Ankylosing Spondylitis Market : 2030 तक 5.1409 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी एएस मार्केट
एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) मुख्य रूप से रीढ़ को प्रभावित करने वाली बीमारी है। जिसमें मरीजों को असहनीय दर्द और अकडन का सामना करना पडता है।
तेजी से बढ रहा है एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का बाजार
Ankylosing Spondylitis Market, AS market will reach $5.1409 billion by 2030 : विश्व में एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। अनुमानों के अनुसार 2022 में इसका बाजार मूल्य 8.06 बिलियन अमरीकी डॉलर था।
2032 तक इसे (Ankylosing Spondylitis Market) बढकर 5.1409 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि पूर्वानुमान अवधि में 4.6% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) रहेगी। विशेषज्ञ इसका कारण उपचार के तरीकों में प्रगति और इस पुरानी सूजन संबंधी स्थिति की गहरी समझ में विकास को मान रहे हैं।
Ankylosing Spondylitis Market : प्रबंधन पर फोकस, प्रभावी उपचार अब भी दूर
Ankylosing Spondylitis Market : 2030 तक 5.1409 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी एएस मार्केट
हाल के वर्षों में विशेष रूप से ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर (TNF) अवरोधकों और गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) के विकास में उल्लेखनीय चिकित्सीय नवाचार (Therapeutic innovations) सामने आए हैं। ये उपचार एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के प्रबंधन (Management of Ankylosing Spondylitis) के साथ अन्य सूजन संबंधी गठिया (Inflammatory arthritis) स्थितियों को भी प्रबंधित करने में उपयोग किया जाता है।
विशेषज्ञ दावा करते हैं कि मौजूदा दौर में उपलब्ध दवाएं पहले से कहीं ज्यादा उन्नत हुई हैं, जिससे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बढाने में काफी मदद मिल रही है। सच्चाई यह भी है कि इन तमाम प्रगति के बावजूद भी एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस बाजार (Ankylosing Sponsylitis Market) को निरंतर कई मोर्चों पर लगातार चुनौतियों का भी सामना करना पड रहा है।
Ankylosing Spondylitis : लगातार चल रहा है अनुसंधान
एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के उपचार (Ankylosing spondylitis treatment) परिदृश्य निरंतर विकसित हो रहे है। बीमारी को प्रबंधित करने में जिन पहलुओं कमियां बनी हुई हैं, उन्हें पूरी करने के लिए लगातार अनुसंधान भी किए जा रहे हैं।
FMI के एक प्रतिनिधि के मुताबिक, “हम एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के प्रबंधन (Management of Ankylosing Spondylitis) में एक परिवर्तनकारी चरण देख रहे हैं।” “मार्केट लीडर के रूप में, हम नवाचार को आगे बढ़ाने और ऐसे समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो दुनिया भर में रोगियों के जीवन में सार्थक अंतर लाते हैं।”
इन तमाम प्रगतियों के बावजूद दर्द से कराहते हुए मरीजों के मन के अंदर एक बात चुभ रही है कि आखिर इतने दशक बीत जाने के बाद भी अभी तक एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का प्रभावी उपचार (Effective treatment of ankylosing spondylitis) अभी तक संभव क्यों नहीं हो पाया है। आने वाले सालों में क्या लक्षणों को प्रबंधित करने की सीमा से आगे निकलकर क्या वैज्ञानिक इस बीमारी का कोई प्रभावी उपचार ढूंढने में कामयाब हो पाएंगे?
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.