योग, ध्यान और विश्व शांति पर हुआ संवाद; आचार्य डा. विक्रमादित्य ने दिए मानसिक स्वास्थ्य के सूत्र
Yoga Day Celebration in Delhi : 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर राजधानी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Yamuna Sports Complex of Delhi) में ‘योग के द्वारा विश्व शांति’ विषय पर भव्य आयोजन हुआ।
इसमें (Yoga Day Celebration in Delhi) 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन सिर्फ योगाभ्यास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें मानसिक शांति, ध्यान, स्वच्छता और भारत की योग परंपरा को लेकर व्यापक संवाद भी हुआ।
योग से पहले मन की शांति : आचार्य डॉ. विक्रमादित्य का संदेश
इस कार्यक्रम (Yoga Day Celebration in Delhi) में प्रमुख वक्ता रहे आचार्य डॉ. विक्रमादित्य ने कहा कि “विश्व शांति का आधार मन की शांति है, और उसके लिए ध्यान और योग सबसे प्रभावी माध्यम हैं।” उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर नहीं, बल्कि मन, इन्द्रियाँ, बुद्धि और भावनाओं को भी संतुलित करता है। उनकी प्रेरणात्मक बातें सुनने के बाद उपस्थित जनसमूह को प्रायोगिक योगाभ्यास भी कराया गया।
योग से ही संभव है समृद्ध और स्वस्थ राष्ट्र : जस्टिस सुधीर अग्रवाल
कार्यक्रम (Yoga Day Celebration in Delhi) में मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा, “योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक शुद्धि का साधन है। स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र की नींव रख सकते हैं।” उन्होंने योग को जीवनशैली में अपनाने पर बल दिया और इसे भारत की वैश्विक देन बताया।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का वक्तव्य : योग से ही होता है सर्वांगीण विकास
Yoga Day Celebration in Delhi : यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 हजार लोगों ने किया योग अभ्यास
इस अवसर पर भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “योग सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक अनमोल उपहार है। यह व्यक्ति को नकारात्मकता से मुक्त करता है और आत्मबल, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को उत्पन्न करता है।” उन्होंने योग को व्यक्तिगत और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बताया।
नमामि यमुना प्रोजेक्ट का शुभारंभ : मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की पहल
मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने ‘नमामि यमुना प्रोजेक्ट’ प्रस्तुत करते हुए जनसमूह को यमुना की स्वच्छता हेतु संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने शरीर की शुद्धि योग से करते हैं, वैसे ही प्रकृति और नदियों की स्वच्छता के लिए भी सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
भारत की योग विद्या पर गर्व : विधायक ओम प्रकाश शर्मा का संबोधन
विधायक ओम प्रकाश शर्मा (MLA Om Prakash Sharma) ने कहा कि “यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आज सम्पूर्ण विश्व हमारी प्राचीन योग विद्या को सम्मान और समर्पण के साथ अपना रहा है।” उन्होंने इस दिन को भारतीय संस्कृति और चेतना की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक बताया।
Yoga Day Celebration in Delhi :अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति और सहयोग
इस योग महोत्सव में अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल रहे। जिनमें प्रमुख रूप से विधायक डॉ. अनिल गोयल, विधायक जितेन्द्र महाजन, पार्षद संदीप कपूर, डॉ. वी. के. मोगा और पूर्व विधायक नितिन त्यागी शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम के उद्देश्य और संदेश की सराहना की और योग को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग, UCMS, अयप्पा सेवा समिति दिलशाद गार्डन और भारत योग संस्थान के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ जिससे जुड़कर गाजीपुर गांव में सामुदायिक चिकित्सा विभाग UCMS, MCD विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के संयुक्त प्रयास से योग के महत्व को बताया गया।
Yoga Day Celebration in Delhi: UCMS में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
वक्ताओं ने लोगों को बताया कि योग संपूर्ण स्वास्थ्य के स्तर को प्राप्त करने का एक वैज्ञानिक सिद्ध माध्यम है।
योग दर्शन द्वारा बहुत पहले ही व्यक्ति की दैहिक, मानसिक और सामाजिक सामंजस्यता की उत्तम स्थिति को संपूर्ण स्वास्थ्य की कसौटी माना गया था। जिसे WHO भी स्थापित करता है। कहा गया है कि जब कोई व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से (तीनों अवस्था में) स्वस्थ होता है वास्तव में वहीं स्वस्थ होता है।
इसलिए आज के आपाधापी वाली जिंदगी में योग के अभ्यास का औचित्य और भी बढ़ जाता है। सत्र सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, और योग क्रिया, योग प्रतिज्ञा व राष्ट्रगान के गायन के साथ समाप्त हुआ।
कार्यक्रम (Yoga Day Celebration in Delhi) में क्षेत्रीय लोगों के अतिरिक्त गाजीपुर क्षेत्र की नगर निगम पार्षद रचना सेठी, प्रोफेसर प्रगति छाबरा, प्रोफेसर आमिर मारूफ, अयप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष कवलम माधवन कुट्टी, एमसीडी स्कूल प्रभारी प्रिया रथीश मौजूद रहे।
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.