प्रदूषण से निपटने के प्रयासों का अब दिखने लगा है असर | Photo : Pexels
एम्स और आईआईटी के अध्ययन में खुलासा
नई दिल्ली|टीम caas india : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का सकारात्मक असर अब दिखने लगा है। एम्स (Aiims) और आईआईटी (IIT) विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए एक ताजा अध्ययन (Latest Study) में इसके प्रमाण मिले हैं। अध्ययन के नतीजों से पता चलता है कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए घरेलू स्तर पर किए जा रहे प्रयासों जैसे, हेपा फिल्टर और इलेक्ट्रोस्टैटिक एयर फिल्टर की वजह से तीव्र अस्थमा के हमलों में 41.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
एम्स के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल रमेश साल्वे और आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं की एक टीम ने घरेलू स्तर पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए वैकल्पिक परिवहन रणनीतियों और वाहन राशनिंग जैसे कवायदों का अध्ययन किया। यह अध्ययन भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक परियोजना के तहत कराया गया है।
प्रदूषण से निपटने के प्रयासों का अब दिखने लगा है असर | Photo : Pixabay
अध्ययन में पाया गया कि समुदाय-आधारित उपायों ने मृत्यु दर में 6 से 11 प्रतिशत, हृदय मृत्यु दर में 11-17.9 प्रतिशत, श्वसन मृत्यु दर में 22-22.8 प्रतिशत और शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत की कमी की। अध्ययन में यह भी पाया गया कि इन हस्तक्षेपों के कारण एफईवी1 (मजबूर श्वसन मात्रा) में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। यह एक पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट से लिया गया माप है जो एक व्यक्ति द्वारा एक सेकंड में अपने फेफड़ों से बाहर निकलने वाली हवा की मात्रा की गणना करने के लिए किया जाता है।
अध्ययन में कहा गया है कि माइक्रोवैस्कुलर और फेफड़ों के कार्य में प्रतिशत परिवर्तन लगभग 1.4 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत था। 25 अध्ययनों में से, सात वैकल्पिक परिवहन रणनीतियों, वाहन राशनिंग, डीजल अध्यादेश योजना, बाईपास सड़कों को खोलने, वाहनों पर भीड़भाड़ चार्ज योजना और औद्योगिक हस्तक्षेप जैसे दो नियंत्रण क्षेत्र नीति और क्षेत्रीय नियामक कानून कार्यान्वयन सहित समुदाय आधारित हस्तक्षेप पर आधारित थे।
18 अध्ययन एयर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रिक हीटर के उपयोग जैसे हेपा फिल्टर, इलेक्ट्रोस्टैटिक एयर फिल्टर, आयनाइजेशन एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक हीटर, कुक स्टोव जैसे इको-स्टोव, बेहतर बायोमास स्टोव, रॉकेट मड स्टोव कार्यान्वयन और बेहतर लकड़ी के कुक स्टोव पर आधारित थे।
डॉ साल्वे के अनुसार, सबूतों को और बारीकी से परखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एयर प्यूरीफायर पर साक्ष्य उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वैज्ञानिक समुदाय की होती है और जब इनका उपयोग करने की वकालत करने की बात आती है तो सरकार की होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके उपयोग को सही ठहराने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है। इसलिए हमें उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा इसके लिए लागत-प्रभावशीलता के बारे में जनता को अधिक जानकारी देने की आवश्यकता है।
एयर प्यूरीफायर का उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी भी फैलाई जानी चाहिए, ताकि लोगोें को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्या इसे बंद वातावरण में इस्तेमाल करना है, क्या इसके लिए वेंटिलेशन होना चाहिए और इसके रखरखाव, लागत सहित अन्य पहलुओं से जुडे सवालों का जवाब लोगों को दिया जाना चाहिए। इसलिए हमारा जोर एयर प्यूरीफायर के उपयोग के बारे में आम जनता को उचित देने पर होना चाहिए।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.