मंगलवार, जुलाई 1, 2025
होमOther DiseasesBig Boss OTT 3 विनर Sana Makbul को Autoimmune Disease

Big Boss OTT 3 विनर Sana Makbul को Autoimmune Disease

सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSana ट्रेंड करने लगा है। मनोरंजन जगत से जुझे लोग और प्रशंसक Sana Makbul के लिए दुआएं कर रहे हैं, वहीं मनोरंजन जगत के अनेक सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ भेजी हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

अचानक बिगडी Sana Makbul की तबियत, अस्पताल में भर्ती

Big Boss OTT 3 की विजेता सना मकबूल (Sana Makbul) की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। हाल ही में एक फोटो में उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटा देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है।

काफी कमजोर लग रही हैं Sana Makbul

उनकी खास दोस्त डॉ. आशना कांचवाला (Dr. Ashna Kanchwala) ने इंस्टाग्राम पर सना की तस्वीर साझा की, जिसमें सना बेड पर लेटी और कमजोर नजर आ रही हैं। डॉ. आशना ने सना की हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा:
Big Boss OTT 3 विनर Sana Makbul को Autoimmune Disease
Big Boss OTT 3 विनर Sana Makbul को Autoimmune Disease
“मेरी प्यारी और मजबूत सना… इंशाअल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और पहले से ज़्यादा मजबूत होकर बाहर निकलोगी…”

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की चपेट में Sana Makbul

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सना Autoimmune hepatitis नामक गंभीर लिवर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी में शरीर की अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) लिवर (Liver) पर हमला करती है, जिससे सूजन (Inflammation) और संभावित जटिलताएं हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक उनके परिवार या टीम की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

बीमारी का इतिहास और इलाज

  • Sana Maqbul ने मार्च 2025 में एक पॉडकास्ट में बताया कि 2020 में यह बीमारी पहचान में आई थी।
  • उन्होंने स्टेरॉयड (Steroids) और इम्युनोसप्रेसेंट दवाओं (immunosuppressant drugs) के साथ एक वेगन लाइफस्टाइल (Vegan Lifestyle) अपनाया है, ताकि इम्यून सिस्टम (Immune System) को नियंत्रित रखा जा सके।
  • कभी-कभी यह लुपस (Lupus) जैसे लक्षणों के साथ किडनी (Kidney) या जॉइंट्स (Joints) को भी प्रभावित कर सकती है।

Also Read :

फैंस का रिएक्शन और सोशल मीडिया ट्रेंड

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSana ट्रेंड करने लगा है। मनोरंजन जगत से जुझे लोग और प्रशंसक Sana Makbul के लिए दुआएं कर रहे हैं, वहीं मनोरंजन जगत के अनेक सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ भेजी हैं।

Autoimmune Hepatitis क्या है? लक्षण, कारण और इलाज

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस (Autoimmune Hepatitis) एक दीर्घकालिक लिवर डिजीज (Chronic Liver Disease) है, जिसमें व्यक्ति की इम्यून सिस्टम (immune system) गलती से शरीर के ही लिवर सेल्स (Liver Cells) को “शत्रु” मानकर उन पर हमला करने लगती है। इसके कारण लिवर में सूजन (inflammation) होती है और समय रहते इलाज न मिलने पर यह स्थिति लिवर फेलियर (Liver Failure) तक पहुंच सकती है।

इसके मुख्य कारण क्या हैं?

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस (Autoimmune hepatitis) के स्पष्ट कारण पूरी तरह ज्ञात नहीं हैं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह निम्नलिखित वजहों से हो सकता है:
  • जेनेटिक फैक्टर (genetics): जिन लोगों के परिवार में ऑटोइम्यून बीमारियों का इतिहास (History of autoimmune diseases) होता है, उनमें जोखिम ज्यादा होता है।
  • वायरल संक्रमण: हेपेटाइटिस (Hepatitis) A, B या C वायरस का अतीत में संक्रमण।
  • हार्मोनल असंतुलन: विशेषकर महिलाओं में यह अधिक पाया जाता है।
  • कुछ दवाइयाँ और टॉक्सिन्स (Toxins) भी इम्यून सिस्टम को उत्तेजित कर सकती हैं।

इसके लक्षण क्या होते हैं? (Symptoms of autoimmune hepatitis)

शुरुआती चरण में यह बीमारी साइलेंट हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, लक्षण स्पष्ट होने लगते हैं:
  • लगातार थकान और कमजोरी
  • पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन
  • त्वचा और आंखों में पीलापन (पीलिया)
  • भूख कम लगना
  • जोड़ों में दर्द
  • गहरे रंग का पेशाब और हल्का मल
  • मासिक धर्म में गड़बड़ी (महिलाओं में)

निदान और जांच (Diagnosis and investigations)

इस बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर निम्नलिखित जांचें करते हैं:
  • ब्लड टेस्ट (Blood Test): ऑटोइम्यून मार्कर (Autoimmune markers), लिवर एंजाइम्स (ALT, AST) की जांच
  • लिवर बायोप्सी (Liver Biopsy): लिवर टिशू की सूजन (Inflammation of liver tissue) और क्षति की पुष्टि
  • इम्युनोग्लोब्युलिन लेवल (IgG) की जांच

इलाज कैसे होता है? (Treatment of autoimmune hepatitis)

इसका कोई पूर्ण इलाज नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है:
  • स्टेरॉयड दवाएं जैसे प्रेडनिसोन (Prednisone) सूजन को कम करती हैं।
  • इम्युनोसप्रेसेंट्स जैसे Azathioprine, इम्यून सिस्टम की गतिविधि को नियंत्रित करते हैं।

लाइफस्टाइल मैनेजमेंट (Lifestyle Management)

  • वेगन/हेल्दी डाइट
  • शराब और हेपेटोटॉक्सिक दवाओं से परहेज
  • रेगुलर हेल्थ चेकअप

क्या यह जानलेवा हो सकती है?

अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह बीमारी लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis), लिवर फेलियर (Liver Failure) और यहां तक कि लिवर कैंसर (Liver Cancer) का कारण भी बन सकती है। कुछ गंभीर मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट (Liver Transplant) की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष: सना मकबूल की लड़ाई और समर्थन

सना मकबूल (Sana Makbul) ने अपनी प्रतिभा, सकारात्मक ऊर्जा और सशक्त व्यक्तित्व से बड़े पैमाने पर पहचान बनाई है। अब जब वे इस स्वास्थ्य संघर्ष से गुजर रही हैं, तो तमाम लोग उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सना की टीम जल्द ही स्वास्थ्य की स्थिति पर स्पष्टता दे सकती है।

अस्वीकरण (Disclaimer)


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

 caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Kavya Singh
Kavya Singhhttps://www.caasindia.in
Kavya Singh: Blending Poetry with Journalism, Flavor with Stories : Kavya Singh is not just a journalist she's a storyteller who weaves facts with feelings and sprinkles creativity into everything she writes. With dual degrees in Journalism and Home Science, Kavya brings a rare blend of sharp narrative skills and deep cultural understanding to the world of feature writing.While most journalists chase the conventional beats of politics or crime, Kavya follows a road less traveled feature journalism. She believes that the most meaningful stories are found not in headlines but in the everyday rhythm of life.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Article