एम्स कर रहा है रूमेटायड अर्थराइटिस के उपचार के लिए प्रभावी दवा की खोज
रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा बनाने के करीब पहुंचे विशेषज्ञ
नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
जोडों में दर्द से पीडित रूमेटायड अर्थराइटिस (Rheumatoid arthritis) से पीडित मरीजों के लिए बेहद आशाजनक और बेहतर खबर सामने आई है। रूमेटायड अर्थराइटिस के उपचार के लिए जिस प्रभावी दवा (effective medicine for rheumatoid arthritis) की खोज में विशेषज्ञ दशकों से जुटे थे, लगता है वह खोज नई दिल्ली एम्स (Aiims New Delhi) में पूरी होगी। एम्स के फॉर्माकोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों का दावा है कि वह रूमेटायड अर्थराइटिस की ऐसी प्रभावी दवा तैयार करने के बेहद करीब हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित होगा और इससे साइड इफेक्ट का जोखिम भी नहीं रहेगा।Advertisement
एम्स में की गई दवा की प्री- क्लिनिकल ट्रायल में उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। एम्स के विशेषज्ञों ने इस दवा के इस्तेमाल के लिए एथिकल क्लीयरेंस की मंजूरी मांगी है। मंजूरी मिलते ही इस दवा के ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर आगे के परिक्षणों में भी दवा दावों पर खडी उतरी तो यह दुनिया की पहली ऐसी दवा होगी, जिससे रूमेटायड अर्थराइटिस की समस्या को क्योर करना संभव हो जाएगा।
रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा बनाने के करीब पहुंचे विशेषज्ञ
इस दवा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉर्माकोलॉजी विभाग ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मदद से तैयार की है। खास बात यह है कि यह दवा औषधीय पौधों से तैयार किया गया है। दवा को विकसित करने में सुरंजन, हड़जोड़, दारु हल्दी और धनिया के पौधों का इस्तेमाल किया गया है। फार्माकोलॉजी विभाग के इस शोध को इंडियन जर्नल ऑफ फॉर्माकोलॉजी में फरवरी-2016 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा बनाने के करीब पहुंचे विशेषज्ञ
शोध में शामिल फॉर्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. वाईके गुप्ता और डॉ. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक यह शोध पिछले छह वर्षों से की जा रही है। जिसका मकसद रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा विकसित करना है। शोध के परिणाम बेहद उत्साहजनक और सकारात्मक पाए गए हैं। प्री-क्लीनिकल ट्रायल में सफलता से शोधकर्ता टीम बेहद उत्साहित है। अब आगे के परिक्षण के लिए एथिकल क्लीयरेंस के लिए आवेदन किया गया है।
मंजूरी मिलते ही दवा का मानवीय परक्षिण शुरू किया जाएगा। इसके बाद यह दवा बाजार में उपलब्ध होगी। डॉ. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक अभी तक रूमेटायड अर्थराइटिस के उपचार के लिए प्रभावी और कारगर दवा उपलब्ध नहीं है। चिकित्सक जोड़ों के दर्द से राहत, दर्द कम करने और शरीर में इम्यून पावर को संतुलित करने के लिए जो दवा देते हैं, उनका काफी दुष्प्रभाव भी होते हैं। इन दवाओं के दुष्प्रभाव से अन्य कई बीमारियों का जोखिम बढ जाता है।
चूहों के समूह पर किया गया अध्ययन :
रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा बनाने के करीब पहुंचे विशेषज्ञ
शोधकर्ताओं के मुताबिक दवा को विकसित करने की प्रक्रिया के तहत चूहों के समूह पर अध्ययन किया गया। पहले चूहों में केमिकल के माध्यम से जोड़ों का दर्द विकसित किया गया और इसके बाद पीडित चूहों के जोडों की अल्ट्रासाउंड जांच की गई। इसके बाद चूहों के पीडित समूह को विशेषज्ञों द्वारा विकसित की गई दवा दी गई। जब दवा के प्रभाव के संबंध में आगे की जांच की गई तो विशेषज्ञों ने पाया कि दवा से चूहों के जोडों का दर्द काफी हद तक ठीक हो गया।
रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा बनाने के करीब पहुंचे विशेषज्ञ
शोध में शामिल चिकित्सक के मुताबिक दवा के शोध को लेकर अंतरराष्ट्रीय फोरम से बातचीत की गई। बातचीत से यह नतीजा निकला कि मौजूदा परिदृष्य में रूमेटायड अर्थराइटिस के उपचार की प्रभावी और दुष्प्रभाव मुक्त दवा उपलब्ध नहीं है। कुलमिलाकर यह बात सामने आई कि फोरम से जुड़े देशों में ऐसी कोई दवा उपलब्ध नहीं है, जो एम्स विशेषज्ञ तैयार कर रहे हैं। शोध की अनुमति इस बातचीत के बाद ही दी गई।
Advertisement
अगर ह्यूमन ट्रायल में शोधकर्ता सफल होते हैं तो भारत ऐसा पहला देश बन जाएगा जहां के विशेषज्ञों ने लाइलाज रूमेटायड अर्थराइटिस की प्रभावी दवा विकसित करेंगे। इस दवा की सफलता से लाखों रूमेटायड अर्थराटिस मरीजों को राहत मिलेगी।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.
Photo : freepik
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest health news ankylosing spondylitis treatment in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.