Friday, June 20, 2025
HomeNewsDelhiराहुल की वीडियो पर Delhi AIIMS की सफाई

राहुल की वीडियो पर Delhi AIIMS की सफाई

राहुल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दिल्ली एम्स के बाहर का वीडियो (Video from outside AIIMS) शेयर किया था।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने गिनाई उपब्धियां

delhi aiims news in hindi, delhi aiims reaction, rahul gandhi video :  दिल्ली एम्स (New Delhi AIIMS) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वीडियो (video of rahul gandhi) पर सफाई पेश की है। राहुल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दिल्ली एम्स के बाहर का वीडियो (Video from outside AIIMS) शेयर किया था।
इस वीडियो में उन्होंने एम्स की स्थिति (Status of AIIMS) को नरक जैसा बताते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, एम्स के बाहर मरीज और उनके परिजन (patients and their families) नरक जैसी स्थिति को झेलने के लिए विवश हैं और इसके लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। इस मामले में एम्स ने अब अपनी सफाई पेश करते हुए अपनी उपलब्धियों को साझा किया है।

मरीजों को क्वालिटी ट्रीटमेंट देते हैं

दिल्ली एम्स की प्रवक्ता डॉ रीमा दादा (Dr Reema Dada, spokesperson of Delhi AIIMS) के मुताबिक, दिल्ली एम्स में मरीजों को बेस्ट क्वालिटी ट्रीटमेंट (Best quality treatment) दिया जा रहा है। यहां 18,000 – 20,000 मरीज उपचार के लिए आते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं होता कि इसमें दिखाए गए मरीज दिल्ली एम्स के ही हैं। एएनआई से बात करते हुए डॉ रीमा दादा ने कहा कि एम्स में प्रतिदिन 35-40 हजार मरीज उपचार के लिए आते हैंं। उन्हें सस्ती कीमत पर स्वास्थ्य सेवाएं (Healthcare services at an affordable cost) प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि एम्स में अब वेटिंग पीरियड (waiting period in aiims) में भी कमी आई है। यहां कई नए वार्ड भी शुरू किए गए हैं।

सेवाओं के विस्तार से मरीजों को फायदा

उन्होंने कहा कि एम्स की सेवाओं (AIIMS Services) में काफी विस्तार हुआ है और इसका सीधा लाभ मरीजों को मिल रहा है। मरीजों को अब एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं एकसाथ मुहैया कराई जा रही है। वहीं,  डायग्नोस्टिक सुविधाओं (diagnostic facilities) को विस्तार करते हुए इसे 24/7 और 365 दिन संचालित किया जा रहा है।
जिससे जांच में भी मरीजों की वेटिंग  (Waiting of patients for Lab tests) पहले के मुकाबले कम हुई है। डॉ रीमा दादा ने मरीजों और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के ठहरने की व्यवस्था (Accommodation arrangements for attendants) के बारे में कहा कि इन सुविधाओं में काफी विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स के पास कई विश्राम सदन (Vishram Sadan near AIIMS) उपलब्ध हैं, जहां मरीज रह सकते हैं।
राहुल की वीडियो पर Delhi AIIMS की सफाई
राहुल की वीडियो पर AIIMS की सफाई
राहुल गांधी ने पिछले दिनों एम्स के बाहर मौजूद कई मरीजों के परिजन से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। उन्होंने शनिवार को इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया खाते से पोस्ट किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में यह दावा किया था कि एम्स के बाहर नरक के जैसे हालात बने हुए हैं। उन्होनें केंद्र और दिल्ली सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था (national health care system) पूरी तरह से तबाह हो चुकी है, और एम्स दिल्ली में सस्ते और सटीक इलाज (Cheap and accurate treatment in AIIMS Delhi) की उम्मीद में मरीज भारी कीमत चुका रहे हैं। कुछ दिनों पहले एम्स, दिल्ली के बाहर पहुंच कर मरीजों और सुविधाओं का हाल जानने पहुंचा – नज़ारा दिल दहला देने वाला था।”

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest health news ankylosing spondylitis treatment in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article