10.1 C
New Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
- विज्ञापन -
होमDelhiदिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक हो रहे हैं डिजिटलाइज

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक हो रहे हैं डिजिटलाइज

- विज्ञापन -

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को डिजिटलाइज किया जा रहा है। लोगों को बेहरत प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से जल्दी ही 100 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।


नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। उन्होंने 100 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना की समीक्षा की है। उन्होंने लोकनिर्माण​ विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की।

इसे भी पढें : एम्स का मेडिकल ड्रोन कॉरिडोर जल्दी ही बनकर तैयार होगा

सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली के हेल्थ मॉडल की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। लोग यहां की पब्लिक हेल्थ मॉडल की जानकारी जुटाने दुनियाभर से आ रहे हैं। सरकार का ल्क्ष्य दिल्ली में रहने वाले हर आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करना है। इसके लिए मोहल्ला क्लीनिकों का विस्तार किया जाना जरूरी है। इसकी तादाद में बढोत्तरी एक एतिहासिक कदम साबित होगा।

- विज्ञापन -

मोहल्ला क्लीनिक होंगे डिजिटल :
सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटलाइज करने की प्रक्रिया चल रही है। कई मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटल हो भी चुके हैं। इसका लाभ यह है कि डॉक्टर सिर्फ एक क्लिक से मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री जानने में सक्षम होंगे। इससे मरीजों के उपचार में काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढें : वैज्ञानिकों ने ढूंढा इंफ्लामेशन के लिए जिम्मेदार जीन, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के उपचार को ढूंढने में मिलेगी मदद

मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) के डिजिटलाइज होने से कई तरह की सुविधा मिलेगी। अगर कोई बीमारी राजधानी दिल्ली पर हावी होती है, तो डेटा विश्लेषण कर के उसे नियंत्रित करना आसान हो जाएगा और समय रहते जरूरी कदम उठाया जा सकेगा।

यहां बता दें कि दिल्ली में इस समय 519 मोहल्ला क्लीनिक सक्रिय हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों में रोजाना 60 हजार से अधिक मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.
- विज्ञापन -

लेटेस्ट हेल्थ न्यूज