हार्ट अटैक (Heart Attack) अनसुलझी पहली बनती जा रही है। कोरोना के बाद आचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौत (death due to sudden heart attack) की घटनाएं बढती जा रही है। इसकी वजह से विशेषज्ञ भी हैरान हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसके कारणों को तलाशने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से एक्सरसाइज के दौरान ही कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। इनमें कई नामचीन लोग भी शामिल हैं।
आमतौर पर हार्ट अटैक (Heart Attack) के पीछे खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज नहीं करने की आदत, कैलेस्ट्रॉल का बढा हुआ स्तर और बीपी की समस्या को ही बताया जाता है लेकिन इसके ठीक विपरीत अब शारीरिक रूप से फिट लोगों की भी हार्ट अटैक से मौत ( physically fit people die of heart attack) होने लगी है, जो बेहद चिंताजनक विषय है। इस संबंध में विशेषज्ञ जल्दी ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे लेकिन तबतक कुछ ऐसे उपाए हैं, जिसे अपनाकर हार्ट अटैक आने पर किसी की जान बचाने की कोशिश की जा सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक हार्ट अटैक आने से 24 घंटे पहले ही शरीर संकेत देने लगता है। ज्यादातर लोग इन लक्षणों को पहचानने में चूक जाते हैं और इसे सामान्य समझने की भूल कर बैठते हैं।
[irp posts=”8762″ ]
40 वर्ष से अधिक उम्र है तो तय अंतराल पर जांच जरूरी
घर में जरूर रखें ये जरूरी दवाइयां हार्ट अटैक की सूरत में बच सकती है जान
अगर आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है, तो वर्ष में एक बार कुछ आवश्यक जांच जरूर करवाएं। अगर हार्ट की समस्या है, तो डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक नियमित जांच करवाने के साथ बताई गई दवाओं को जरूर लें।
[irp posts=”8753″ ]
हार्ट अटैक से 24 घंटे पहले मिलते हैं ऐसे संकेत
घर में जरूर रखें ये जरूरी दवाइयां हार्ट अटैक की सूरत में बच सकती है जान
दृष्टि परिवर्तन
अत्यधिक मात्रा में खट्टी डकार आना या पेट में गैस बनना
बेचैनी और सांस लेने में समस्या
मिचली जैसा महसूस करना
अत्यधिक कमजोरी या थकान
सीने में भारीपन या दर्द महसूस होना
जबड़ा, गर्दन, पीठ, हाथ या कंधे में दर्द
हाथों में लगातार झुनझुनी या सुन्नता
नींद में समस्या
दिल की धड़कन का अचानक तेज हो जाना
हाथ में कमजोरी या भारीपन
सोचने और याद रखने की क्षमता में बदलाव
(इनमें से कई लक्षण अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में भी प्रकट हो सकते है। इसलिए घबराएं नहीं)
[irp posts=”8746″ ]
मौत के मुंह से वापस ला सकती है ये दवाएं
घर में जरूर रखें ये जरूरी दवाइयां हार्ट अटैक की सूरत में बच सकती है जान
सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक मेडिसिन विभाग के निदेशक और एचओडी प्रोफेसर जुगल किशोर के मुताबिक अगर किसी को हार्ट अटैक आता है तो सबसे पहले अस्पताल में मदद के लिए कॉल करें। इसके बाद पीडित व्यक्ति को लेटा दें। उसे तत्काल Disprin, Ecosprin या Aspirin इनमें से कोई भी एक दवा पीडित को दें। अगर sorbitrate 5mg टेबलेट हो तो तत्काल पीडित व्यक्ति के जीभ के नीचे रख दें। इससे दर्द की तीव्रता कम हो जाती है।
इन दवाओं मे से कोई एक ही दवा मरीज को दें। विशेषज्ञों के मुताबिक इन दवाओं की वजह से मरीज को अस्पताल पहुंचाने का वक्त मिल जाता है। इसलिए आपातकालीन परिस्थिति में काम आने वाली इन दवाओं को घर में जरूर रखें। अगर आप सीपीआर देना जानते हैं, तो सहायता मिलने तक मरीज को सीपीआर देते रहें। हार्ट अटैक की सूरत में कई बार मरीज अचेत हो जाता है और इस दौरान उसके जबडे भी लॉक हो जाते हैं। ऐसे में सावधानी के साथ उसके जबडे को ऑनलॉक करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए किचन के चम्मच का सावधानी से उपयोग किया जा सकता है। अचेत व्यक्ति के जीभ के नीचे कोई एक दवा रख दें।
41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस
AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी
Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम
Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम
Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द
Health Tips : दर्द की दवा है मूंगफली का तेल
Health Tips : सर्दी और प्रदूषण के प्रभाव से बचाएंगे ये सुपर ड्रिंक
Health Tips : स्वास्थ्य के लिए बेहतर कौन? काला या सफेद नमक
हृदय की स्थिति का पता लगाने के लिए यह टेस्ट है जरूरी
घर में जरूर रखें ये जरूरी दवाइयां हार्ट अटैक की सूरत में बच सकती है जान
1. Blood Test
हृदय का हाल जानने के लिए ब्लड टेस्ट प्राथमिक जांच है। ब्लड टेस्ट से मांसपेशियों के क्षतिग्रस्त होने, कोलेस्ट्रॉल और शुगर के स्तर का पता लगाया जा सकता है। ब्लड टेस्ट से शरीर में सोडियम, ट्राइग्लिसराइड्स, विटामिन और मिनरल्स के स्तर की भी जानकारी मिल जाती है। ब्लड टेस्ट में कोलेस्ट्राल, विटामिन डी, बी के साथ शुगर की जांच जरूर करानी चाहिए।
2. इको टेस्ट
दिल का हाल पता करने में यह जांच भी बेहद उपयोगी माना जाता है। इसे इकोकार्डियोग्राम भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का अल्ट्रासाउंड है, जिससे धड़कन और हार्ट के पंप करने की क्षमता का पता चलता है। इको टेस्ट से ध्वनि तरंगों से हार्ट के अंदर की तस्वीरों को देखा जाता है। इस जांच की मदद से हार्ट में होने वाली छोटी से लेकर बडी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है।
3. ईसीजी
ईसीजी हृदय की जांच के लिए सबसे आम जांच माना जाता है। इस टेस्ट के दौरान किसी तरह का कष्ट नहीं होता है। ईसीजी के जरिए हृदय के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को रिकॉर्ड किया जाता है। इसके जरिए हृदय की कार्यक्षमता का आकलन किया जाता है।
4. चेस्ट एक्स-रे
अगर सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत पेश आ रही हो तो चेस्ट एक्स-रे भी करवाने की सलाह दी जाती है। चेस्ट एक्स-रे में हृदय की तस्वीरों को देखा जा सकता है। इससे सांस में होने वाली समस्या का पता लगाया जा सकता है। रेडियोलॉजिस्ट इस एक्स-रे को कम रेडिएशन के साथ करते हैं।
5. कार्डियक सीटी स्कैन
कार्डियक सीटी स्कैन हार्ट और चेस्ट के चारों तरफ की स्थितियों को उजागर करता है। एक्स-रे ट्यूब हार्ट के आसपास के तस्वीरों को लेने में सक्षम होता है। इसे देखकर हार्ट के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।
6. हॉल्टर मॉनिटरिंग
हॉल्टर मॉनिटरिंग टेस्ट के जरिए हार्ट के लय का पता लगाया जाता है। यह जांच तब किया जाता है जब ईसीजी की मदद से किसी तरह का एविडेंस प्राप्त नहीं होता है लेकिन मरीज समस्या महसूस करता है। इस टेस्ट को पोर्टेबल ईसीजी डिवाइस की मदद से करते हैं। इस टेस्ट में व्यक्ति को 24 से 72 घंटे तक इस डिवाइस को पहनकर रखना पडता है।
अस्वीकरण :यह लेख जागरूकता के लिहाज से विशेषज्ञों की राय और बातचीत पर आधारित है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख में सुझाए गए किसी भी दवा के उपयोग से पहले इसके विषय में अपने चिकित्सक या विशेषज्ञ से परामर्श जरूर कर लें।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights).. Photo : freepik
अस्वीकरण (Disclaimer)
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Get the latest health news, research updates, wellness tips & medical insights from Caas India Health News. Stay informed for better health & lifestyle.