Thursday, October 10, 2024
HomeNewsDelhiGanga Ram Hospital : Kidney Transplant करवाने आए शख्स ने अंगदान कर...

Ganga Ram Hospital : Kidney Transplant करवाने आए शख्स ने अंगदान कर बचा लिया कई मरीजों की जान  

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी का निवासी 48 वर्षीय राजेश बेहतर जीवन जी रहे थे लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में तब तूफान आ गया, जब उच्च रक्तचाप की वजह से उनकी किडनी प्रभावित (Kidney affected due to high blood pressure) हो गई।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

गंगा राम अस्पताल (SGRH) में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती हुआ था मरीज

Ganga Ram Hospital Kidney Transplant News : …वह अस्पताल तो आया था अंग प्राप्तकर्ता (organ recipient) बनकर लेकिन किसको मालूम था कि वह खुद अंग दाता (organ donor) बन जाएगा। किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) में भर्ती हुआ शख्स बुझती हुई कई जिंदगियों के लिए जीवन का आधार बन गया। होनी के इस खेल से सभी हैरान हैं।

हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हो गई थी किडनी फेल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी का निवासी 48 वर्षीय राजेश बेहतर जीवन जी रहे थे लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में तब तूफान आ गया, जब उच्च रक्तचाप की वजह से उनकी किडनी प्रभावित (Kidney affected due to high blood pressure) हो गई।
वह लगातार पांच वर्षों तक डायलिसिस करवाते रहे और बाद में किडनी प्रत्यारोपण (kidney transplant) की नौबत भी आ गई। उन्होंने किडनी प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ताओं की सूची (List of kidney transplant recipients) में अपना नाम दर्ज करवा लिया। अब उनके पास एक योग्य डोनर मिलने के इंतजार के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचा था। अपनी बीमारी के साथ वह सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किए गए। जहां उन्होंने डॉक्टर एके भल्ला (Dr AK Bhalla) से परामर्श ली। डॉक्टर ने उन्हें शीघ्र किडनी प्रत्यारोपण करवाने की सलाह दी।

पिता ने किया किडनी दान करने का फैसला

काफी इंतजार के बाद भी जब कोई किडनी दाता उपलब्ध नहीं हुआ, तब मरीज के पिता राम सिंह (70 वर्ष) ने अपने बेटे को किडनी दान करने का साहसिक फैसला लिया। यह फैसला उन्होंने अपनी उम्र से जुडे जोखिमों के बावजूद लिया। ऐसे में किडनी प्रत्यारोपण की सभी जरूरी तैयारियों के साथ 8 मार्च को सर्जरी की तारीख निर्धारित कर दी गई।

होनी को कुछ और मंजूर था 

Kidney Transplant करवाने आए शख्स ने अंगदान कर बचा लिया कई मरीजों की जान
शख्स ने अंगदान कर बचा लिया कई मरीजों की जान | Photo : Canva
नियोजित प्रक्रिया (planned process) से कुछ ही दिन पहले उच्च रक्तचाप की स्थिति के कारण राजेश को गंभीर मस्तिष्क आघात (severe brain injury) हुआ। चिकित्सा मूल्यांकन में डॉक्टरों को मस्तिष्क के बाएं हिस्से में पर्याप्त इंट्राक्रैनील रक्‍तस्राव (intracranial hemorrhage) होने का पता चला। जिससे मरीज के दिमाग के बाएं हिस्से की मध्य रेखा (midline of left brain) में महत्वपूर्ण बदलाव पाए गए।
मरीज को बचाने के लिए डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज के दिमाग में जमा हुए खून के थक्कों को निकाल दिया। बावजूद इसके मरीज की हालत गंभीर होती चली गई। सभी मरीज की स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रहे थे लेकिन 3 मार्च को डॉक्टरों ने राजेश को ब्रेनडेड (brain dead) घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मरीज के परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा।

कठिन परिस्थिति में भी परिजन हो गए अंगदान के लिए तैयार  

गंभीर निराशा की स्थिति से जूझ रहे राजेश के पिता ने उनकी पत्नी नलिनी के साथ मिलकर राजेश के अंगों को दान  (organ donation) करने का फैसला लिया। मृतक के परिवार की इच्छा के मुताबिक उनके अंगों को दान करने की तुरंत व्यवस्था की गई। सभी जरूरी मूल्यांकन के बाद उनके हृदय (Heart) और यकृत (Liver) को दान के लिए उपयुक्त पाया गया।

ग्रीन कॉरिडोर से Transplant के लिए हार्ट (Heart) पहुंचा चेन्नई 

मरीज के हृदय को प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital, Chennai) ले जाया गया। जिसके ​लिए दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ग्रीन कॉरिडोर (green corridor) बनाने के लिए खास बंदोबस्त की थी। तीन घंटे में हार्ट सुरक्षित समय के अंदर चेन्नई भेजने में कामयाबी मिली। राजेश के ​लिवर को लिवर सिरोसिस (liver cirrhosis) से जूझ रहे एक मरीज को दिया गया। जो वर्ष 2022 से प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत था। लिवर सिरोसिस की वजह से उसे हर हफ्ते टैपिंग करानी पडती थी। जिसका लिवर ट्रांसप्लांट (Liver Transplant)  डॉक्टर उषास्त धीर ने किया।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article