12.1 C
New Delhi
रविवार, दिसम्बर 21, 2025
- विज्ञापन -
होमNational Health SchemesAyushman Bharat Yojana : 196 बीमारियां हुई लिस्ट से बाहर, अब नहीं...

Ayushman Bharat Yojana : 196 बीमारियां हुई लिस्ट से बाहर, अब नहीं करवा सकेंगे उपचार 

- विज्ञापन -

सरकार ने की नई लिस्ट जारी

Ayushman Bharat Yojana : भारत सरकार नागरिकों के लिए कई स्वास्थ्य योजनाएं चला रही है। इनमें से प्राधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY)  भी एक है। इस स्कीम के तहत पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है। वर्तमान समय में स्वास्थ्य बीमा की उपयोगिता को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है। इसका एक उद्देश्य नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना भी है।
केंद्र सरकार ने इस योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरूआत वर्ष 2018 में की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) दिया जाता है। इस कार्ड के जरिये योजना का लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का उपचार करवा सकता है। इस योजना का लाभ योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में लिया जा सकता है।
यहां बता दें कि इस योजना के तहत जिन बीमारियों का उपचार शामिल नहीं है, सरकार ने उन बीमारियों की सूची जारी की है। आईए आपको बताते हैं कि वह कौन सी प्रमुख बीमारियां हैं, जिनका उपचार आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं किया जाता है।

इन बीमारियों को Ayushman Bharat Yojana नहीं किया गया है शामिल 

Ayushman Bharat Yojana : 196 बीमारियां हुई लिस्ट से बाहर, अब नहीं करवा सकेंगे उपचार
Ayushman Bharat Yojna : 196 बीमारियां हुई लिस्ट से बाहर, अब नहीं करवा सकेंगे उपचार

आयुष्मान भारत योजना  के तहत 1760 बीमारियों का उपचार किया जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार ने अब इन बीमारियों में से 196 को सूची से निकाल दिया है। यानि, अब सूची में से निकाली गई 196 बीमारियों का उपचार आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं मिलेगा।
इन 196 बीमारियों का उपचार अब प्राइवेट अस्पताल में नहीं कराया जा सकेगा। सरकार ने मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसे 196 बीमारी को सूची से हटा दिया है। सरकार के इस फैसले से आम लोगों पर इसका प्रभाव पडेगा।
योजना के तहत इन 196 बीमारियों का उपचार लोग सरकारी अस्पताल के बजाए प्राइवेट अस्पतालोंं में करवा रहे थे। सुविधा बेहतर होने के कारण इन बीमारियों के उपचार के लिए योजना के लाभार्थी प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे थे। जबकि, इनका उपचार सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध है।
सरकार ने इन बीमारियों का उपचार प्राइवेट अस्पतालों में भले ही हटा दिया हो लेकिन सरकारी अस्पतालों में इन बीमारियों का उपचार कराया जा सकेगा। यानि, आयुष्मान कार्ड धारक इन बीमारियों का उपचार सरकारी अस्पतालों में अब भी करवा सकेंगे।
- विज्ञापन -
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.
- विज्ञापन -

लेटेस्ट हेल्थ न्यूज