Monday, January 20, 2025
HomeHealth TipsFirst Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को...

First Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को करें ऐसे तैयार

परिवार के साथ अगर यात्रा करने वाले हैं तो पहले तैयार कर लें अपना First Aid Kit

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

कई समस्याओं से समय रहते उबार सकता है First Aid Kit

नई दिल्ली। First Aid Kit : अगर परिवार के साथ छुट्टी मनाने कहीं जा रहे हैं या फिर किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो फर्स्ट ऐड किट रखना न भूले। यह किट यात्रा के दौरान आने वाली कई आपात स्थितियों से समय रहते उबार सकता है। कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर फर्स्ट ऐड किट (First Aid Kit) में क्या-क्या होना जरूरी है। हम यहां उन तमाम आवश्यक वस्तुओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फर्स्ट ऐड किट में होना चाहिए।

प्रिस्क्रिप्शन दवाएँ

अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए नियमित रूप से दवाइयों पर निर्भर हैं, तो सबसे पहले अपने और परिवार के उन सदस्यों की दवाएं किट (First Aid Kit) में रखें जिन्हें किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए रोज दवाइयां लेनी पडती है। अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीडित है, तो अपने इंसूलिन की गोलियां या इंजेक्शन रखना बिल्कुल न भूलें।

दवाओं को ले जाने से पहले यह भी जांच कर लें कि जिन दवाइयों को आप अपने साथ ले जा रहे हैं कहीं, वह गंतव्य स्थान पर प्रतिबंधित तो नहीं है। इसके अलावा आप जितने दिनों के लिए वहां जा रहे हैं, उस हिसाब से रोज के लिए अपनी दवाइयों का हिसाब लगाकर रखें। कुछ दवाइयां अतिरिक्त रख लें ताकि अगर किसी वजह से घर लौटने में 1-2 दिनों की अतिरिक्त देरी हो तो आपको दवाइयों की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा।

ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाएं

First Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को करें ऐसे तैयार
First Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को करें ऐसे तैयार| Photo : Canva

आपकी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के साथ, कई ओवर-द-काउंटर दवाएं भी होती है। जिसे अपने साथ ले जाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक मेडिसिन विभाग के निदेशक और एचओडी डॉ. जुगल किशोर के मुताबिक “एलर्जी प्रतिक्रियाओं के लिए बेनाड्रिल, बुखार के लिए एसिटामिनोफेन और दर्द प्रबंधन के लिए इबुप्रोफेन दवाइयों को रखा जा सकता है।

Also Read : Birth Control Pills लेना सही है या नहीं? इन दिनों इस विषय पर मचा हुआ है घमासान, जानिए क्या है सच्चाई

इन दवाओं को जरूर रख लें अपने साथ

Benadryl
Antibiotic मलहम
इमोडियम एंटी-डायरियल
एसिटामिनोफेन/इबुप्रोफेन
डंक रोधी मलहम
हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

घाव की देखभाल के लिए जरूरी

डॉ. जुग​ल किशोर के मुताबिक, घाव की उचित देखभाल और रक्तस्राव नियंत्रण के लिए विभिन्न आकारों के बैंड-एड्स, गॉज रोल, कोबन (पट्टियां), और टेप आपके किट (First Aid Kit) में मौजूद होनी चाहिए। यह आपके किट की सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक है। अगर आप जंगल वाले इलाके के आसपास जा रहे हैं तो अपने साथ जहर निवारक प्रोटेबल डिवाइस (poison control portable device) जरूर ले जाएं। आजकल यह डिवाइस ऑनलाइन उपलब्ध है। यह उपकरण “सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक, ततैया के डंक, मच्छर के काटने आदि से संबंधित जहर को निकालने में मदद करता है। इसकी मदद से आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त समय मिल जाता है।

कीट निवारण से संबंधित वस्तुएं

First Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को करें ऐसे तैयार
First Aid Kit : लंबी यात्रा से पहले फर्स्ट ऐड किट को करें ऐसे तैयार| Photo : Canva

एक छोटे से कीडे के काटने से शरीर पर इसका क्या दुष्प्रभाव हो सकता है, यह आपमें से ज्यादातर लोगों को पता होगा। ऐसे में आपके किट  में कीट निवारण से संबंधित वस्तुओं का होना जरूरी हो जाता है।कीड़े के काटने से कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है। कई बार इसका दुष्प्रभाव आजीवन भी झेलना पडता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां समस्या पैदा कर सकती है। insect repellent मच्छर से होने वाले संक्रामक रोगों के बचाव के लिए विशेषतौर से उपयोगी साबित हो सकता है।

Also Read : Type 1 vs Type 2 Diabetes : क्या टाइप 3 डायबिटीज के बारे में जानते हैं? टाइप 1 और टाइप 2 के बारे में तो सुना होगा

बाल चिकित्सा से संबंधित वस्तुएं

यदि आप छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त वस्तुओं को अपने फर्स्ट ऐड किट (First Aid Kit) में रखना पड सकता है। छोटे बच्चे मुख्य रूप से नाक से सांस लेते हैं, और सर्दी या एलर्जी उनके वायुमार्ग को जल्दी ही अवरुद्ध कर सकती है। ऐसी किसी भी रुकावट को दूर करने में मदद के लिए नेज़ल एस्पिरेटर (nasal aspirator) का होना जरूरी है।

ताकि, जब भी बच्चे को ऐसी कुछ समस्या हो तो उसे तत्काल दूर किया जा सके। इसके अतिरिक्त, जब आपको संदेह हो कि बच्चे को बुखार है, तो उसकी बीमारी की गंभीरता का तुरंत पता लगाने के लिए थर्मामीटर महत्वपूर्ण हो सकता है। थर्मामीटर विशेषरूप से महत्वपूर्ण हो जाता है, जब आप तापमान कम करने के लिए इबुप्रोफेन जैसी ओवर-द-काउंटर दवाओं का उपयोग कर रहे होते हैं।

सीपीआर प्रशिक्षण और ऑक्सीजन पैक

अगर यात्रा कर रहे पारिवारिक सदस्यों में से कोई एक सीपीआर (CPR) देने में प्रशिक्षित हो तो यह पूरे परिवार के लिए सबसे बडा सुरक्षा कवच साबित हो सकता है। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा ऊंचाई वाले पहाडी इलाकों में ऑक्सीजन की कमी होती है। ऐसे में अगर किसी सदस्य के साथ कोई आपातकालीन स्थिति होती है, तो आपका प्रशिक्षित पारिवारिक सदस्य तत्काल सीपीआर देकर उसे खतरे से उबार सकता है। आजकल प्रोटोबल ऑक्सीजन पैक (protable oxygen pack) भी आसानी से उपलब्ध है। ऐसी किसी यात्रा पर जाने से पहले आप ऐसे पैक को अपने साथ ले जा सकते हैं।

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article