कोरोना के नए BF.7 variant से 4 के संक्रमित होने की पुष्टि
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : देशभर में कोरोना का बीएफ.7 वैरियंट (BF.7 variant of Corona) के चार मामलों की पुष्टि हुई है। यह कोरोना का वही वैरियंट है, जिससे इनदिनों चीन में तबाही मची हुई है। इस वैरियंट से संक्रमित 3 लोग गुजरात और एक ओडिसा से बताया जा रहा है।
गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने किया था पहले मामले का खुलासा
अधिकारियों के मुताबिक गुजरात के बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने देश में बीएफ.7 (BF.7 variant) का सबसे पहले खुलासा किया था। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जुलाई, अक्तूबर और नवंबर 2022 में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरियंट (Omicron’s BF.7 and BF.12 variants) से संक्रमित दो मरीज पाए गए थे। इन सभी मरीजों का उपचार होम आईसोलशन में किया गया। जिसके बाद यह सभी स्वस्थ हो गए।
BF.7 variant : अमेरिका से लौटी महिला में संक्रमण की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक गुजरात में संक्रमित पाई गई महिला सुभानपुरा की निवासी है। जांच में कोरोना के नए वैरियंट की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमित 61 वर्षीय महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है और ट्रेसिंग का कार्य जारी है। यहां बता दें कि बीएफ.7 (BF.7 variant) ओमिक्रॉन का सब वैरियंट है।
BF Hindi : गुजरात में कोरोना का BF.7 variant मिला चीन में मचा रहा है तबाही
जानकारी के मुताबिक सुभानपुरा निवासी लताबेन सुथार अमेरिका हाल ही में अमेरिका से लौटी हैं। उनकी जांच में कोरोना के नए वैरियंट (BF.7 variant) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी सामने आते ही वडोदरा के सभी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया। विश्वभर के कई देशों में अचानक कोरोना के मामलों में तेजी दिख रही है।
आंकडों की बात करें तो सिर्फ 7 दिनों के दौरान ही दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 36 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 हजार लोगों के जान गंवाने की सूचना सामने आ रही है। इस समय कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन में रेकॉर्ड किए जा रहे हैं।
हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
सर्दियों में इन ब्ल्ड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का रहता है जोखिम
सफेद बाल से परेशान हैं तो आजमाएं यह तरीका
मोबाइल जरूरी है लेकिन बढा रहा है जीवन में तनाव
BF variant : अलर्ट पर अमेरिका
चीन में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए अमेरिका ने चेतावनी जारी कर दी है। कहा गया है कि वायरस नया रूप ले सकता है। वहीं, कोरोना की ताजा रफ्तार को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संक्रमण के लिहाज से सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
पुराने मामले हैं : वडोदरा नगर निगम
वडोदरा नगर निगम के मुताबिक, कोरोना के BF.7 वैरिएंट के संक्रमण के यह दोनों मामले पुराने हैं। निगम के मुताबिक चीन में जब इस वैरियंट ने तबाही मचाई हुई थी तभी वडोदरा के पुराने मामलों की खबर वायरल हो गई थी। जब यह जानकारी साझा की गई तब मीडिया द्वारा ताजा मामला करार देकर इसे रिपोर्ट कर दिया गया। वडोदरा निगम आयुक्त के अनुसार अमेरिका से लौटी जिस महिला को संक्रमित बताया जा रहा है, वह स्वस्थ्य हो चुकी है।
क्या है BF.7 variant और क्या है संक्रमित करने की क्षमता
विशेषज्ञोंं के मुताबिक बीएफ.7 ओमिक्रॉन के बीएफ.5 का उपस्वरूप है। यह तेजी से संक्रमित करने वाला वैरियंट है। वहीं इसकी इन्क्यूबेशन पीरियड कम होती है। इसमें दोबारा संक्रमित करने और टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है। इसका खुलासा जर्मनी, बेल्जियम, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क और फ्रांस में पहले ही हो चुका है।
विशेषज्ञों की माने तो नए सब वैरियंट की पुष्टि के बाद लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों की राय है कि लोगों को अभी से ही कोविड नियमों का फिर से एकबार पालन करना शुरू कर देना चाहिए।
जिज्ञासा
Q1. BF.7 Variant क्या है और यह कोरोना के अन्य वेरिएंट्स से कितना खतरनाक है?
BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक सब-वैरिएंट है, जो अत्यधिक संक्रामक है और इसकी रिप्रॉडक्शन रेट (R-value) काफी अधिक है। यह वेरिएंट तेजी से फैलता है और बहुत कम समय में बड़ी आबादी को संक्रमित कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी चिंता इसकी इम्यून एस्केप क्षमता है, यानी वैक्सीन और पूर्व संक्रमण से बनी इम्युनिटी को भी चकमा दे सकता है।
Q2. BF.7 वैरिएंट के लक्षण क्या हैं और यह कितना जल्दी फैलता है?
BF.7 वेरिएंट के लक्षण सामान्य ओमिक्रॉन जैसे हैं — बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, थकान और सर्दी-जुकाम। यह मात्र 15–20 घंटे में दूसरों में फैल सकता है, जिससे इसकी संक्रमण दर बहुत अधिक है। बुज़ुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों में यह अधिक गंभीर साबित हो सकता है।
Q3. क्या भारत में BF.7 वैरिएंट से खतरा है, खासकर गुजरात में?
गुजरात में BF.7 के कुछ मामले सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह वेरिएंट भारत में भी मौजूद है। हालांकि अभी इसकी संख्या नियंत्रण में है, लेकिन यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो यह तेजी से फैल सकता है। केंद्र और राज्य सरकारें निगरानी और टेस्टिंग बढ़ा रही हैं ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके।
Q4. BF.7 से बचाव के लिए कौन-कौन सी सावधानियाँ जरूरी हैं?
BF.7 वैरिएंट से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ ज़रूरी हैं: मास्क पहनना (विशेषकर भीड़भाड़ में) हाथों की नियमित सफाई वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज़ लगवाना भीड़ और बंद स्थानों से बचना लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराना और आइसोलेशन में जाना
Q5. क्या मौजूदा वैक्सीन BF.7 वेरिएंट पर असरदार है?
BF.7 की इम्यून एस्केप क्षमता अधिक होने के बावजूद मौजूदा वैक्सीन्स गंभीर संक्रमण, अस्पताल में भर्ती और मृत्यु की संभावना को कम करने में अभी भी प्रभावी हैं। WHO और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बूस्टर डोज़ लगवाना विशेष रूप से बुज़ुर्गों और हाई-रिस्क ग्रुप के लिए अत्यंत जरूरी है।
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest health news ankylosing spondylitis treatment in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.