मेजर डिप्रेसिव डिस्ऑर्डर (MDD) से पीड़ित लोगों के लिए बड़ी राहत
MDD Nasal Spray for gets FDA approval for depression treatment : मेजर डिप्रेसिव डिस्ऑर्डर (MDD) से पीड़ित लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। डिप्रेशन के उपचार के लिए नेजल स्प्रे (Spravato Nasal Spray) को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट (FDA) से मंजूरी मिल गई है। जॉनसन एंड जॉनसन (johnson & johnson) के इस नेजल स्प्रे (MDD Nasal Spray) को वयस्कों के उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है।
स्टैंड अलोन थेरेपी के रूप में मिली मंजूरी
जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से यह कहा गया है कि स्प्रावाटो नेजल स्प्रे (MDD Nasal Spray) को स्टैंड अलोन थेरेपी (Stand Alone Therapy) के रूप में मंजूरी दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि एमडीडी (major depressive disorder) से पीड़त मरीजों को इसके लिए अलग से किसी तरह की मेडिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी ने यह दावा किया है कि एमडीडी के लिए यह पहली स्टैंड-अलोन थेरेपी (The first stand-alone therapy for MDD) है। कम से कम दो स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट (Standard Treatment) के बाद भी अगर डिप्रेशन की अवस्था (state of depression) में सुधार नहीं हो तो इसे मेजर डिप्रेसिव डिस्ऑर्डर (major depressive disorder) कहते हैं।

2019 में पहली बार मिली थी मंजूरी
यहां बता दें कि स्प्रावाटो नेजल स्प्रे (MDD Nasal Spray) को पहली बार 2019 में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई थी। अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट (FDA) ने डिप्रेशन और इसके कारण होने वाले सुसाइड के मामलों (suicide cases) को कम करने के उद्देश्य से इसके इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। उस समय इसे स्टैंड-अलोन थेरेपी के तौर पर अप्रूवल नहीं दिया गया था। मरीजों को नेजल स्प्रे के इस्तेमाल के साथ दूसरे चिकित्सा विकल्पों (Medical options)का भी सुझाव दिया गया था।
चार बार किया गया परीक्षण
जॉनसन एंड जॉनसन ने स्प्रावेटो नेजल स्प्रे (MDD Nasal Spray) के चार परीक्षण किए हैं। इसके बाद इसे इस्तेमाल के लिए अप्रूव कर दिया गया। कंपनी की ओर से यह कहा गया है कि यह नेजल स्प्रे अवसाद से पीडित मरीजों पर 24 घंटों में ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगा। ऐसा परीक्षण में स्पष्ट हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसके उपयोग से कम से कम चार सप्ताह या 28 दिनों में ही अवसाद से छुटकारा (relief from depression) पाना संभव होगा। कंपनी की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, स्प्रावाटो ने 2024 के पहले नौ महीनों में 780 मिलियन डॉलर की बिक्री की है।
US में तेजी से MDD की चपेट में आ रहे हैं लोग
जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका (USA) में तेजी से एडल्ट डिप्रेशन के मामले (Adult depression cases) बढ रहे हैं। इससे संबंधित आंकडों पर अगर गौर करें तो करीब 21 मिलियन (2.10 करोड़) वयस्क major depressive disorder से पीडित हैं।