Sunday, February 16, 2025
HomeSpecialHealth Budget 2025 : सरकार की घोषणाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में फूंकेगी जान

Health Budget 2025 : सरकार की घोषणाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में फूंकेगी जान

बीते वर्ष (Budget 2024-2025) केंद्र सरकार ने हेल्थ बजट में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए (For the health sector in the health budget) कुल 86 हजार 582 करोड़ रूपये का प्रावधान किया था।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

हेल्थ बजट (Health Budget 2025) में वित्तमंत्री ने की कई महत्पूर्ण घोषणा 

Health Budget 2025, Government announcements health Budget will burn life in the health sector : भारत सरकार (Government of India) ने बजट में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए (Budget for health sector) 98 हजार 311 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) सहित दूसरे कई स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर खर्च (Expenses on health related schemes) कर रही है।
बीते वर्ष (Budget 2024-2025) केंद्र सरकार ने हेल्थ बजट में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए (For the health sector in the health budget) कुल 86 हजार 582 करोड़ रूपये का प्रावधान किया था। दवा उद्योग (pharmaceutical industry) को प्रोत्सा​हित करने के उद्देश्य से सरकार ने करीब ढाई हजार करोड़ रूपये पीएलआई – प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (Production Linked Initiative) के मद में आवंटित किया है।
इस वर्ष के बजट (Health Budget 2025) में आयुष्मान योजना के लिए (For Ayushman Yojana) 9 हजार 406 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए (Ayushman Bharat for health infrastructure) 4 हजार 200 करोड़ आवंटित किया गया है।

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का ऐलान 

Announcement of Saksham Anganwadi and Nutrition 2.0

अपने बजट भाषण (Budget Speech) के बीच वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कई बड़े ऐलान (Many big announcements) किए। इसमें सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (Saksham Anganwadi and Nutrition 2.0) भी शामिल है।
यह भारत सरकार की ‘मिशन शक्ति योजना’ (Mission Shakti Yojana of Government of India) का हिस्सा है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को पूरक पोषण (Nutritional supplements) प्रदान किया जाता है। इससे आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा।

हेल्थ बजट 2025 की हाईलाइट्स

Highlights of Health Budget 2025

श्रेणीआवंटित राशि (₹ करोड़ में)
कुल स्वास्थ्य बजट98,311
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)37,226.92
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY)9,406
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PMABHIM)4,200
स्वायत्त स्वास्थ्य निकायों के लिए फंड20,046
फार्मा उद्योग के लिए PLI स्कीम2,445
राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम79.6
आयुष मंत्रालय का बजट3,712.49 (23.74% वृद्धि)

Health Budget for Cancer : कैंसर और Rare Disease मरीजों को बड़ी राहत

Health Budget for Cancer : कैंसर और Rare Disease मरीजों को बड़ी राहत

Budget for Central Hospitals: एम्स (AIIMS) सहित 5 बड़े अस्पतालों को 9821 करोड़

Budget for Central Hospitals: एम्स (AIIMS) सहित 5 बड़े अस्पतालों को 9821 करोड़

Health Budget 2025 : जन आरोग्य योजना में शामिल होंगे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर 

Contract workers will be included in Jan Arogya Yojana

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए बडी योजना की घोषणा (Big scheme announced for contract workers in budget speech) की है। उन्होंने कहा कि Gig workers यानी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कामगारों को जन आरोग्य योजना (PMJAY) के दायरे में लाया जाएगा।
इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार रको हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज (Free treatment) मिल सकता है। इस योजना से कई प्राइवेट अस्पताल भी जुडे हुए हैं। 2020 के सरकारी आंकडों के मुताबिक भारत में ऐसे कामगारों की संख्या 70 लाख से अधिक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 2030 तक बढकर 2 करोड़ से अधिक हो सकती है।

मेडिकल काॅलेजों में बढेंगी सीटें  

Health Budget Announcements: Seats will increase in medical colleges

Health Budget 2025 : सरकार की घोषणाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में फूंकेगी जान
सरकार की घोषणाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में फूंकेगी जान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढाने की घोषणा (Announcement of increasing seats in medical colleges in budget speech) की है।
उन्होंने कहा कि 2014 से 1.1 लाख मेडिकल अंडर ग्रेजुएट (Medical Undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) सीटें जोड़ी गई थीं। अगले साल तक 10,000 अतिरिक्त सीटें अस्पतालों और कॉलेजों में जोड़ी जाएंगी। इस फैसले से डॉक्टरों और मरीजों के अनुपात (Ratio of doctors and patients) में आंशिक सुधार होने की उम्मीद है।

मेड‍िकल टूर‍िज्‍म को बढावा

Health Budget Announcements : Promotion of medical tourism

वित्‍त मंत्री ने अपने भाषण (Budget 2025 speech) में भारत में मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए भी घोषाणाएं (Announcements to promote medical tourism in India) की। उन्होंने कहा कि भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा।
‘हील इन इंडिया’ (‘Heal in India’) पहल के तहत निजी साझेदारी के साथ चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा (promotion of medical tourism) दिया। जिससे भारत को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (Global Healthcare Center) के रूप में स्थापित किया जा सके। इससे भारत को चिकित्सा क्षेत्र में प्रमुख स्थान दिलाने की कोशिश को मजबूती मिलेगी।

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए टीकाकरण

Health Budget Announcements: Vaccination for cervical cancer

देश में बढते गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (cervical cancer) के मामले को देखते हुए भी इस बार बजट में महत्वपूर्ण फैसले (important decisions in budget) लिए गए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण (Union Budget 2025) में 9-14 साल की लड़कियों के लिए गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) टीकाकरण को बढावा देने के लिए बजट का प्रावधान किया है। इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के मामलों को नियंत्रित करना है।

कैसा प्रभाव डालेगा बजट 2025-26?

How will Budget 2025-26 impact?

स्वास्थ्य बजट (Health Budget 2025) में 9.8% बढ़ोतरी की गई है।
कैंसर उपचार को प्राथमिकता दी गई है।
मेडिकल सीटें बढ़ने से डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी।
दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटने से इलाज सस्ता होगा।
मेडिकल टूरिज्म को बढावा देने से भारत को आर्थिक फायदा मिलेगा।
यहां हुई निराशा
मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी में कटौती नहीं की गई, जिससे उद्योग में कुछ निराशा देखी गई।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article