गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमEventDELHI AIIMS के डॉ. अभिनव कुमार ASICON में सम्मानित

DELHI AIIMS के डॉ. अभिनव कुमार ASICON में सम्मानित

ASICON सम्मेलन भारतीय सर्जनों के लिए लंबे समय से ज्ञान साझा करने, चुनौतियों पर चर्चा करने और अपने क्षेत्र में उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

एम्स नई दिल्ली (DELHI AIIMS) के सर्जन को प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ वीडियो प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला  

AIIMS Delhi News in Hindi : नई दिल्ली एम्स (All India Institue of Medical Science) में सर्जन डॉ अभिनव कुमार ( AIIMS Surgeon Dr Abhinav Kumar) प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। यह पुरस्कार उन्हें इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ सर्जन्स (ASICON) ने दिया। डॉ अभिनव को यह पुरस्कार उन्हें सर्वश्रेष्ठ वीडियो प्रेजेंटेशन (Best Video Presentation) के लिए दिया गया है। यह सम्मान डॉ. अभिनव की असाधारण विशेषज्ञता, नवाचार और सर्जरी (Innovation and surgery) के क्षेत्र में उनके योगदान के महत्व को दर्शाता है।

Delhi AIIMS : सर्जरी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता कायम करना लक्ष्य

आगरा (Agara UP) में आयोजित पुरस्कार समारोह (Annual Conference of the Association of Surgeons of India) में सर्जिकल समुदाय के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रगति (Cutting edge advancements in medical science) को प्रदर्शित किया गया। वहीं, आधुनिक स्वास्थ्य सेवा (Modern healthcare) के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की गई।
DELHI AIIMS के डॉ. अभिनव कुमार ASICON में सम्मानित
डॉ. अभिनव कुमार ASICON में सम्मानित
डॉ. अभिनव की उपलब्धि न केवल सर्जिकल उत्कृष्टता (Surgical Excellence) के प्रति उनके व्यक्तिगत समर्पण को रेखांकित करती है, बल्कि उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्ठता (Excellence in treatment) के मामले में एम्स (Delhi AIIMS) को अभूतपूर्व चिकित्सा नवाचार के केंद्र (Center of groundbreaking medical innovation) के रूप में भी उजागर करती है।
कार्यक्रम में डॉ. अभिनव ने अपनी पुरस्कार विजेता प्रस्तुति में सर्जरी के क्षेत्र में महारत और उच्च गुणवत्ता वाले, प्रभावशाली सर्जिकल समाधान देने की अपनी क्षमता की सूक्ष्म बारीकियों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। डॉ. अभिनव की यह उपलब्धि युवा सर्जनों और चिकित्सा पेशेवरों के लिए उच्च स्तरीय प्रेरणा साबित होगी, जो अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करने की आकांक्षा रखते हैं।

“मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे सहयोगियों और गुरुओं से प्राप्त कड़ी मेहनत, समर्पण और समर्थन का परिणाम है। इससे मुझे चिकित्सा क्षेत्र की सीमाओं के विस्तार, मरीजों के लिए परिणामों में सुधार करने और सर्जरी के क्षेत्र में प्रगति में योगदान देने के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। मैं मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा अंतिम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक तादाद में मरीजों को सर्जरी की नवीनतम तकनीकों और नवाचारों से लाभ प्राप्त हो सके। यह पुरस्कार मुझे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में व्यापक सुधार और उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करेगा।
– डॉ. अभिनव कुमार, सर्जन, नई दिल्ली एम्स

ASICON सम्मेलन भारतीय सर्जनों के लिए लंबे समय से ज्ञान साझा करने, चुनौतियों पर चर्चा करने और अपने क्षेत्र में उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह सम्मेलन भारतीय सर्जनों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। मौजूदा वर्ष के सम्मेलन में  डॉ. सुरेंद्र पाठक, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. उत्कर्ष गुप्ता, डॉ. रवि गोयल, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अभिषेक अरोड़ा, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. करण रावत, डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह, डॉ. जगत पाल सिंह, डॉ. मयंक जैन, डॉ. मनीष गोयल और डॉ. भुवनेश शर्मा सहित पुरस्कार विजेताओं की एक प्रभावशाली सूची शामिल थी।

इनोवेशन के माध्यम से रोगी देखभाल की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है उद्देश्य

नई दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के युवा सर्जन डॉ. अभिनव की उपलब्धि सिर्फ़ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन्नत तकनीकों को अपनाने और रोगी देखभाल को बेहतर बनाने में भारतीय सर्जनों द्वारा की जा रही बड़ी प्रगति का प्रतिबिंब भी है। उनकी अबतक की यात्रा से इनोवेशन और निरंतर सीखने की मनोदशा साफ स्पष्ट होती है। सर्जरी वह क्षेत्र है, जहां जीवन सर्जन की सटीकता और विशेषज्ञता पर काफी हदतक निर्भर करता है।

सम्मान संस्थान (Delhi AIIMS) के लिए भी बडी उपलब्धि

डॉ अभिनव के मुताबिक, यह सम्मान उनके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्साहित करने वाला तो है ही, साथ ही उन्हें मिलने वाला सम्मान उनके संस्थान नई दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) की प्रतिष्ठता में भी चार चांद लगाने जैसा है। डॉक्टर अभिनव ने कहा कि किसी भी प्रतिभा को पोषित करने में छात्र के संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एम्स (Delhi AIIMS) जैसे संस्थान का हिस्सा होना ही अपने आप में गर्वित होने के लिए पर्याप्त है।

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.
RELATED ARTICLES

Latest Article