Dengue Cases in Delhi : मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में लिए कई जरूरी फैसले, अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के आदेश
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Dengue Cases in Delhi : Genome sequencing में मिले डेंगू के खतरनाक स्ट्रेन- डेंगू के नमूनों की Genome sequencing के नतीजों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने कई जरूरी फैसले लिए। राजधानी दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्ड मामलों (Dengue Cases in Delhi) ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।
अस्पतालों में बिस्तर रिजर्व करने के आदेश
शुक्रवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में डेंगू वार्ड से संबंधित सभी तैयारियों को शीध्रता से पूरा करने के लिए कहा। वहीं उन्होंने डेंगू मरीजों के लिए बिस्तरों को भी आरक्षित करने के आदेश दिए हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और नगर निगम के कई उच्चाधिकारियों की भी मौजूदगी रही।
लार्वा पाए जाने पर बढाया जुर्माना
दिल्ली सरकार ने डेंगू नियंत्रण की दिशा में शख्त होने का फैसला करते हुए लार्वा पाए जाने वाले घरों और दफ्तरों के मालिकों के खिलाफ पहले से तय जुर्माने की राशि को बढाने का फैसला किया है। निजी घरों में लार्वा पाए जाने पर जुर्माने की राशि 1000 रूपए तक तय की गई है। वहीं, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दफ्तरों में लार्वा मिलने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना तय कर दिया गया है।
Also Read : Dengue Case in Delhi 2023: जुलाई में टूटा पिछले 6 वर्षो का रिकॉर्ड

Genome sequencing के नतीजों ने किया हैरान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए डेंगू के Genome sequencing के विषय में जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि डेंगू पोजिटिव नूमनों की Genome sequencing कराई गई तो 20 में से 19 नमूनों में टाइप-2 डेंगू (Type-2 Dengue) पाया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप-2 डेंगू के गंभीर प्रकृति का स्ट्रेन माना जाता है। डेंगू के तेजी से फैलने और स्थिति को गंभीर होने की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि वह बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट पहनने के निर्देश जारी करे।
साथ ही शिक्षा विभाग बच्चों को एक रिपोर्ट कार्ड जारी करे। जिसमेें बच्चे यह बताएं कि उनके घर के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था की कैसी स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के सभी केमिस्टों को भी निर्देश जारी किया है कि वह बुखार से किसी मरीज को खून पतला करने वाली दवा न बेचें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू के मामले में प्रतिवर्ष जो स्थिति सितम्बर-अक्तूबर में देखेने को मिला करती थी, वह स्थिति अभी जुलाई से ही पैदा हो गई है।
उन्होंने इस स्थिति के लिए मानसूनी बारिश को बडी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह की रिकॉर्ड तोड बारिश ने डेंगू को अनुकूल माहौल प्रदान किया है। जिसके कारण डेंगू के मामले एकदम से बढने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आश्वासन दिया है कि सरकार जागरूकता के साथ डेंगू नियंत्रण की दिशा में सभी जरूरी कार्रवाई करेगी।
Also Read : Conjunctivitis Treatment : दूसरों के मुकाबले आप रह सकते हैं सुरक्षित, बस करना होगा इतना
डेंगू नियंत्रण से संबंधित अन्य फैसले
- कोरोना हेल्प लाइन अब होगी डेंगू/कोरोना हेल्प लाइन
- डेंगू की रोकथाम के लिए 24 घंटे सातो सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष
- डेंगू की रोकथाम मेें 3 हजार आशा कार्यकर्ताओं को किया जाएगा शामिल
- मेट्रो स्टेशनों के अनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को जागरूक करने का फैसला
- बाजारों में दिल्ली पुलिस की लाउडस्पीकरों के जरिए डेंगू के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
Dengue Cases in Delhi : Genome sequencing में मिले डेंगू के खतरनाक स्ट्रेन
[table “9” not found /]
[table “5” not found /]