शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमDelhiAIIMS Free Medical Tests : एम्स में मरीजों के लिए तीन नई...

AIIMS Free Medical Tests : एम्स में मरीजों के लिए तीन नई जांच निशुल्क

पहले इन जांच को बाजार में महंगे शुल्क चुकाकर करवाना पडता था लेकिन अब एम्स के सेंट्रल आरआई और प्रजनन जीव विज्ञान विभाग ने सभी श्रेणी के मरीजों के लिए इसे निशुल्क कर दिया है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
b2df6bbb7b1b8ed47e655d912d7deec2
Edited By: Ankur Shukla

एम्स ने मरीजों के लिए शुरू की तीन जरूरी मुफ्त जांच की सुविधा

नई दिल्ली। AIIMS Free Medical Tests : दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS Hospital) ने एक नई पहल की है। जिसमें तीन प्रमुख स्वास्थ्य जांच, टोटल बाइल एसिड टेस्ट (Total Bile Acid Test), एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट (Erythropoietin Test) और थायरोग्लोबुलिन टेस्ट (Thyroglobulin Test) अब मरीजों के लिए पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध होंगी।
पहले इन जांच को बाजार में महंगे शुल्क चुकाकर करवाना पडता था लेकिन अब एम्स के सेंट्रल आरआई (Central RI AIIMS) और प्रजनन जीव विज्ञान विभाग (Department of Reproductive Biology AIIMS) ने सभी श्रेणी के मरीजों के लिए इसे निशुल्क कर दिया है।
एम्स के इस कदम (AIIMS Free Medical Tests) से हजारों मरीजों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है। यह टेस्ट अब EHS लाभार्थी, JSSK, BPL, AB-PMJAY और अन्य नियमित मरीजों के लिए भी उपलब्ध होगी।

AIIMS Free Medical Tests : टेस्ट की मिलेगी डिजिटल रिपोर्ट

एम्स इन तीनों जांचों की रिपोर्ट डिजिटल रूप से उपलब्ध करा रहा है। ई-हॉस्पिटल (e-hospital) और ओआरएस पोर्टल (ORS Portal AIIMS) पर मरीज आसानी से अपनी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। टेस्ट के लिए सैंपल न्यू आरएके ओपीडी की सीसीएफ में लिए जाएंगे।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. निरुपम मदान (Medical Superintendent AIIMS Prof. Nirupam Madan) द्वारा जारी ज्ञापन के अनुसार, सभी प्रिस्क्रिप्शन पर डॉग्नोस्टिक आदेश देने वाले डॉक्टर की हस्ताक्षर और स्टैंप अनिवार्य होगी, जिससे प्रक्रिया पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा।

लिवर-किडनी और एनीमिया के मरीजों को राहत

एम्स की इस पहल (AIIMS Free Medical Tests) से हजारों मरीजों को अब लिवर, किडनी, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों की जांच के लिए महंगे खर्च का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। टोटल बाइल एसिड टेस्ट का इस्तेमाल हेपेटाइटिस (Hepatitis), सिरोसिस (Cirrhosis), कोलेस्टेसिस (cholestasis) जैसी समस्याओं के पहचान में होता है।

बाजार में इसकी कीमत 1300 से 2500 रुपये है लेकिन एम्स में ये जांच अब निःशुल्क मिलेगी। इसके अलावा, एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट मुख्यतः शारीरिक कमजोरी, एनीमिया और किडनी की कार्यक्षमता को परखने के लिए किया जाता है। प्राइवेट लैब में इस जांच की लागत 599 से 2200 रुपये तक आती है।

थायरोग्लोबुलिन टेस्ट, विशेषकर थायरॉयड कैंसर के निदान और इलाज के बाद पुनरावृत्ति की निगरानी के लिए आवश्यक है, जिसकी जांच बाहर 700 से दो हजार रुपये में होती है।

बाजार में टेस्ट की कीमत (अब एम्स में फ्री)
टेस्ट का नामबाजार मूल्य (रुपये)एम्स में शुल्क
टोटल बाइल एसिड टेस्ट1300–2500मुफ्त
एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट599–2200मुफ्त
थायरोग्लोबुलिन टेस्ट700–2000मुफ्त

कठिनाई मुक्त सुविधा का दावा

एम्स का दावा है कि इस कदम (AIIMS Free Medical Tests) से मरीजों को जांच और उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने में किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पडेगा।

जांच के लिए केवल सैंपल देना होगा और मेडिकल स्टाफ आगे की पूरी प्रक्रिया संभालेंगे। मरीजों के लिए डिजिटल रिपोर्ट उपलब्ध करवाकर एम्स ने स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक व्यापक और पारदर्शी बनाने का दावा किया है। इस पहल से उन रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत आते हैं।

जिज्ञासा

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Pooja Mishra
Pooja Mishrahttps://www.caasindia.in
"Pooja Mishra is a passionate journalist with 3 years of experience in the field of reporting and storytelling. She loves expressing through words, singing soulful tunes, and exploring adventurous destinations. Her curiosity and creativity fuel her journey in journalism."
RELATED ARTICLES

Latest Article