डॉक्टरों से बातचीत और मरीज देखभाल और पुनर्वास कार्यक्रम का हाल जाना
नई दिल्ली। Delhi Chief Minister IHBAS Visit : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta, CM Delhi) ने 10 सितंबर 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज़ (IHBAS) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजधानी (New Delhi) में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को और मजबूत बनाने के लिए अपने सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा,
“दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में IHBAS जैसी संस्थाएं बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन मिलता रहे।”
Delhi Chief Minister IHBAS Visit : अस्पताल प्रशासन ने साझा की समस्या
अपने निरीक्षण (Chief Minister IHBAS Visit) के दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेने के साथ डॉक्टरों से भी बातचीत की। वहीं, संस्थान (IHBAS Delhi) में चल रहे मरीज देखभाल व पुनर्वास (patient care and rehabilitation) कार्यक्रमों की जानकारी लेती हुई भी नजर आईं।
इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य(Mental Health) को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जितनी शारीरिक स्वास्थ्य को दी जाती है। IHBAS के अधिकारियों ने उन्हें मौजूदा चुनौतियों के बारे में बताया, जिनमें बढ़ती हुई मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं (mental health services) की मांग और अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत प्रमुख रही।
Chief Minister IHBAS Visit : मुख्यमंत्री ने दिया समाधान का आश्ववासन
इन चिंताओं पर जवाब देते हुए
दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) ने आश्वासन दिया कि सरकार सार्वजनिक अस्पतालों (Public Hospitals) में लगातार निवेश करती रहेगी। इसमें आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता (Availability of modern equipment), विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती (Recruitment of Paramedical Staff) और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल होगा।
“हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के हर नागरिक तक सुलभ, किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचे। हम लगातार अस्पतालों को अपग्रेड कर रहे हैं और सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं ताकि कोई भी पीछे न रह जाए।”
– रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
यह दौरा ऐसे समय में किया गया है, जब दिल्ली की बढ़ती जनसंख्या के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर उसके फोकस को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।