स्मार्ट कियोस्क के जरिए Indian Railways कर रहा है स्वास्थ्य जांच
indian Railways News, Health News : भारतीय रेल (indian Railways) ने अपने उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र (Northwest Territories) में मौजूद रेलवे स्टेशनों पर लोगों के स्वास्थ्य जांच (health checkup at railway stations) के लिए नई पहल शुरू की है।
इन स्टेशनों (Indian Railways) पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसके लिए स्टेशनों पर कियोस्क (Kiosk) लगाए गए हैं। यात्रियों को जांच की रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाती है। एडवांस पर्सनल टेस्ट (Advanced Personal Test) रिपोर्ट को यात्रियों के वॉट्सऐप नम्बर पर शेयर किया जाता है।
चुकानी पडेगी मामूली फीस
एडवांस पर्सनल टेस्ट कराने के लिए यात्रियों को 50 रुपए की मामूली फीस चुकानी पडती है। उत्तर पश्चिमी रेलवे (Indian Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा को बहाल करने के लिए निजी फर्म और रेलवे के साथ करार किए गए हैं।

ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप (Automatic health checkup) के लिए स्मार्ट कियोस्क (Smart Kiosk) लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से यात्रियों को तत्काल उनके एडवांस पर्सनल टेस्ट के आंकड़े मिल रहे हैं।
Also Read : Insurance Claim : इस बीमारी के उपचार में सबसे अधिक हेल्थ इंश्योरेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग
शुरुआत में जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा बहाल की गई है। कियोस्क पर एडवांस इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सेंसर के साथ स्वास्थ्य के विभिन्न मापदंडों के आधार पर जांच की तत्काल रिपोर्ट प्राप्त करना संभव है। सीपीआरओ (CPRO) के मुताबिक, अगले चरण में इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा और इसके तहत ब्लड शुगर की जांच (Blood sugar test) भी जल्द ही शुरू करने की योजना है।
प्रशिक्षित तकनीशियनों की हुई नियुक्ति
कियोस्क की मदद से हेल्थ चेकअप (health checkup) करने पर वजन, मोटापा, ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य के बारह मापदंडों की आधुनिक तरीके से जांच की जाती है। रेलवे यात्रियों को इससे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।
रेलवे के मुताबिक, हेल्थ चेकअप कियोस्क लगाने का मकसद है कि जांच में पाई जाने वाली समस्याओं के प्रति यात्री जागरूक रहेंगे और समय रहते डॉक्टरी परामर्श लेकर उपचार प्राप्त कर सकेंगे। हेल्थ कियोस्क पर कंपनी ने प्रशिक्षित तकनीशियनों को नियुक्त किया है।
दो मिनट में वॉट्सऐप पर हेल्थ रिपोर्ट
रेलवे के मुताबिक, कियोस्क के माध्यम से स्वास्थ्य के तेरह मापदंडों की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट महज दो मिनट में यात्रियों के मोबाइल पर उन्हें भेज दिया जाता है। स्वास्थ्य जांच के लिए यात्रियों को स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर अस्थाई रूप से इंस्टॉल किए गए कियोस्क मशीन पर एक मिनट खडा होना पडता है।
उन्हें मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है और आसान निर्देशों का पालन करना होता है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट उनके द्वारा दर्ज किए मोबाइल नंबर या ई-मेल एड्रेस पर उपलब्ध करा दी जाती है। यात्रियों को हेल्थ रिपोर्ट भेजने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुझाव भी दिए जाते हैं।