मृतक के परिवार की दरियादिली से अंगदान (Organ Donation) से मिला जीवनदान
Safdarjung Hospital News : सफदरजंग अस्पताल (VMMC SJH) में अंगदान (Organ Donation) की प्रक्रिया की तहत 4 मरीजों को जीवनदान मिला है। अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय विजय (Vijay) को ब्रेन डेड (Brain Dead) घोषित करने के बाद उनके परिजनों की उदारता से यह संभव हो पाया है। मृतक हरियाणा के बल्लभगढ का रहने वाला था।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार (Medical Superintendent Dr. Vandana Talwar) ने बताया कि 25 फरवरी को विजय को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती करवाया गया था। उसे तेज बुखार था। लगातार उपचार देने के बाद 2 मार्च को उनका कई परीक्षण किया गया, जिसके बाद विशेषज्ञों के एक पैनल ने विजय को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को अंगदान के लिए समझाया गया। अपार दुख की इस धडी में परिजनों ने अपने दुख की परवाह न करते हुए अंगदान की सहमति दे दी।
Safdarjung Hospital : 4 मरीजों को मिली नई जिंदगी

प्रतीक्षा सूची वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए अस्पताल को चार महत्वपूर्ण अंग दान करने का निर्णय लिया। अंग दान एवं प्रत्यारोपण समन्वय समिति (Organ Donation and Transplantation Coordination Committee) द्वारा सफदरजंग अस्पताल में अंग पुनर्प्राप्ति (organ recovery) सफलतापूर्वक की गई। प्राप्त अंगों को NOTTO के समन्वय से शहर भर में आवंटित किया गया।
Also Read : दुर्लभ बीमारी spinal muscular atrophy type ii से पीड़ित मासूम की सहायता करेंगे भारतीय-अमेरिकी
मृत दाता का हृदय एम्स, नई दिल्ली (Aiims New Delhi) में एक मरीज में प्रत्यारोपित किया गया, लीवर और एक किडनी आर एंड आर आर्मी अस्पताल (R&R Army Hospital) में प्रत्यारोपित किया गया और एक किडनी सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी की संबंधित टीमों द्वारा प्रत्यारोपित की गई। सफदरजंग अस्पताल में किडनी प्राप्तकर्ता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है। दाता के परिजनों का यह निस्वार्थ कार्य अंग दान के बारे में जनता में जागरूकता फैलाने में काफी मददगार साबित होगा।
अंगदान के प्रति जागरुकता मिल रहा है बेहतर परिणाम
जनवरी में सफदरजंग अस्पताल में अंग दान, ब्रेन स्टेम मृत्यु घोषणा और मृत अंग दान के प्रति संकाय और निवासियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में, अतिरिक्त एमएस डॉ. वंदना चक्रवर्ती और प्रभारी अधिकारी डॉ. बिनीता जयसवाल के नेतृत्व में अंग दान और प्रत्यारोपण समन्वय समिति सक्रिय रूप से जागरूकता बढ़ाने के लिए संवेदीकरण और प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रही है।