Monday, February 10, 2025
HomeHealth TipsWinter Infections: कमरे में बंद रहने की आदत है तो ठंड और...

Winter Infections: कमरे में बंद रहने की आदत है तो ठंड और प्रदूषण बिगाड सकती है सेहत 

ठंड और शुष्क हवा, प्रदूषण, कमजोर इम्यूनिटी और बंद स्थानों में अधिक समय बिताने से संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ जाता है।  

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

  Winter Infections से बचा सकती है यह जानकारी

winter infections, cold and flu prevention, ways to boost immunity in winter:  सर्दी का मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील होता है। इस मौसम में कई तरह की बीमारियां और संक्रमण  का जोखिम बना रहता है। जरा सी असावधानी हुई और संक्रमण हावी हो जाता है। ठंड और शुष्क हवा, प्रदूषण, कमजोर इम्यूनिटी और बंद स्थानों में अधिक समय बिताने से संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ जाता है।

ठंड में बंद कमरे में संक्रमण का खतरा क्यों बढ़ता है? 

Why does the risk of infection increase in a closed room during winter?

Winter Infections: कमरे में बंद रहने की आदत है तो ठंड और प्रदूषण बिगाड सकती है सेहत 
Winter Infections: कमरे में बंद रहने की आदत है तो ठंड और प्रदूषण बिगाड सकती है सेहत

1. हवा का सीमित प्रवाह (Limited Ventilation)

   ठंड के मौसम में खिड़कियां और दरवाजे बंद रहते हैं, जिससे ताजी हवा का प्रवाह रुक जाता है। ऐसे में कमरे की हवा में बैक्टीरिया और वायरस की सांद्रता बढ़ जाती है।

2. संक्रमण फैलाने वाले कणों का जमाव (Accumulation of Infectious Particles)

   जब कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो ड्रॉपलेट्स हवा में तैरते रहते हैं। बंद कमरे में ये कण लंबे समय तक हवा में बने रहते हैं और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।

3. आर्द्रता का असंतुलन (Imbalance in Humidity)

   बंद कमरों में हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करने से हवा शुष्क हो जाती है। यह शुष्क हवा श्वसन तंत्र की म्यूकस झिल्ली को कमजोर कर सकती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

4. एक ही स्थान पर ज्यादा लोगों का जमावडा (Crowded Spaces)

   ठंड में एक बंद कमरे या स्थान पर अधिक संख्या में लोगों का जमावडा संक्रमण (winter infections) का जोखिम काफी बढा सकता है। ऐसे में व्यक्ति-से-व्यक्ति संपर्क बढ़ जाता है, जिससे airborne infections और surface contamination का जोखिम बढ़ता है।

5. एरोसोल ट्रांसमिशन (Aerosol Transmission)

   छोटी-छोटी एरोसोल बूंदें, जो खांसी, छींक या बोलने से निकलती हैं, बंद कमरों में अधिक देर तक हवा में तैर सकती हैं। यह विशेष रूप से COVID-19, influenza, और अन्य सांस की बीमारियों के प्रसार को बढ़ा सकता है।

winter infections से बचने के उपाय  

1. वेंटिलेशन सुधारें (Improve Ventilation)

  •  दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाजे खोलें।
  • एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।

2. भीड़भाड़ से बचें

  •     बंद स्थानों में ज्यादा लोगों के साथ समय बिताने से बचें।

3. स्वच्छता का ध्यान रखें

  •    सतहों को नियमित रूप से साफ करें।
  • मास्क पहनें और अन्य एहतियात बरतें।

4. ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें

  •    कमरे में नमी का संतुलन बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।

 

Also Read : Giggling से ऐसे जानिए लोगों की पर्सनालिटी

 

 प्राकृतिक उपाय  (Natural Remedies)

1. हल्दी दूध

   सूजन को कम करने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए।

2. अदरक की चाय

   गले की खराश और संक्रमण से राहत देती है।

3. शहद और नींबू पानी

   सर्दी-खांसी से बचाव के लिए।

4. भाप लेना

   नाक की रुकावट को दूर करता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article