दिल्ली एम्स ने विश्राम सदन के लिए शुरू की ऑनलाइन डैशबोर्ड (Online Dashboard)
Delhi Aiims Vishram Sadan News In Hindi : दिल्ली एम्स में बाहर से आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल (Hospital) में रूकना अब पहले के मुकाबले थोडा आसान हो जाएगा। एम्स प्रशासन ने एक ऑनलाइन डैशबोर्ड (AIIMS online dashboard) शुरू किया है। जिसकी मदद से लोग विश्राम सदनों या धर्मशालाओं में खाली और व्यस्त बिस्तरों (Vacant and occupied beds in Aiims Dharamshala) की जानकारी घर बैठे या तत्काल प्राप्त कर सकेंगे।
डॉक्टरों के जरिए मिलेंगी Delhi AIIMS Vishram Sadan में बिस्तर
एम्स दिल्ली की धर्मशाला में खाली बेड की स्थिति (delhi aiims status of vacant beds in dharamshala) जानने के बाद लोग इसके आवंटन के लिए अपने डॉक्टर से सिफारिश करने का अनुरोध कर सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से एम्स में रोजाना सैंकडों की संख्या में बाहर से आने वाले मरीजों को विशेष सुविधा होगी।
आर्थिक रूप से लाचार मरीजों के लिए बढेगी पारदर्शिता

देश के अन्य राज्यों से एम्स में उपचार कराने आने वाले लोगों में अधिकतर तादाद आर्थिक रूप से लाचार मरीजों की होती है। इन मरीजों के लिए दिल्ली में रूकना बडी चुनौती होती है क्योंकि उनके लिए होटल के कमरों के किराए का भुगतान करना संभव नहीं होता है।
एम्स की धर्मशाला में कमरा मिलेगा या नहीं या वहां कमरा खाली भी है या नहीं, यह जानना भी मरीजों के लिए बडी परेशानी का सबब बन रहा था। एम्स विश्राम सदन ऑनलाइन डैशबोर्ड सेवा (AIIMS Vishram Sadan online Dashboard) शुरू होने से मरीज खाली बिस्तरों की जानकारी अब आसानी से ले सकेंगे और उसके आधार पर अपने डॉक्टर के जरिए उन्हें बिस्तर पाने में भी आसानी होगी। इससे मजबूरन खुले में रूकने वाले मरीजों को विशेष लाभ हो सकता है।
दिल्ली एम्स के पास हैं तीन धर्मशाला
एम्स में मरीजों को ठहरने की व्यवस्था (Arrangements for accommodation for patients in AIIMS) के तहत तीन धर्मशाला उपलब्ध है। जिनमें साईं सदन धर्मशाला (Sai Sadan Dharamshala-100 बेड), राजगढ़िया धर्मशाला (Rajgarhiya Dharamshala – 149 बेड) व ट्रामा सेंटर के नजदीक मौजूद पावर ग्रिड विश्राम सदन (Power Grid Vishram Sadan near Trauma Center) शामिल हैं। इन तीनों में से सबसे अधिक बिस्तर पावर ग्रिड विश्राम सदन में मौजूद है। एम्स प्रशासन ने 10 जनवरी को जारी किए गए अपने आदेश में 29 फरवरी से ऑनलाइन डैशबोर्ड जारी करने को कहा था।
जिसके तहत एम्स की सभी धर्मशालाओं में कमरों की स्थिति के बारे में रियल टाइम अपडेट (Real time updates on the status of rooms in AIIMS Dharamshalas) देने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद यह जानकारी सामने आई थी कि बिस्तर खाली होने के बाद भी मरीज वहां नहीं जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए एम्स ने ऑनलाइन डैशबोर्ड की सुविधा शुरू की है, ताकि मरीजों को बिस्तरों की रियल टाइम स्टेट्स का आसानी से पता चल सके।