अब मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा इसका नाम
Nagpur News : मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) इंस्टीट्यूट लिमिटेड (MHIL) ने एलेक्सिस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Alexis Multispeciality Hospital) के सफलतापूर्वक अधिग्रहण का एलान किया। इस अधिग्रहण के बाद एलेक्सिस हॉस्पिटल को अब मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर (Nagpur) के नाम से जाना जाएगा।
Nagpur News : 412 करोड में पाई 100 प्रतिशत हिस्सेदारी
मैक्स हेल्थकेयर ने 412 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर एलेक्सिस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। पश्चिम एवं मध्य भारत के मरीजों को बेस्ट-इन-क्लास क्लीनिकल केयर उपलब्ध कराने के अपने मिशन के तहत मैक्स हेल्थकेयर ने यह अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण से परिचालन में तालमेल बढ़ेगा और हेल्थकेयर डिलीवरी बेहतर होगी।
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने कहा, ‘एलेक्सिस हॉस्पिटल के सफल अधिग्रहण की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह हमारी विकास की रणनीति में एक उल्लेखनीय कदम है, जिससे हमें नए अवसरों की ओर कदम बढ़ाने, अपनी क्षमताओं को विस्तार देने और इस क्षेत्र में अपने मरीजों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी। हम आगे आने वाली संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और अपने मरीजों को बेस्ट-इन-क्लास हेल्थकेयर सर्विस उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
जुलेखा हेल्थकेयर ग्रुप की को-चेयरपर्सन जैनुबिया शम्स ने कहा, ‘इस नए सफर पर कदम बढ़ाने के लिए हम मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर (Max Super Specialty Hospital, Nagpur) की टीम को शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।’