Delhi में (HMPV Healpline) हेल्पलाइन जारी
Delhi HMPV News, Delhi News in Hindi, HMPV Delhi Guideline, HMPV Delhi : दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Delhi Health Service) ने एचएमपीवी से बचाव (HMPV Prevention) के लिए सलाह (Advice) जारी की है।
HMPV को लेकर दिल्ली (Delhi HMPV News) के सभी सीडीएमओ (CDMO), चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent), चिकित्सा निदेशक (Medical Director) को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आईएचआईपी-पोर्टल (IHIP-Portal) पर सभी आईएलआई (ILI) और एसएआरआई (SARI) मामलों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
आईएचआईपी-पोर्टल पर एसएआरआई के सभी मामलों और इन्फ्लूएंजा के प्रयोगशाला (Influenza Laboratory) की पॉजिटिव मामलों की उचित लाइन लिस्टिंग (Line listing) करने, रोगी की सुरक्षा (Patient’s protection) के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि यदि कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है तो मरीज को तुरंत आइसोलेट कर उपचार प्रदान करें। महानिदेशालय ने कहा है कि HMPV से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं ताकि बीमारी के प्रसार को समय रहते नियंत्रित कर लिया जाए। इस मामले में उचित रिपोर्टिंग और उपचार सुनिश्चित करने के लिए एमएसएनएच के साथ अपने जिले के निजी अस्पतालों के साथ भी संपर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Delhi HMPV News : अस्पतालों के लिए HMPV Advisory
- हल्के मामलों में लक्षणों के प्रबंधन के लिए उचित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
- ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
- सभी तरह की स्वच्छता-रोगी सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए।
- गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SRI) के गंभीर मामलों के उपचार के लिए सुविधाओं की पहचान की जाए।
- वेंटिलेटर सहायता और चिकित्सा-पैरामेडिकल कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढाने की कवायद शुरू करें।
Delhi HMPV News : हेल्पलाइन जारी
डीजीएचएस, मुख्यालय की हेल्पलाइन संख्या – 011-22307145 या 011-22300012
इनको हो सकता है HMPV का जोखिम
- सभी उम्र के लोगों को ऊपरी और निचले श्वसन रोग का जोखिम
- छोटे बच्चों, वृद्धों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को ज्यादा जोखिम
Also Read : Liver Transplant Bowel Cancer : यूके में एडवांस आंत कैंसर रोगी में पहली बार हुआ लिवर प्रत्यारोपण
HMPV के लक्षण (HMPV Symptoms)
- खांसी
- बुखार
- नाक बंद होना
- सांस लेने में तकलीफ
गंभीर मामलों में लक्षण
- ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
- निमोनिया (Pneumonia)
सतर्कता
- खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से बचाव
- नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क, जैसे कि हाथ छूना या हाथ मिलाने से बचाव
- दूषित सतहों को छूना और फिर मुंह, नाक या आंखों को छूने से बचना
यह करें
- साबुन और पानी या अल्कोहल वाले सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं
- बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें
- बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क में आने से बचें
- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें
- बार-बार छूए जाने वाले सतहों को कुछ अंतराल पर साफ करते रहें
- बीमार होने पर घर पर ही रहें