Causes of Water Pollution : पीने योग्य पानी में पीएफएएस (PFAS) हानिकारक रसायन मिलने से वैज्ञानिक चिंतित
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Causes of Water Pollution : कहीं आपके घर का पानी भी तो प्रदूषित नहीं- पीने योग्य पानी में एक खतरनाक रसायन की पुष्टि ने वैज्ञानिकों के सिर पर बल ला दिया है। पहली बार वैज्ञानिकों ने जो अनुमान लगाया है, उससे दुनियाभर में एक नई तरह की चिंता पैदा हो गई है।
विश्व के विकसित देशों में यह समस्या तो शुरू भी हो चुकी है। वहीं भारत जैसे देशों पर भी पेयजल में हानिकारक रसायन की संभावना हो सकती है। इससे संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका लगभग 45% घरों में नल से आपूर्ति होने वाले पानी में हानिकारक रसायन पीएफएएस (PFAS) की मौजूदगी हो सकती है। पीएफएएस को ‘फॉरेवर कैमिकल’ के तौर पर जाना जाता है।
एक प्रकार का सिंथेटिक रसायन है पीएफएएस (PFAS)
पीएफएएस (परफ्लुओरोएल्काइल और पॉलीफ्लुओरोएल्काइल पदार्थों) एक तरह का सिंथेटिक रसायन होता है। इसके अनेक तरह के उत्पाद पर्यावरण में जल प्रदूषण की वजह बन सकते हैं। यह हानिकारक रसायन भोजन, पानी, मिट्टी और वायु के जरिए फैलकर प्रभावित कर सकते हैं। अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुताबिक, लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से शरीर में रसायनिक निर्माण होने का जोखिम बना रहता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है।
अमेरिका के अधिकतर घरों का पानी है दूषित
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने एक अध्ययन किया है, जिसे एनवायरनमेंट इंटरनेशनल जर्नल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। यूएसजीएस ने 269 कुओं और 447 सार्वजनिक जल आपूर्ति से नमूने हासिल किए और उसका विश्लेषण किया इसके चौंकाने वाले नतीजों को जोखिमों का राष्ट्रीय अनुमान करार दिया गया है।
Also Read : Crossfit Gym : तेजी से लोग अपना रहे हैं फिटनेश की यह प्रक्रिया
अध्ययन से संबंधित रिपोर्ट की लेखक और जलविज्ञानी केली स्मॉलिंग के मुताबिक इस अध्ययन से यह पता चलता है कि एक प्रकार का पीएफएएस अमेरिका के तकरीबन आधे से अधिक घरों में मौजूद नल के पानी में हो सकता है।

वर्षा के जल को भी प्रदूषित कर सकता है पीएफएएस (Causes of Water Pollution)
एनवायरनमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अगस्त 2022 को प्रकाशित एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने स्पष्टतौर पर यह चिंता जताई थी कि पीएफएएस से वर्षा का जल भी दूषित हो सकता है। पीएफएएस चिपकने वाले प्रवृत्ति का रसायन है। ऐसे में यह वायुमंडलख् वर्षा जल और मिट्टी में लंबे समय तक मौजूद रह सकता है।
Also Read : Latest Treatment of Diabetes 2023 : मधुमेह (डायबिटीज) के उपचार में इनोवेटिव प्रयास
किस तरह की बीमारियां कर सकती है बीमार
शोधकर्ताओं के मुताबिक पीएफएएस से दूषित जल या खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने पर इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव लिवर और प्रतिरक्षा प्रणाली पर हो सकता है। पीएफएएस से होने वाले नुकसान के को समझने के लिए प्रयोगशाला में पशुओं पर किए गए अध्ययन में पता चला है कि जिन पशुओं के शरीर में किसी भी माध्यम से यह तत्व लंबे समय तक पहुंचता रहा, वैसे पशुओं में जन्म के समय कम वजन, जन्मदोष, विलंबित विकास और नवजात जानवरों की मृत्यु का जोखिम बढ जाता है।
पानी की तत्काल शुद्धता मापने के लिए फिलहाल नहीं है कोई ठोस इंतजाम
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक घर का पानी किस स्तर तक सुरक्षित है, यह तत्काल पता लगाने की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। ऐसे में लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वह पेयजल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें। पानी में किसी तरह के हानिकारक रसायन या उसके दूषित होने की आशंका हो तो पानी को उबालकर और उसे ठंडा कर पीने की आदत विकसित करनी चाहिए। दूषित जल की वजह से पेट,न्यूरो और ब्रेन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं और संक्रमण का जोखिम होता है।
स्रोत और संदर्भ
Causes of Water Pollution : कहीं आपके घर का पानी भी तो प्रदूषित नहीं
[table “9” not found /]
[table “5” not found /]