सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
होमLatest Researchताजा रिसर्च : अब टी-शर्ट और मास्क करेगा स्मार्टवॉच वाला काम 

ताजा रिसर्च : अब टी-शर्ट और मास्क करेगा स्मार्टवॉच वाला काम 

नई दिल्ली|टीम डिजिटल : क्या आप स्मार्टवॉच (Smart Watch) से अपने हेल्थ और गतिवि​धियोें को नियमित तौर पर ट्रैक करते हैं? अभी तक ऐसा करना मोबाइल या ​स्मार्टवॉच से ही संभव है लेकिन जल्दी ही यह काम आपका टी-शर्ट और मास्क भी करने लगेगा। दुनियाभर में बढती बीमारियों से वैज्ञानिक चिंतित है और ऐसे में नियमित हेल्थ और एक्टिविटी ट्रैकिंग एक बडी चुनौती साबित हो रही है। आलम यह है कि एक बीमारी से  निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार भी नहीं हो पाते कि दूसरी बीमारी धावा बोल देती है। 

हृदय रोग और फेफडों की बढती बीमारी बडी चुनौती :

वैज्ञानिकों के लिए हृदय रोग और फेफडों की बढती हुई बीमारियां चुनौती साबित हो रही है। विशेषज्ञ इसे लेकर बेहद चिंता में हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की स्थितियों से उबरने के लिए जीवनशैली और आहार को ठीक रखने की जरूरत है। इसके अलावा शारीरिक गतिविधियों का भी ध्यान उतनी ही गंभीरता से रखना होगा। इसमें सांस और हृदय गति का ध्यान रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि इनकी गति में आने वाली किसी भी तरह की असमानता या वृद्धी, या कमी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। 

टीशर्ट और मास्क करेगा समस्या का समाधान :

ताजा रिसर्च : अब टी-शर्ट और मास्क करेगा स्मार्टवॉच वाला काम 
ताजा रिसर्च : अब टी-शर्ट और मास्क करेगा स्मार्टवॉच वाला काम | Photo : imperial.ac.uk
सांस और हृदय गति की प्रापर मॉनिटरिंग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों की टीम ने एक खास खोज की है। जिससे हरदम आपकी सांस और हृदय गति की निगरानी करना संभव होगा। 
इंपीरियल शोधकर्ताओं ने टी-शर्ट और फेस मास्क में ऐसे सेंसर लगाए हैं जो श्वास, हृदय गति और अमोनिया को ट्रैक करते हैं। खास बात यह है कि इनकी लागत काफी कम है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस खोज के माध्यम से व्यायाम, नींद और तनाव जैसी स्थितियों में सांस और अन्य महत्वपूर्ण संकेतों पर ध्यान रखना संभव होगा और समय रहते ही गंभीर बीमारियों की चुनौती से भी निपटा जा सकेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक ये सेंसर लगातार हृदय गति को मॉनीटर करेंगे। जैसे ही गति में कोई परिवर्तन होगा तो यह संकेत दे देगा। हृदय और फेफड़ों के बढ़ते रोगों की रोकथाम की दिशा में इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है। 

कॉटन आधारित सेंसर हैै PECOTEX : 

 
शोधकर्ताओं की टीम ने PECOTEX नामक कॉटन आधारित सेंसर को टी-शर्ट और मास्क में इंस्टॉल किया। बताया जा रहा है कि इसकी लागत एक कप चाय के बराबर यानि, $0.15 (करीब 12 रुपये) है। टी-शर्ट्स में 10 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं। इसके लिए उद्योग-मानक का ध्यान रखते हुए इसकी कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई भी की गई है। पूरा ध्यान रखा गया है कि टी-शर्ट पहनने वाले को इससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। टी-शर्ट्स में सेंसर लगाकर हार्ट-रेट की निगरानी होगी और में लगा सेंसर सांस की गति को मॉनीटर करेगा। 

अमोनिया गैस की भी निगरानी करेगा सेंसर : 

मैटेरियल्स टुडे में प्रकाशित इस प्रयोग में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सांस और हृदय गति को मॉनीटर करने के साथ यह सेंसर अमोनिया गैस की भी निगरानी करने में सक्षम होगा। अमोनिया सांस का एक घटक है, इसके माध्यम से लिवर और किडनी के कार्यों की आसानी से निगरानी की जा सकती है। 
इंपीरियल्स डिपार्टमेंट ऑफ बायोइंजीनियरिंग विभाग के शोधकर्ता डॉ. फहद अलशबौन के मुताबिक इस प्रयोग के दौरान उन्होंने यह पाया कि इस सेंसर के माध्यम से हृदय गति और सांस की निगरानी रखने के साथ सेंसिंग गैसों पर भी बारीकी से निगाह रखी जा सकती है। माना जा रहा है कि यह खोज भविष्य के संभावित बीमारियों और उसके निदान-उपचार की दिशा में बेहद मददगार साबित होगा। 

आसानी से धुल सकेंगें सेंसर वाले कपडे : 

जिन कपड़ों में इन सेंसर को लगाया जाएगा उन्हें आसानी से धोया जा सकेगा। कपडों को साफ करने की प्रक्रिया में सेंसर की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होगा। बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख लेखक डॉ. फिरत गुडर के मुताबिक PECOTEX उच्च प्रदर्शन करने वाला, मजबूत और विभिन्न आवश्यकताओं के अनुकूल है। यह आसानी से स्केलेबल है। जिसके कारण इसे घरेलू और औद्योगिक कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई मशीनों, दोनों का उपयोग करके बड़े पैमाने इसका उत्पादन किया जा सकता है। 

Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article