4 Shaving Tips for Men : अपनाएंगे तो नहीं होगी स्किन पर जलन और दानें
Tips for Safe Shave, Tips for safe shave men, Best shaving method for men : क्या आप भी शेविंग के बाद चेहरे पर जलन (irritation on the face after shaving) महसूस करते हैं। शेविंग के बाद चेहरे पर दाने (Rash on face after shaving) निकल आते हैं।
इन गलतियों से बचें
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शेव करते समय अनजाने में आपसे कुछ गलतियां हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि शेविंग करते हुए आप कुछ खास टिप्स (Tips for Safe Shave) का उपयोग करें। अगर सही तरीके से शेविंग (correct way to shave) की जाए स्किन ग्लोइंग रहती है और आपकी खूबसूरत भी नजर आते हैं। हम यहां आपको ऐसे 4 टिप्स (4 Tips) बता रहे हैं, जिससे आप स्मूथ शेविंग (Smooth Shaving) कर पाएंगे और आपकी त्वचा पर जलन, खुजली और दाने (Burning, itching and rash on the skin) भी नहीं होंगे।
सुरक्षित शेव के लिए अपनाए यह 4 टिप्स
Tips for Safe Shave

1. त्वचा को हाइड्रेट करें (Hydrate the skin)
अक्सर लोग सेव सीधे क्रीम लगाकर शुरू करते हैं लेकिन ऐसा करना सही तरीका नहीं है। इससे त्वचा में जलन और इरिटेशन की समस्या (Skin irritation and burning problem) हो सकती है। शेविंग क्रीम लगाने से पहले स्किन को हाइड्रेट (Hydrate) करना जरूरी होता है। ऐसा करने से स्किन पर कट लगने का जोखिम (Risk of skin cuts) कम होता है और शेविंग के बाद इरिटेशन (Irritation after shaving) भी नहीं होती है।
ऐसे में सबसे पहले स्किन को हाइड्रेट करें। इससे चेहरे के बाल नरम हो जाते हैं। इससे शेव करने में सुविधा होती है। इसलिए जरूरी है कि शेव करने से पहले या तो शॉवर लें या अपने चेहरे को अच्छी तरह पानी से हाइड्रेट करें। इससे त्वचा और बालों में अटकी हुई गंदगी पहले ही निकल जाएगी और शेव के बाद त्वचा में इरिटेशन की समस्या (Skin irritation after shave) भी नहीं होगी।
2. रेजर धीरे चलाएं (Use the razor slowly)
चेहरे के स्किन को हाईड्रेट करने के बाद शेविंग क्रीम को अप्लाई करें। शेविंग क्रीम को अच्छी तरह शेव एरिया में लगाने के बाद आप शेव करना शुरू कर सकते हैं। इस दौरान रेजर का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें। जल्दबाजी न करें। कई बार लोग बहुत तेजी से शेविंग करते हैं। इससे स्किन में दर्द और इरिटेशन (Skin pain and irritation) हो सकता है।
आराम से रेजर इस्तेमाल करने से आप दर्द और इरिटेशन से बच सकेंगे। शेविंग करते समय रेजर को विपरीत दिशा में प्रयोग करने से जितना हो सकते बचें। इससे आपकी त्वचा मुलायम रहेगी।
3. शेविंग के बाद टोनिंग करें (Toning after shaving)
शेविंग के बाद त्वचा की टोनिंग करना जरूरी होता है। इससे आपके स्किन का टेक्चर (skin texture) बेहतर रहता है। इससे तैलीय त्वचा (oily skin) की समस्या भी नहीं होती है। इसलिए शेविंग के बाद टोनर का इस्तेमाल (use toner after shaving) करना जरूरी होता है।
4. मॉइस्चराइजर का भी करें इस्तेमाल (Use moisturizer too)
शेविंग करके चेहरे को पानी धोने के बाद त्वचा रूखी और बेजान (Dry and dull skin) हो सकती है। इसलिए चेहरे को पानी से धोने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना (moisturize skin) भी बहुत जरूरी होता है। मॉइस्चराइजर स्किन में नमी बनाए रखता है।
इससे त्वचा कोमल होती है। इसके लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल (Use of alum) कर सकते हैं। फिटकरी में एंटीसेप्टिक (Antiseptic) और हीलिंग तत्व (Healing Elements) होता है। इससे त्वचा रिफ्रेश होता है और त्वचा को ठंडक भी मिलती है।