स्पष्ट तस्वीरें मिलती है। यह उपकरण किफायती भी है। जिससे क्लीनिकों और छोटे अस्पतालों में इसका इस्तेमाल सुलभ हो पाएगा।

सर्जरी में मानव त्रुटियों की संभावना हो जाएगी कम 

इस डिवाइस की मदद से की जाने वाली सर्जरी में मानव त्रुटियों की संभावना (Possibility of human errors in surgery) भी काफी कम हो जाएंगी। इसके साथ जुडे दूसरे उपकरणों की मदद से सर्जरी के दौरान रियल टाइम मॉनिटरिंग (Real Time Monitoring) करना भी संभव होगा। जिससे सर्जरी की सटीकता और प्रभाव (Accuracy and effect of surgery) बढ जाएगी।
CSIR CEERI पिलानी के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया (Dr. PC Pancharia) के मुताबिक, IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप  (IoT-enabled portable endoscope) की तकनीक येलो मेडी प्लस प्राइवेट लिमिटेड (Yellow Medi Plus Pvt Ltd) को ट्रांसफर की गई है।
डॉ पंचारिया के अनुसार, इस तकनीक के साथ, देशभर में रोगी देखभाल के स्तर में सुधार की उम्मीद है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सत्यम श्रीवास्तव (Dr. Satyam Shrivastava) के मुताबिक, इस तकनीक के विकास की यात्रा चुनौतीपूर्ण होने के साथ संतोषजनक भी साबित हुई है। वर्षों के अनुसंधान और सहयोग का ही परिणाम है कि ऐसा संभव हो पाया है। डॉ सत्यम को उम्मीद है कि इस तकनीक की मदद से भारत के साथ पूरी दुनिया के स्वास्थ्य देखभाल पर स्थाई प्रभाव पडेगा।

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest health news ankylosing spondylitis treatment in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article