शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमNewsDelhiDelhi HMPV News : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह, जानकारी ही...

Delhi HMPV News : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह, जानकारी ही बचाव 

सभी स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि यदि कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है तो मरीज को तुरंत आइसोलेट कर उपचार प्रदान करें।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

Delhi में (HMPV Healpline) हेल्पलाइन जारी

Delhi HMPV News, Delhi News in Hindi, HMPV Delhi Guideline, HMPV Delhi : दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Delhi Health Service) ने एचएमपीवी से बचाव (HMPV Prevention) के लिए सलाह (Advice) जारी की है।

HMPV को लेकर दिल्ली (Delhi HMPV News) के सभी सीडीएमओ (CDMO), चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent), चिकित्सा निदेशक (Medical Director) को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा  आईएचआईपी-पोर्टल (IHIP-Portal) पर सभी आईएलआई (ILI) और एसएआरआई (SARI) मामलों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

आईएचआईपी-पोर्टल पर एसएआरआई के सभी मामलों और इन्फ्लूएंजा के प्रयोगशाला (Influenza Laboratory) की पॉजिटिव मामलों की उचित लाइन लिस्टिंग (Line listing) करने, रोगी की सुरक्षा (Patient’s protection) के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।
Delhi HMPV News : पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह, जानकारी ही बचाव 
Delhi HMPV News : पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह, जानकारी ही बचाव
सभी स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि यदि कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है तो मरीज को तुरंत आइसोलेट कर उपचार प्रदान करें। महानिदेशालय ने कहा है कि HMPV से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं ताकि बीमारी के प्रसार को समय रहते नियंत्रित कर लिया जाए। इस मामले में उचित रिपोर्टिंग और उपचार सुनिश्चित करने के लिए एमएसएनएच के साथ अपने जिले के निजी अस्पतालों के साथ भी संपर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Delhi HMPV News : अस्पतालों के लिए HMPV Advisory 

  •  हल्के मामलों में लक्षणों के प्रबंधन के लिए उचित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  • ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  • सभी तरह की स्वच्छता-रोगी सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए।
  • गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SRI) के गंभीर मामलों के उपचार के लिए सुविधाओं की पहचान की जाए।
  • वेंटिलेटर सहायता और चिकित्सा-पैरामेडिकल कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढाने की कवायद शुरू करें।

Delhi HMPV News : हेल्पलाइन जारी

डीजीएचएस, मुख्यालय की हेल्पलाइन संख्या – 011-22307145 या 011-22300012

इनको हो सकता है HMPV का जोखिम

  •  सभी उम्र के लोगों को ऊपरी और निचले श्वसन रोग का जोखिम
  • छोटे बच्चों, वृद्धों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को ज्यादा जोखिम

HMPV के लक्षण (HMPV Symptoms)

  •  खांसी
  • बुखार
  • नाक बंद होना
  • सांस लेने में तकलीफ

गंभीर मामलों में लक्षण

  •  ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
  • निमोनिया (Pneumonia)

सतर्कता

  • खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से बचाव
  • नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क, जैसे कि हाथ छूना या हाथ मिलाने से बचाव
  • दूषित सतहों को छूना और फिर मुंह, नाक या आंखों को छूने से बचना

यह करें 

  • साबुन और पानी या अल्कोहल वाले सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं
  • बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें
  • बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क में आने से बचें
  • खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें
  • बार-बार छूए जाने वाले सतहों को कुछ अंतराल पर साफ करते रहें
  • बीमार होने पर घर पर ही रहें

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest health news ankylosing spondylitis treatment in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article