दिल्ली में पूर्वांचल विचार मंच और ICPA की साझेदारी से मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार
Free Health Camp in Delhi : राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 235 मरीजों को प्राथमिक उपचार, जांच और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। यह शिविर पूर्वांचल विचार मंच और चंद्रकला इंडेन के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ, जिसमें ICPA हेल्थ सपोर्ट और नामचीन डॉक्टरों की सहभागिता ने आयोजन को उल्लेखनीय बना दिया।
शिविर की झलक: सेवा, संवेदनशीलता और स्वास्थ्य का संगम
Free Health Camp in Delhi की थीम को साकार करते हुए, यह शिविर केवल एक इलाज केंद्र न होकर जन-जागरूकता और स्वास्थ्य सेवा की मिसाल बना। पूर्वांचल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश रमन झा और चंद्रकला इंडेन की पहल पर आयोजित इस शिविर ने न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।
Also Read :
Campaign 3.0 : स्वास्थ्य विभाग ने 3260 लोक शिकायतों का किया निपटारा
Health News Eye Checkup : 10 लाख ट्रक ड्राइवर के आंखों की जांच
GTB Hospital News : रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाया
डॉ. चंद्रदीप चंद्रा ने दी मौखिक स्वास्थ्य पर सलाह

शिविर (Free Health Camp in Delhi) में डेंटल सर्जन डॉ. चंद्रदीप चंद्रा ने मरीजों की व्यक्तिगत जांच की और ओरल हेल्थ पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ का मंत्र मेरे जीवन का संकल्प है। यह शिविर उसी भावना का विस्तार है। उनके निर्देशन में मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं, जिनकी उपलब्धता ICPA के पूर्वी दिल्ली क्षेत्रीय प्रबंधक शरद कुमार के सहयोग से सुनिश्चित की गई।”
इस शिविर में शामिल नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनीश तिवारी ने आंखों की जांच की और बताया कि:
“समय पर नेत्र जांच से मोतियाबिंद, रेटिनोपैथी जैसी बीमारियों की रोकथाम संभव है। उन्होंने स्वस्थ नेत्रों के लिए उचित दिनचर्या, संतुलित आहार और आंखों की सफाई को जरूरी बताया।”
पूर्वांचल मंच के अध्यक्ष का वक्तव्य
पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राकेश रमन झा ने कहा:
“हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य नीति से प्रेरित हैं। हमारा संगठन NCR में स्वास्थ्य सेवाओं और जन-जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना मंच का प्रमुख लक्ष्य है।”
Free Health Camp in Delhi : आयोजन में इनका रहा सहयोग
इस शिविर को सफल बनाने में बीएसएफ इंस्पेक्टर बलबीर कुमार, मनीषा कुमारी, अरुण शर्मा, साजिद चौधरी, घनश्याम ठाकुर, रीना शर्मा, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, पत्रकार सिद्दीकी गुलफाम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।