Delhi News Latest अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Delhi News Latest : अंगदाताओं (organ donors) का परिवार “ट्री ऑफ लाइफ़” से सम्मानित- अंगदान करने वाले लोगों के परिवारों के लिए शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ह्यूमन केयर मेडिकल चैरिटेबल ट्रस्ट मणिपाल अस्पताल, द्वारका ने राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में किया।
ट्री ऑफ लाइफ नामक स्मारक का अनावरण
इस विशेष मौके पर अंगदाताओं (organ donors) के नाम और उनकी तस्वीर विशेष रूप से तैयार की गई। इन्हें भारतीय डाक सेवा टिकट प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी व सीईओ दिलीप जोस ने ‘ट्री ऑफ लाइफ’ नाम से एक स्मारक का अनावरण किया। जिसमें अंग, कॉर्निया और पूरे शरीर के दाताओं के नाम उनके निस्वार्थ कार्य का सम्मान करने के लिए लिखे गए हैं।

अंगदान के इंतजार में हैं 2 लाख लोग
National Organ and Tissue Transplant Organization (NOTTO) के हालिया आंकड़ों के अनुसार भारत में 200,000 से ज़्यादा मरीज़ ऑर्गेन ट्रांसप्लांट (organ transplant) के इंतज़ार में हैं लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए अंगदाताओं (organ donors) की संख्या नाकाफ़ी है। अफ़सोस की बात है कि इस लंबी प्रतीक्षा सूची का मतलब है कि कई मरीज़ ज़रूरी अंग उपलब्ध होने से पहले ही अपनी बीमारियों के कारण दम तोड़ देते हैं।
Also Read : Home Remedies for Arthritis : ज्वाइंट पेन के मामले में नेचुरल डॉक्टर है यह सब्जी
अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है अस्पताल
कार्यक्रम के दौरान ‘डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट, बार्सिलोना’ के निदेशक डॉ. मार्टी मन्यालिच और ‘मणिपाल ऑर्गन शेयरिंग एंड ट्रांसप्लांट (MOST)’ के प्रमुख डॉ. कर्नल अवनीश सेठ वीएसएम ने अंगदान के महत्व और आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इसके अलावा डॉ. मार्टी और कई अन्य अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञ दो दिवसीय शिखर सम्मेलन “डोनेशन आफ्टर सर्कुलेटरी डिटरमिनेशन ऑफ डेथ” (डीसीडीडी) के लिए इकट्ठा हुए हैं। अब तक भारत में हर साल लगभग 1000 लोग ब्रेन डेड होने के बाद अपने सभी अंग दान करते हैं।
डीसीडीडी एक नया तरीक़ा है, जहां प्रोटोकॉल का पालन करते हुये हृदय गति रुकने पर भी अंगों को लिया जा सकता है। कुछ देशों में लगभग 30-50% अंगदान डीसीडीडी माध्यम से किया जाता है। जनवरी 2023 में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम चिकित्सा निर्देश और लाइफ़ सपोर्ट ट्रीटमेंट को रोकने के लिए पारित एक फ़ैसले के साथ अब भारत में इस दृष्टिकोण को मज़बूत करने का समय आ गया है।
Delhi News Latest : Organ Donors का परिवार “ट्री ऑफ लाइफ़” से सम्मानित
[table “9” not found /][table “5” not found /]