Saif Ali Khan Insurance Claim डॉक्टर ने दी एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया
Saif Ali Khan Insurance Claim News, Saif Ali khan operation Bill : सैफ अली खान के स्वास्थ्य बीमा क्लेम (Saif Ali Khan Insurance Claim) से संबंधित संवेदनशील कागजातों (Saif Ali khan operation Bill) के लीक होने और उनके कैशलेस क्लेम (Saif Ali Khan Cashless claim) की रकम से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद एक डॉक्टर ने एक्स पोस्ट पर मिडिल क्लास का दर्द बयान किया है।
डॉक्टर ने उठाया सवाल : क्या आम आदमी को भी मिल सकती है मेडिक्लेम की इतनी रकम?

डॉक्टर ने खुलासा किया है कि किसी आम आदमी के लिए स्वास्थ्य बीमा कंपनी (Health Insurance Company) इतनी बडी रकम की मंजूरी नहीं देगी। सैफ के कथित हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम (Saif Ali Khan Insurance Claim) में दिखाया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता ने 35.95 लाख रुपये का मेडिक्लेम दावा (Mediclaim claim of Rs 35.95 lakh) किया है।
मुंबई के एक कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा (Dr Prashant Mishra, a cardiac surgeon from Mumbai) ने मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स की परेशानियों को जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि Niva Bupa जो कि एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, किसी आम आदमी के ऐसे इलाज के लिए 5 लाख रुपये से अधिक रकम कभी मंजूर नहीं करेगी।
डॉक्टर ने बताया बढती हुई प्रीमियम की असली वजह
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा है, “छोटे अस्पतालों और आम आदमी के लिए, Niva Bupa ऐसे इलाज के लिए 5 लाख रुपये से अधिक मंजूर नहीं करेगी। सभी 5-स्टार अस्पताल ज्यादा फी वसूल रहे हैं और मेडिक्लेम कंपनियां उसका भुगतान भी कर रही हैं। इसका नतीजा है कि प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मिडिल क्लास परेशान हो रहा है।”
यहां बता दें कि, मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (bollywood star saif ali khan) पर उनके घर में हमला हुआ था। हमले में अभिनेता के शरीर पर चाकू के छह घाव लगे हैं। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां उनकी कई सर्जरी करनी पडी। उनके डॉक्टर के मुताबिक, अब सैफ तेजी से रिकवर हो रहे हैं और दो से तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।