leptospirosis: जानवरों के पेशाब से फैलती है ये बीमारी

पानी भरे प्रदूषित क्षेत्रों में रहता है खतरा 

16 July 2023

Feature Desk, CAAS India

कैसे फैलती है लेप्टोस्पायरोसिस

बैक्टीरिया के फैलती है

संक्रमित जानवरों के पेशाब या प्रजनन तरल पदार्थ से

दूषित पानी, मिट्टी या त्वचा की दरारों के जरिए

भारी बारिश और बाढ के बाद संक्रमण का जोखिम

इंसान से इंसान में नहीं फैलती

सिर्फ जानवरों से मनुष्य में फैलती है

लक्षण

एक्यूट लेप्टोस्पायरोसिस

तेज़ बुखार

लाल आंखें

सिर दर्द

ठंड लगना

मांसपेशियों में दर्द

पेट में दर्द

दस्त

पीलिया

गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस

खून वाली खांसी

छाती में दर्द

साँस लेने में तकलीफ़

jत्वचा या आंखों का गंभीर पीलापन

काला, टैरी पूप

पेशाब में रक्त

पेशाब की मात्रा में कमी

त्वचा पर चपटे, लाल धब्बे

बचाव

बरसात के मौसम में पानी में तैरने से बचें

निवारक दवा लें

लेप्टोस्पायरोसिस वाले जानवरों से दूरी बनाकर रखें

बाढग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षात्मक जूते पहनें

झीलों, नदियों और नहरों का पानी पहले उबाले बिना न पियें

मृत जानवरों को छूना है तो दस्ताने पहनें

जलरोधक ड्रेसिंग के साथ खुले कट या घावों को ढंकें

हमारी मेहनत को समय देने के लिए शुक्रिया

पुन: पधारें!