LHMC NEWS : गौरवमयी इतिहास की यादों को समेटे 107 वर्ष का हुआ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
इस अवसर पर 580 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ प्रदर्शन के लिए 68 लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें से 12 पुरस्कार राष्ट्रपति ने प्रदान किया।
LHMC NEWS : गौरवमयी इतिहास की यादों को समेटे 107 वर्ष का हुआ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
Lady Hardinge Medical college (LHMC) ने मनाया वार्षिक दिवस और दीक्षांत समारोह
LHMC NEWS : लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Lady Hardinge Medical College and Hospital) ने 107 वां वार्षिक दिवस और दीक्षांत समारोह (Annual Day and Convocation Ceremony) आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंति सभागार में किया गया।
इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इस अवसर पर 580 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ प्रदर्शन के लिए 68 लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें से 12 पुरस्कार राष्ट्रपति ने प्रदान किया।
नि:स्वार्थ भाव से करुणामयी रोगी देखभाल प्रदान करें डॉक्टर : राष्ट्रपति
LHMC NEWS : गौरवमयी इतिहास की यादों को समेटे 107 वर्ष का हुआ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
राष्ट्रपति ने मेधावी छात्राओं को पदक और एमबीबीएस की डिग्रियां (MBBS degrees) प्रदान की। उन्होंने देश के युवा डॉक्टरों को प्रत्येक नागरिक को निः स्वार्थ भाव से करुणामयी रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में डब्ल्यूएचओ (WHO) की सिफारिशों से इतर डॉक्टर जनसंख्या अनुपात में सुधार के लिए राष्ट्र को और अधिक चिकित्सकों की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए पुरस्कार विजेताओं और उनके गौरवान्वित माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने नए डिग्री धारकों से रोबोटिक्स, जीनोमिक्स, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन और कैंसर उपचार में नए चिकित्सीय दृष्टिकोण जैसे नए क्षेत्रों में अपना करियर तलाशने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता के लिए कॉलेज की प्रशंसा की। कॉलेज के आदर्श वाक्य “पर अद अस्त्रा ” का हवाला देते हुए राष्ट्रपति ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से निकले डॉक्टरों की लंबी विरासत को याद किया, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था और देश के स्वास्थ्य मंत्री बने। उन्होंने युवा डॉक्टरों को ऐसे दिग्गजों और आदर्शों की आकांक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
गौरवमयी इतिहास की यादों को समेटे 107 वर्ष का हुआ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
स्वागत भाषण एवं वार्षिक रिपोर्ट लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) सुभाष गिरी द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की 107 साल लंबी यात्रा और चिकित्सा देखभाल के लिए बुनियादी ढांचे के हालिया विस्तार के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रयोग करने में सरकार के हाथों को मजबूत करने की दिशा में कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई दी और प्रेरित किया।
उन्होंने कोविड-19 और अन्य प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों से निपटने में संस्थान के चिकित्सकों की भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा अपर सचिव, स्वास्थ्य रोली सिंह मौजूद रहे।
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.