दिमाग के गहरे हिस्सों को सुरक्षित तरीके से कंट्रोल कर सकता है हेलमेट
Ultrasound Helmet: दिमागी बीमारियों जैसे Parkinson’s disease, epilepsy, depression और तेज सिरदर्द का इलाज करने के लिए अब तक डॉक्टरों को दिमाग में सर्जरी करनी पड़ती थी। खोपड़ी में छेद कर इलेक्ट्रिक डिवाइस लगाना बेहद जोखिम भरा काम है। लेकिन अब एक नई खोज उम्मीद जगाती है।
वैज्ञानिकों ने ऐसा ultrasound helmet बनाया है जो बिना ऑपरेशन के दिमाग के गहरे हिस्सों को सुरक्षित तरीके से कंट्रोल कर सकता है। हाल ही में Nature Communications में प्रकाशित रिसर्च बताती है कि यह तकनीक भविष्य में न्यूरोलॉजिकल और मानसिक बीमारियों के इलाज में क्रांति ला सकती है।
क्या है ultrasound helmet?
यह खास हेलमेट 256 छोटे-छोटे अल्ट्रासाउंड सेंसर से बना है। जब कोई मरीज इसे पहनता है तो यह हेलमेट बेहद बारीकी से दिमाग के एकदम खास हिस्से को लक्षित करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पुराने अल्ट्रासाउंड डिवाइस से हज़ार गुना ज्यादा सटीक है। यानी यह दिमाग के बहुत छोटे हिस्से को भी सक्रिय (on) या शांत (off) कर सकता है।
Also Read :
Ultrasound Helmet : कैसे किया गया टेस्ट?
इस हेलमेट को सात लोगों पर आजमाया गया। प्रतिभागियों को MRI मशीन के अंदर लेटाया गया और हेलमेट पहनाया गया। सिर हिल न पाए, इसके लिए एक सॉफ्ट मास्क लगाया गया। शोधकर्ताओं ने अल्ट्रासाउंड वेव्स को दिमाग के एक छोटे हिस्से lateral geniculate nucleus (LGN) पर फोकस किया।
यह हिस्सा हमारी आंखों से आने वाली विजुअल जानकारी को प्रोसेस करता है। हैरानी की बात यह रही कि ब्रेन स्कैन में विजुअल एरिया की गतिविधि बदल गई, जबकि मरीजों को खुद कुछ भी अलग महसूस नहीं हुआ।
यह असर करीब 40 मिनट तक रहा। डॉक्टर कहते हैं कि यह तकनीक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। मतलब, भविष्य में मरीजों को ऑपरेशन झेलने की जरूरत नहीं होगी। यह हेलमेट दिमाग को बिना छुए ही “रीसेट” कर सकता है।
क्यों है यह तकनीक खास?
“बिना सर्जरी दिमाग के गहरे हिस्सों को नियंत्रित करना एक बड़ा बदलाव है।”
— प्रोफेसर ब्रैडली ट्रीबी, UCL
किन बीमारियों में मदद मिलेगी?
- Parkinson’s disease – दिमाग के गहरे हिस्सों में होने वाली गड़बड़ी को ठीक करने में मदद।
- Depression – जब दवाएं असर न करें तो यह तकनीक विकल्प बन सकती है।
- Epilepsy और chronic pain – झटकों और असहनीय दर्द को नियंत्रित करने में इस्तेमाल हो सकता है।

