Bollywood Actress Susmita Sen विश्व सुंदरी की खिताब हासिल कर चुकी हैं
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Bollywood Actress Susmita Sen : योग ने अभिनेत्री को Rare Disease से उबारा– बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (diseases of bollywood celebrities ) की बीमारियां अक्सर सरेआम (सार्वजनिक ) नहीं होती हैं। कुछ ही ऐसे कलाकार हैं जो या तो खुलकर दुर्लभ (रेयर ) किस्म की बीमारियों पर अपनी बात रखते हैं या खबरों में उनके बीमार होने की जानकारी सामने आती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी की खिताब हासिल कर चुकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी अदाकारी के साथ अपनी फिट फिगर के लिए भी मशहूर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार Bollywood Actress Susmita Sen सुष्मिता सेन ने खुद यह खुलासा किया था कि 2014 में उन्हें Addison एडिसन (जानलेवा और Rare Disease ) ने चपेट में ले लिया था। उन्होंने बीमारी के उन दिनों को काफी दर्दनाक बताया। बीमारी से मुकाबला करने के लिए उन्हें उन्हें स्टेरॉयड का ऑप्शन कोर्टिसोल लेना पड़ा। इस दवा का शरीर पर काफी अधिक दुष्प्रभाव होता है।
इसे भी पढ़ें : अदाकारी पर भारी पड़ गई यह बीमारी
Bollywood Actress Susmita Sen

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्हें ऐसा लगने लगा था कि बीमारी से लड़ने की वह अपनी ताकत खोने लगी हैं। करीब ४ वर्षों तक अभिनेत्री ने इस बीमारी का सामना किया और फिर नियमित योग करने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने अपनी अवस्था के बारे में लिखा है कि सितंबर 2014 में एडिसन से पीड़ित होने का पता चला तो वे बेहद हताश हो गई थी। उन्हें ऐसा लगने लगा मानों जैसे उनकी शरीर निराशा से भर गई हो। फिर आखिरकार उन्होंने दिमाग को मज़बूत स्थिति में लाने का तरीका ढूंढ ही लिया।
इसे भी पढ़ें : आत्मविश्वास के साथ Ankylosing Spondylitis का सामना करें
असामान्य श्रेणी की बीमारी है एडिसन :
विशेषज्ञों के मुताबिक़ Addison एडिसन एक जोखिम से भरी बीमारी है। इससे पीड़ित मरीज में एल्डोस्टेर ग्रंथियों के काम करने की प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। जिसके कारण एल्डोस्टेरोन और कोर्टिसोल जैसे हॉर्मोन की मात्रा में तेजी से कमी आने लगती है। सामान्य तौर पर एड्रनल ग्रंथियों के उत्पादन वाले हॉर्मोन जरुरी होते हैं। यह बीमारी ऑटोइम्यून श्रेणी की बीमारियों में से ही एक है। जानकार बताते हैं कि यह दुर्लभ बीमारी एक लाख में से एक व्यक्ति को प्रभावित करती है।
एडिसन के लक्षण :
अत्यधिकम थकान, रक्तचाप (बीपी ) लो होना , वजन बढ़ना, त्वचा का रंग काला पड़ना, नमक खाने की बार बार इच्छा होना
Bollywood Actress Susmita Sen : योग ने अभिनेत्री को Rare Disease से उबारा
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.