World Environment Day Delhi 2025 : DMA ने चलाया “Beat Plastic Pollution” अभियान, लगाए पेड़, किया मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में हुआ पौधारोपण
World Environment Day Delhi 2025: गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

- महंत नवल किशोर दास
- राजा इक़बाल सिंह (मेयर, दिल्ली)
- अजय महावर (विधायक, घोंडा)
- डॉ. अनिल गोयल (विधायक, कृष्णा नगर)
- डॉ. विनय अग्रवाल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, IMA)
- अन्य अनेक सम्मानित चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता
Also Read :
AI in Healthcare India: AIIMS और IIT दिल्ली की साझेदारी से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति
Heatwave Diseases: गर्मी में बीमारियाँ क्यों बढ़ती हैं और कैसे बचें?
Covid-19 Home Treatment : कोविड संक्रमण में घर पर रखें ये जरूरी दवाएं
World Environment Day Delhi 2025: 300 से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य जांच
- रोकथाम स्वास्थ्य परीक्षण (Preventive Health Examination)
- तंबाकू निषेध परामर्श (Tobacco Cessation Counselling)
- मौखिक जांच (Clinical Oral Examination)
- ईएनटी परीक्षण (Clinical ENT Examination)
- पैप स्मीयर टेस्ट (PAP Smear Examination)
- पोषण परामर्श (Nutritional Counselling)
- रक्तचाप जांच (Blood Pressure Check-up)
- रक्त शर्करा परीक्षण (Blood Sugar Examination)
World Environment Day Delhi 2025: DMA के प्रमुखों का संदेश

“हम सरकार के अभियानों, विशेष रूप से यमुना नदी की सफाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”– डॉ. गिरीश त्यागी, अध्यक्ष, DMA“आज से ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ विशेष अभियान शुरू हो रहा है, जिसके तहत दिल्ली भर की DMA शाखाएं लोगों को प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराएंगी।”– डॉ. अश्विनी डालमिया, चेयरमैन“राजीव गांधी कैंसर संस्थान की समर्पित टीम ने शानदार सेवा दी और 300+ लोगों की मुफ्त जांच की।”-डॉ. सतीश लांबा, राज्य सचिव (DMA)