एम्स (AIIMS) में आयोजित किया गया नेशनल हैल्थकेयर राइटर्स कन्वकेशन
Healthcare Award News : मीडिया कम्यूनिकेशन (media communication) क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित करने वाले अजॅाय सहगल (Ajay Sehgal) को जूरी च्वाइस हेल्थकेयर चेंज मेकर्स अवॅाड (Jury Choice Healthcare Change Makers Award) से सम्मानित किया गया है।
Also Read : Safdarjung Hospital News : सीएमई कार्यक्रम में 35 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
एम्स (AIIMS) में आयोजित नेशनल हेल्थकेयर राइटर्स कन्वकेशन (National Healthcare Writers Convocation) के दौरान ऑजय को यह सम्मान दिया गया। राजधानी दिल्ली में मीडिया कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अजॉय सहगल एक प्रतिठित नाम हैं और पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं।
Healthcare Award : कई प्रतिष्ठित संस्थानों में दे चुके हैं सेवा
सहगल, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल, विमहांस, मेदांता अस्पताल, महराजा अग्रसेन अस्पताल और एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय में अजॉय सहगल पीआर कंपनी एवियनवी प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुडे हुए हैं। उनका सबसे लंबा कार्यकाल दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रहा है। इन्होंने 11 वर्षों तक यहां अपनी सेवाएं दी है। अपने 25 वर्ष के करियर में पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में उन्होंने अलग पहचान कायम की है। जिसके कारण उन्हें कई अन्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।