हेल्थ बजट (Health Budget 2025) में वित्तमंत्री ने की कई महत्पूर्ण घोषणा
Health Budget 2025, Government announcements health Budget will burn life in the health sector : भारत सरकार (Government of India) ने बजट में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए (Budget for health sector) 98 हजार 311 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) सहित दूसरे कई स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर खर्च (Expenses on health related schemes) कर रही है।
बीते वर्ष (Budget 2024-2025) केंद्र सरकार ने हेल्थ बजट में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए (For the health sector in the health budget) कुल 86 हजार 582 करोड़ रूपये का प्रावधान किया था। दवा उद्योग (pharmaceutical industry) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने करीब ढाई हजार करोड़ रूपये पीएलआई – प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (Production Linked Initiative) के मद में आवंटित किया है।
इस वर्ष के बजट (Health Budget 2025) में आयुष्मान योजना के लिए (For Ayushman Yojana) 9 हजार 406 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए (Ayushman Bharat for health infrastructure) 4 हजार 200 करोड़ आवंटित किया गया है।
सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का ऐलान
Announcement of Saksham Anganwadi and Nutrition 2.0
अपने बजट भाषण (Budget Speech) के बीच वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कई बड़े ऐलान (Many big announcements) किए। इसमें सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (Saksham Anganwadi and Nutrition 2.0) भी शामिल है।
यह भारत सरकार की ‘मिशन शक्ति योजना’ (Mission Shakti Yojana of Government of India) का हिस्सा है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को पूरक पोषण (Nutritional supplements) प्रदान किया जाता है। इससे आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा।
हेल्थ बजट 2025 की हाईलाइट्स
Highlights of Health Budget 2025
श्रेणी | आवंटित राशि (₹ करोड़ में) |
कुल स्वास्थ्य बजट | 98,311 |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) | 37,226.92 |
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) | 9,406 |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PMABHIM) | 4,200 |
स्वायत्त स्वास्थ्य निकायों के लिए फंड | 20,046 |
फार्मा उद्योग के लिए PLI स्कीम | 2,445 |
राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम | 79.6 |
आयुष मंत्रालय का बजट | 3,712.49 (23.74% वृद्धि) |
Health Budget for Cancer : कैंसर और Rare Disease मरीजों को बड़ी राहत

Jan
Budget for Central Hospitals: एम्स (AIIMS) सहित 5 बड़े अस्पतालों को 9821 करोड़

Jan
Health Budget 2025 : जन आरोग्य योजना में शामिल होंगे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर
Contract workers will be included in Jan Arogya Yojana
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए बडी योजना की घोषणा (Big scheme announced for contract workers in budget speech) की है। उन्होंने कहा कि Gig workers यानी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कामगारों को जन आरोग्य योजना (PMJAY) के दायरे में लाया जाएगा।
इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार रको हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज (Free treatment) मिल सकता है। इस योजना से कई प्राइवेट अस्पताल भी जुडे हुए हैं। 2020 के सरकारी आंकडों के मुताबिक भारत में ऐसे कामगारों की संख्या 70 लाख से अधिक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 2030 तक बढकर 2 करोड़ से अधिक हो सकती है।
मेडिकल काॅलेजों में बढेंगी सीटें
Health Budget Announcements: Seats will increase in medical colleges

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढाने की घोषणा (Announcement of increasing seats in medical colleges in budget speech) की है।
उन्होंने कहा कि 2014 से 1.1 लाख मेडिकल अंडर ग्रेजुएट (Medical Undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) सीटें जोड़ी गई थीं। अगले साल तक 10,000 अतिरिक्त सीटें अस्पतालों और कॉलेजों में जोड़ी जाएंगी। इस फैसले से डॉक्टरों और मरीजों के अनुपात (Ratio of doctors and patients) में आंशिक सुधार होने की उम्मीद है।
मेडिकल टूरिज्म को बढावा
Health Budget Announcements : Promotion of medical tourism
वित्त मंत्री ने अपने भाषण (Budget 2025 speech) में भारत में मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए भी घोषाणाएं (Announcements to promote medical tourism in India) की। उन्होंने कहा कि भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा।
‘हील इन इंडिया’ (‘Heal in India’) पहल के तहत निजी साझेदारी के साथ चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा (promotion of medical tourism) दिया। जिससे भारत को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (Global Healthcare Center) के रूप में स्थापित किया जा सके। इससे भारत को चिकित्सा क्षेत्र में प्रमुख स्थान दिलाने की कोशिश को मजबूती मिलेगी।
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए टीकाकरण
Health Budget Announcements: Vaccination for cervical cancer
देश में बढते गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (cervical cancer) के मामले को देखते हुए भी इस बार बजट में महत्वपूर्ण फैसले (important decisions in budget) लिए गए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण (Union Budget 2025) में 9-14 साल की लड़कियों के लिए गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) टीकाकरण को बढावा देने के लिए बजट का प्रावधान किया है। इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के मामलों को नियंत्रित करना है।
कैसा प्रभाव डालेगा बजट 2025-26?
How will Budget 2025-26 impact?
स्वास्थ्य बजट (Health Budget 2025) में 9.8% बढ़ोतरी की गई है।
कैंसर उपचार को प्राथमिकता दी गई है।
मेडिकल सीटें बढ़ने से डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी।
दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटने से इलाज सस्ता होगा।
मेडिकल टूरिज्म को बढावा देने से भारत को आर्थिक फायदा मिलेगा।
यहां हुई निराशा
मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी में कटौती नहीं की गई, जिससे उद्योग में कुछ निराशा देखी गई।