Saif Ali Khan को आईसीयू से सपेशल वार्ड में किया गया शिफ्ट
Saif Ali Khan Operation Bill, Saif Ali Khan Health Update : सैफ अली खान का उपचार मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital in Mumbai) में किया जा रहा है। उन्हें आईसीयू (ICU) से स्पेशल वार्ड (Special ward) में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी (Health monitoring) कर रही है। इसी बीच सैफ के इलाज में होने वाले खर्च (Saif Ali Khan Treatment Expenses) का भी खुलासा हुआ है।
कैशलेस ट्रीटमेंट (cashless treatment) ले रहें हैं सैफ
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान कैशलेस ट्रीटमेंट (Saif Ali Khan Cashless Treatment) ले रहे हैं। उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) लिया हुआ है। इसके डाक्यूमेंट वायरल हो गए हैं। उनके इंश्योरेंस के वायरल पेपर से यह जानकारी मिली है कि उन्होंने 16 जनवरी को कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए बीमा कंपनी (Insurance company for cashless treatment) से संपर्क किया। चोट की सर्जरी के लिए उन्हें एक सुइट रूम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका उपचार 16 से 21 जनवरी तक चलेगा। उन्हें 5 दिनों तक अस्पताल में रहना पड सकता है।
35 लाख से अधिक हुए खर्च (Saif Ali Khan Treatment Expenses)

वायरल पेपर्स के मुताबिक, सैफ अली खान के ट्रीटमेंट में 35 लाख 98 हजार 700 रुपये खर्च (Saif Ali Khan treatment cost) हुए है। इसमें से इंश्योरेंस कंपनी ने 25 लाख रुपए देने की मंजूरी दी है। शेष राशि सैफ को खुद चुकाने पडेंगे। यहां बता दें कि बीते गरुवार को सैफ के बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट (Bandra West Apartment) में रात करीब 2:30 बजे उनपर हमला हुआ था। इसमें उनकी गर्दन और कंधे पर 6 बार चाकू मारा गया। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 घंटे की सर्जरी के बाद उनके स्पाइन से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाल दिया गया।
डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट (Saif Ali Khan Health Update)
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन नारायण डांगे (Dr. Nitin Narayan Dange) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “सैफ अली खान की हालत (Saif Ali Khan condition) अब ठीक है। वे अब ठीक से चल सकते हैं। अब कोई समस्या नहीं है और दर्द भी कम है। ” डॉक्टर के मुताबिक सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।