24 जून से 26 जून तक पुद्दुचेरी और चेन्नई का दौरा
नई दिल्ली| Union Health Minister Visit : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) 24 जून से 26 जून तक पुद्दुचेरी और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा सहयोगपूर्ण भागीदारी, कार्यक्रमों और विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से की जा रही है। बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की यह यात्रा टिकाऊ, लचीली और दीर्घकालिक और मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था को कायम करने के प्रयासों को रेखांकित करेगी।
Union Health Minister Visit: वीसीआरसी का शिलान्यास
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पुद्दुचेरी में Medical Entomology (वीसीआरसी) में प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (International Centre of Excellence) का राज्य के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वीसीआरसी (VCRC) स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं, छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ वार्तालाप का भी कार्यक्रम रखा गया है।
इसे भी पढें : राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ आधुनिक उन्नत आयुष स्वास्थ्य केंद्र
Union Health Minister Visit: छात्रों तथा संकाय सदस्यों से बातचीत भी करेंगे
केंद्रीय मंत्री जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMR) में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (International School of Public Health) का उद्घाटन करने के साथ छात्रों तथा संकाय सदस्यों से बातचीत भी करेंगे।
इस दौरान एक संयुक्त बैठक में मांडविया स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक मंत्रालय की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद किलपुथुपतु स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health and Wellness Center) का दौरा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ई-परामर्श (E-Consultation) और ई-संजीवनी (e-sanjeevani) की भी समीक्षा करेंगे।
इसे भी पढें : Delhi Mental Health Programme | दिल्ली में नई योजना शुरू
Union Health Minister Visit: सीजीएचएस वेलनेस सेंटर और लैब की आधारशिला रखेंगे
चेन्नई में यात्रा के दौरान डॉ. मनसुख मांडविया का कार्यक्रम ओमांदुरर स्थित तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Multi Super Speciality Hospital) में रखा गया है। यहां वे अवाडी स्थित सीजीएचएस वेलनेस सेंटर और लैब (CGHS Wellness Centre and Lab) की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री राज्य में ई-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के मिशन निदेशक के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद एनएचएम की प्रक्रियाओं की समीक्षा का कार्यक्रम है और इस दौरान एक प्रस्तुति भी दी जाएगी।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.

