Tuesday, March 18, 2025
HomeNewsDelhiDelhi AIIMS Wound Management : घाव प्रबंधन में ज्यादा माहिर होंगे AIIMS...

Delhi AIIMS Wound Management : घाव प्रबंधन में ज्यादा माहिर होंगे AIIMS नर्सिंग छात्र

दिल्ली एम्स के नर्सिंग छात्रों (Nursing students of AIIMS Delhi) को घाव प्रबंधन के गुर (Wound Management Tips) सिखाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

दिल्ली एम्स के नर्सों को दिया गया Wound Management प्रशिक्षण 

Delhi AIIMS Wound Management treatment, Wound Management Training : दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए घाव प्रबंधन की बारीकियों (Wound management specifics) की जानकारी होनी चाहिए।
दिल्ली एम्स के नर्सिंग छात्रों (Nursing students of AIIMS Delhi) को घाव प्रबंधन के गुर (Wound Management Tips) सिखाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
जिसके बाद एम्स के नर्सिंग छात्र गंभीर जख्मों का सटीक उपचार (Proper treatment of serious injuries) करने में सक्षम होंगे। खास बात यह है कि प्रबंधित तरीके से घावों का उपचार (wound management treatment) करने से भी मरीजों को भी जल्दी रिकवर करने में सहायता मिलेगी।

Delhi AIIMS Wound Management : सही प्रबंधन से संक्रमण पर नियंत्रण

दुर्घटना में जख्मी (injured in an accident) हुए मरीजों के जख्म में संक्रमण की संभावनाएं बनी रहती है लेकिन उचित तरीके से घाव प्रबंधन (Wound Management) करने से संक्रमण की संभावनाओं को काफी हदतक कम किया जा सकता है।
Delhi AIIMS Wound Management : घाव प्रबंधन में ज्यादा माहिर होंगी AIIMS नर्सिंग छात्र
Delhi AIIMS Wound Management : घाव प्रबंधन में ज्यादा माहिर होंगी AIIMS नर्सिंग छात्र
जख्मों के मामले में सही समय पर सटीक और उचित उपचार देने की जरूरत पडती है। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी के लिए प्रबंधन की प्रक्रियाओं की बारीकियों की जानकारी होनी चाहिए। दिल्ली एम्स में घाव प्रबंधन (Delhi AIIMS Wound Management) से संबंधित प्रशिक्षण नर्सिंग छात्रों के स्किल को और सटीक बनाने में मदद करेगा।

 घाव प्रबंधन में क्या सीखने को मिला

एम्स में आयोजित घाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम (Wound Management Training Program organized at Delhi AIIMS) के तहत नर्सिंग छात्रों को संक्रमण रोकने, घाव को साफ करने के तरीके और घाव की देखभाल के गुर (wound care tricks) सिखाए गए।
जख्मों को ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयों के प्रयोग (Use of antibiotics) से लेकर उपचार के सभी जरूरी पहलुओं को बताया गया।
दिल्ली एम्स ने बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग (Delhi AIIMS Burns and Plastic Surgery Department) ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग और इंटर-प्रोफेशनल वाउंड केयर एसोसिएशन (IWCA) के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय घाव प्रबंधन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (International Wound Management Certificate Course) के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया है।
इसे भी पढें :

घायलों को तत्काल मिलेगा सही उपचार 

एम्स के बर्न विभाग (AIIMS Burns Department) के प्रमुख प्रोफेसर मनीष सिंघल (Professor Manish Singhal) के मुताबिक, डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों में पैर के अल्सर (Foot ulcers) और गंभीर चोटों में तत्काल और उचित उपचार जरूरी है। समय रहते उपचार मिल जाने से मरीजों को जोखिमों से उबारा जा सकता है।
समय पर उपचार मिल जाने से मरीजों की रिकवरी भी जल्दी होती है। इस प्रशिक्षण के जरिए नर्सिंग छात्रों के कौशल को निखारा गया है, ताकि घायल मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार (Quality Treatment) मुहैया कराई जा सके।

देशभर में घाव प्रबंधन प्रशिक्षण की कवायद 

डॉ मनीष के मुताबिक, घाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम (Delhi AIIMS Wound Management Training Program) देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को देने की कोशिश जारी है।
अन्य एम्स (AIIMS) और मेडिकल संस्थानों (Medical institutions) के नर्सिंग छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोशिश यह भी की जा रही है कि ऐसा प्रशिक्षण ग्रामीण इलाकों के पैरामेडिकल कर्मचारियों (paramedical staff) को भी दी जाए।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article