DMA और RGCIRC ने तंबाकू विरोधी जागरूकता रैली और कैंप का आयोजन किया
वर्ल्ड नो टोबैको डे 2025 (World No Tobacco Day 2025) के अवसर पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) और राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (RGCIRC) ने मिलकर दिल्ली में तंबाकू के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू छोड़ने के फायदे बताना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
“वॉक फॉर लाइफ – क्विट टोबैको” में 300 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह “Walk for Life – Quit Tobacco” नामक वॉकथॉन से हुई, जिसे IMA दिल्ली नॉर्थ जोेन और IMA रोहिणी शाखा का समर्थन मिला। इस वॉकथॉन में दिल्ली भर से आए डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर तंबाकू के खिलाफ संदेश दिया।

Also Read :
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कई वरिष्ठ डॉक्टर और संस्थानों के प्रमुख मौजूद थे:
- डॉ. गिरीश त्यागी, अध्यक्ष, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
- डॉ. सुधीर कुमार रावल, मेडिकल डायरेक्टर, राजीव गांधी कैंसर संस्थान
- डॉ. सुनील खेतरपाल, गवर्निंग काउंसिल सदस्य, RGCIRC
- डॉ. अर्चना अत्रेजा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, RGCIRC
- डॉ. प्रवीण भाटिया, अध्यक्ष, IMA दिल्ली नॉर्थ ज़ोन
- डॉ. रूपेश शर्मा, अध्यक्ष, IMA रोहिणी

World No Tobacco Day 2025 : शाम को ऑन्कोलॉजी पर सीएमई सत्र आयोजित
दिन का दूसरा चरण शाम को DMA हाउस, दरियागंजमें आयोजित हुआ, जहां ऑन्कोलॉजी (Oncology) पर एक मेडिकल एजुकेशन सत्र (CME) हुआ।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. राजीव सूद, कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (BFUHS) थे, और डॉ. अनिल गोयल, विधायक विशेष अतिथि रहे। मुख्य व्याख्यान डॉ. सुधीर कुमार रावलद्वारा प्रस्तुत किया गया।
1 जून को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर
इस अभियान का समापन 1 जून 2025 को DMA हाउस, दरियागंज में आयोजित फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप से होगा।
यह कैंप सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा, जिसमें निम्नलिखित सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी:
* मौखिक और ENT की क्लिनिकल जांच
* पैप स्मीयर और मैमोग्राफी
* कैंसर जांच
* न्यूट्रिशन काउंसलिंग
* तंबाकू छोड़ने की सलाह और सहयोग
World No Tobacco Day 2025 : दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का संदेश
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) और RGCIRC ने तंबाकू के दुष्परिणामों के खिलाफ आवाज उठाते हुए बताया कि तंबाकू छोड़ना न केवल खुद के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए जरूरी है। दोनों संस्थाएं भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखेंगी।