रविवार, नवम्बर 2, 2025
होमNationalUnion Health Minister Visit: केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे पुद्दुचेरी और चेन्नई का...

Union Health Minister Visit: केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे पुद्दुचेरी और चेन्नई का दौरा

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

24 जून से 26 जून तक पुद्दुचेरी और चेन्नई का दौरा

नई दिल्ली| Union Health Minister Visit : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) 24 जून से 26 जून तक पुद्दुचेरी और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा सहयोगपूर्ण भागीदारी, कार्यक्रमों और विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से की जा रही है। बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की यह यात्रा टिकाऊ, लचीली और दीर्घकालिक और मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था को कायम करने के प्रयासों को रेखांकित करेगी।

Union Health Minister Visit: वीसीआरसी का शिलान्यास

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पुद्दुचेरी में Medical Entomology (वीसीआरसी) में प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (International Centre of Excellence) का राज्य के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वीसीआरसी (VCRC) स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं, छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ वार्तालाप का भी कार्यक्रम रखा गया है।

इसे भी पढें : राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ आधुनिक उन्नत आयुष स्वास्थ्य केंद्र

Union Health Minister Visit: छात्रों तथा संकाय सदस्यों से बातचीत भी करेंगे

केंद्रीय मंत्री जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMR) में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (International School of Public Health) का उद्घाटन करने के साथ छात्रों तथा संकाय सदस्यों से बातचीत भी करेंगे।

इस दौरान एक संयुक्त बैठक में मांडविया स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक मंत्रालय की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद किलपुथुपतु स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health and Wellness Center) का दौरा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ई-परामर्श (E-Consultation) और ई-संजीवनी (e-sanjeevani) की भी समीक्षा करेंगे।

इसे भी पढें : Delhi Mental Health Programme | दिल्ली में नई योजना शुरू

Union Health Minister Visit: सीजीएचएस वेलनेस सेंटर और लैब की आधारशिला रखेंगे

चेन्नई में यात्रा के दौरान डॉ. मनसुख मांडविया का कार्यक्रम ओमांदुरर स्थित तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Multi Super Speciality Hospital) में रखा गया है। यहां वे अवाडी स्थित सीजीएचएस वेलनेस सेंटर और लैब (CGHS Wellness Centre and Lab) की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री राज्य में ई-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के मिशन निदेशक के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद एनएचएम की प्रक्रियाओं की समीक्षा का कार्यक्रम है और इस दौरान एक प्रस्तुति भी दी जाएगी।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website. 

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.
RELATED ARTICLES

Latest Article