नई मशीनों को इंस्टाल करने का रास्ता साफ
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराने में आने वाली परेशानियों से कुछ हदतक मरीजों को राहत मिल सकती है। यहां सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को लंबी वेटिंग का सामना करना पड रहा था।
एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) दिल्ली सरकार के बडे अस्पतालों में से एक है, जहां दिल्ली के अलावा बडी संख्या में दूसरे राज्यों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। कुछ दिनों से अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दी जाने वाली वेटिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे और यह पूरा मामला चर्चा में रहा है।
LNJP Hospital को मिली मशीनें इंस्टाल करने की मंजूरी

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक अस्पताल में छह अल्ट्रासाउंड और छह सीटी स्कैन मशीनों को लगाने की अनुमति मिल गई है। शीघ्र अस्पताल में यह मशीने इंस्टाल कर दी जाएंगी। इससे जांच में दी जाने वाली वेटिंग कम होगी।
Also Read : Delhi Doctors : मांगों को लेकर सडक पर उतरे दिल्ली के डॉक्टर
डॉ. सुरेश के मुताबिक इससे सबसे अधिक दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इस समय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए छह और सीटी स्कैन के लिए दो मशीने लगी हुई है। यहां बता दें कि दिल्ली के मरीजों को अगर जांच के लिए लंबी वेटिंग दी जाती है, उनके पास प्राइवेट लैब में जांच कराने की सुविधा है। जिसका भुगतान दिल्ली सरकार की ओर से किया जाता है।
शिकायत पर सरकार ने लिया एक्शन
एलएनजेपी अस्पताल में लंबी वेटिंग और इससे मरीजों को होने वाली परेशानी को लेकर कुछ समय से लगातार शिकायते मिल रही थी। दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच मशीनों की संख्या को बढाने का निर्णय लिया। सरकार ने नई मशीनों की खरीद के आदेश दिए, ताकि अस्पताल में आ रही वेटिंग की समस्या को कम की जा सके।