एम्स (AIIMS) में आयोजित किया गया नेशनल हैल्थकेयर राइटर्स कन्वकेशन
Healthcare Award News : मीडिया कम्यूनिकेशन (media communication) क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित करने वाले अजॅाय सहगल (Ajay Sehgal) को जूरी च्वाइस हेल्थकेयर चेंज मेकर्स अवॅाड (Jury Choice Healthcare Change Makers Award) से सम्मानित किया गया है।
Also Read : Safdarjung Hospital News : सीएमई कार्यक्रम में 35 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
एम्स (AIIMS) में आयोजित नेशनल हेल्थकेयर राइटर्स कन्वकेशन (National Healthcare Writers Convocation) के दौरान ऑजय को यह सम्मान दिया गया। राजधानी दिल्ली में मीडिया कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अजॉय सहगल एक प्रतिठित नाम हैं और पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं।
41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस
AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी
Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम
Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम
Healthcare Award : कई प्रतिष्ठित संस्थानों में दे चुके हैं सेवा
सहगल, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल, विमहांस, मेदांता अस्पताल, महराजा अग्रसेन अस्पताल और एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय में अजॉय सहगल पीआर कंपनी एवियनवी प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुडे हुए हैं। उनका सबसे लंबा कार्यकाल दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रहा है। इन्होंने 11 वर्षों तक यहां अपनी सेवाएं दी है। अपने 25 वर्ष के करियर में पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में उन्होंने अलग पहचान कायम की है। जिसके कारण उन्हें कई अन्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। |
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News, Breaking News, Autoimmune Disease News, Latest Research, Health Tips, Lifestyle Tips, Food Recipes on https://www.caasindia.in. caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |