दिल्ली एम्स (AIIMS) में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए अपनाए ये तरीका
Delhi AIIMS Online Appointment Process : दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) में प्रतिदिन उपचार कराने के लिए हजारों लोग आते हैं। ओपीडी अपॅाइंटमेंट (Aiims opd appointment) के लिए यहां कि विडों के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की लाइन लगी होती है। कई बार तो ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्चा बनवाने वाले लोग आधी रात से ही लाइन में खडे हो जाते हैं।
क्या आप जानते हैं कि एम्स में अपॅाइंटमेंट की प्रक्रिया (Online appointment process AIIMS) अब ऑनलाइन हो गई है। दावा यह भी किया जा रहा है कि इससे एम्स में अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया पहले के मुकाबले आसान हो गई है। हम यहां आपको एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया बता रहे हैं।
तीन तरह से मिलती है Delhi Aiims में online Appointment | Delhi AIIMS Online Appointment Process in Hindi
9 Steps में मिल जाएगी अपॉइंटमेंट | Photo : Canva
दिल्ली एम्स में ओपीडी की बुकिंग ऑफलाइन, ऑनलाइन और टेलिफोन के माध्यम से की जा सकती है। एम्स में इलाज कराने के लिए पहले अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है। यहां हम आपको 9 स्टेप्स में यह बता रहें कि दिल्ली एम्स में ऑनलाइन नंबर कैसे लगाया जा सकता है। इसके अलावा हम यहां आपको ओपीडी में लगने वाली फीस के बारे में भी बताएंगे।
6. कहां दिखाना है? यह पूछा जाएगा। एम्स के मेन कैंपस की ओपीडी में दिखाने के लिए ‘Main Hospital, Rajkumari Amrit Kaur (RAK) Out Patient Department’ को चुनें।
7. डिपार्टमेंट सिलेक्ट करने के बाद तारीख पूछी जाएगी।
8. तारीख भरने के बाद आपको ORS पोर्टल पर रजिस्टर या लॉगिन करना होगा।
9. प्रोसेस पूरा होने पर आपको कन्फर्मेशन SMS आएगा।
OPD रजिस्ट्रेशन के लिए फीस | Fees for OPD registration in Delhi AIIMS
Aiims OPD Card बनाने के लिए 10 रुपये भुगतान करना पडता था। 1 नंबवर 2022 से ओपीडी कार्ड को निशुल्क कर दिया गया है। पहले एम्स में 300 रुपये तक के यूजर चार्जेस का भी भुगतान करना पडता था लेकिन अब यह नहीं लिया जाता है। मरीज बिना अपॉइंटमेंट के भी आप सीधे ओपीडी में पहुंच सकते हैं लेकिन आपको वेटिंग एरिया में इंतजार करना होगा। डिपार्टमेंट के हिसाब से मरीज को स्लॉट-वाइज टोकन उपलब्ध कराया जाता है। अगर मरीज को उस दिन का टोकन मिलता है तो अगले दिन की डेट दी जाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.