एम्स (Aiims) परिसर को गंदगी और तंबाकू मुक्त करने की दिशा में पहल
नई दिल्ली।टीम डिजिटल :एम्स (AIIMS) नई दिल्ली परिसर में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी (ban on use of tobacco products) लगा दी गई है। अगर कोई धुम्रपान या तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है, तो जुर्माने के तौर पर उसे जेब ढीली करनी पडेगी। एम्स प्रशासन ने इस आशय में आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले लोगों के अलावा डॉक्टरों और अस्पताल के सभी कर्मचारियों पर भी लागू होगा।
पकडे गए तो भरना पडेगा जुर्माना
AIIMS परिसर में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी देना होगा जुर्माना
एम्स निदेशक द्वारा जारी आदेश केमुताबिक अगर एम्स परिसर में कोई व्यक्ति बीड़ी-सिगरेट पीता हुआ या पान, तंबाकू या गुटखा खाता हुआ पकड़ा जाता है तो बतौर जुर्माना 200 रुपये वसूल किए जाएंगे। निदेशक के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई स्थायी कर्मचारी या डॉक्टर अस्पताल परिसर में धूम्रपान या तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर ऐसा करते हुए अस्थाई या अनुबंधित कर्मचारी पाए जाते हैं, तो उनकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों और ओपीडी स्तर पर सकुर्लर जारी किया गया है। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को यह आदेश दिया गया है कि वे अपने विभागों में इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
सर्दियों में इन ब्ल्ड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का रहता है जोखिम
सफेद बाल से परेशान हैं तो आजमाएं यह तरीका
मोबाइल जरूरी है लेकिन बढा रहा है जीवन में तनाव
नपुंसकता खत्म कर देगी 8 टांगों वाली यह मकड़ी
दुनिया भर में सिर्फ 45 लोगों के पास ही है अनमोल ब्लड ग्रुप
डेंगू के इस खतरनाक स्ट्रेन से बच के रहना, पहुंचा सकता है अस्पताल
जोडों और मांसपेशियों में रहती है सूजन कहीं यह वजह तो नहीं
AIIMS परिसर में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी देना होगा जुर्माना
जानकारी के मुताबिक एम्स परिसर में तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल न होने पाए, इसपर निगरानी रखने और उपयोग करने वालों को पकडने की जिम्मेदारी परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी जा सकती है। एम्स परिसर में तंबाकू उत्पादों के प्रतिबंधित होने और जुर्माने के प्रावधान से संबंधित चेतावनी वाले बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई सुरक्षाकर्मी ही धुम्रपान करते या तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल करते हुए पकडा जाता है तो उससे भी जुर्माना राशि वसूल की जाएगी।
AIIMS परिसर में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी देना होगा जुर्माना
एम्स नई दिल्ली परिसर की ओपीडी में रोजाना करीब 10 हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। जबकि विभिन्न विभागों में 1500 मरीज भी भर्ती होते हैं। बताया गया है कि मरीज के साथ आने वाले लोग या एम्स परिसर में किसी काम से पहुंचने वाले लोग परिसर में धुम्रपान करने लगते हैं। जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती है, वहीं पान-गुटखा आदि खाकर लोग जहां-तहां थूक देते हैं। इससे गंदगी फैलती है और धुम्रपान नहीं करने वाले लोगों को भी पैसिव स्मोकिंग से नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने इन्हीं कारणों को देखते हुए तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights). Photo : freepik
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण:caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.