Sunday, February 16, 2025
HomeWorld NewsHPAI H5N9 Outbreak California (USA) : बतख फॉर्म में दुर्लभ बर्ड फ्लू...

HPAI H5N9 Outbreak California (USA) : बतख फॉर्म में दुर्लभ बर्ड फ्लू का पहला प्रकोप

H5N1 स्ट्रेन के पता चलने के बाद जब जांच की गई तो इसी पोल्ट्री फॉर्म में H5N9 बर्ड फ्लू स्ट्रेन (H5N9 bird flu strain) भी पाया गया।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

USA के पोल्ट्री फॉर्म में HPAI H5N9 का पहला पुष्ट मामला

HPAI H5N9 Outbreak California USA, First rare bird flu outbreak California USA, First rare case of HPAI H5N9 in poultry farm in USA : अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) के एक बत्तख पोल्ट्री फॉर्म (Duck Poultry Farm) में दुर्लभ किस्म के बर्ड फ्लू का प्रकोप (Rare type of bird flu outbreak california) पाया गया है। यह जानकारी सोमवार को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) ने दी।
 
अधिकारियों के मुताबिक, कैलिफोर्निया में मर्सिड काउंटी (merced county california) में एक फॉर्म में अधिक सामान्य H5N1 स्ट्रेन के पता चलने के बाद जब जांच की गई तो इसी पोल्ट्री फॉर्म में H5N9 बर्ड फ्लू स्ट्रेन (H5N9 bird flu strain) भी पाया गया। यह अमेरिका के पोल्ट्री फॉर्म में (HPAI H5N9 Outbreak California) का पहला पुष्ट मामला (First confirmed case) है।

Rare Bird flu Outbreak California : 1 लाख पक्षियो को मिली मौत

अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत से फार्म पर लगभग 119,000 पक्षियों को मार दिया गया। अमेरिकी कृषि विभाग ने WOAH को दी गई रिपोर्ट में कहा, “यह संयुक्त राज्य अमेरिका में पोल्ट्री में HPAI H5N9 Outbreak California) का पहला पुष्ट मामला (First confirmed case of HPAI H5N9 in poultry in the United States) है।”
HPAI H5N9 Outbreak California (USA) : बतख फॉर्म में दुर्लभ बर्ड फ्लू का पहला प्रकोप
HPAI H5N9 Outbreak California (USA) : बतख फॉर्म में दुर्लभ बर्ड फ्लू का पहला प्रकोप Photo : freepik
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि “यूएसडीए (USDA) पशु और पौध स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (APHIS), राज्य पशु स्वास्थ्य और वन्यजीव अधिकारियों के साथ मिलकर एचपीएआई (HPAI) से संबंधित घटनाओं के जवाब में व्यापक महामारी विज्ञान जांच (Comprehensive epidemiological investigation) और उन्नत निगरानी कर रही है।
 

HPAI H5N9 Outbreak California : बेहद संक्रामक है H5N9

विशेषज्ञों के मुताबिक, H5N9 बेहद संक्रामक स्ट्रेन (H5N9 highly infectious strain) होता है। महामारी विज्ञानियों के लिए यह स्ट्रेन चिंता का विषय बन गया है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (US National Library of Medicine) ने एच5एन9 (H5N9) को एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के उपप्रकार (Subtypes of avian influenza virus) के रूप में सूचीबद्ध किया है।
 
उन्होनें अपनी वेबसाइट पर चेतावनी जारी की है कि “क्या यह नया H5N9 वायरस (New H5N9 virus) अपने एवियन होस्ट से मानव संक्रमण (Human Infection) का कारण बनेगा और एक महामारी उपप्रकार (Epidemic subtypes) बन जाएगा, यह अभी तक ज्ञात नहीं है ।” “इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए संभावित संक्रामकता के साथ इस नए रीअसॉर्टेंट वायरस (Reassortant Virus) के उभरने के साथ इसके खतरों का आकलन करना अनिवार्य है।”
 

दुनियाभर में फैला बर्ड फ्लू, करोडो मुर्गियों की मौत

हाल के वर्षों में दुनिया के अलग-अलग कई हिस्सों में बर्ड फ्लू का प्रसार (Bird flu spread) हुआ है। जिसके कारण करोडो मुर्गियों की मौत हुई है। बर्ड फ्लू अमेरिका में डेयरी गायों सहित दर्जनों स्तनपायी प्रजातियों में भी फैल गया। इस साल की शुरूआत में लुइसियाना में एक व्यक्ति की मौत (One person died in Louisiana) हो भी हो चुकी है।

अमेरिका में एक करोड से अधिक पक्षी H5N1 एवियन फ्लू से प्रभावित 

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू (H5N1 Avian Flu) मवेशियों के झुंड और पोल्ट्री स्टॉक में तेजी से फैल रहा है। अमेरिकी कृषि विभाग (US Department of Agriculture) के मुताबिक, पिछले 30 दिनों में सभी 50 राज्यों में 13,000,000 से अधिक पक्षी फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। 2022 में प्रकोप शुरू होने के बाद से H5N1 बर्ड फ्लू (H5N1 Bird Flu) ने 136 मिलियन पक्षियों को संक्रमित किया या इससे उनकी मौत हो गई।

Bird flu outbreak California : अंडों की कीमत में आई तेजी 

इतनी बडी संख्या में पक्षियों के संक्रमित होने और मरने की वजह से अंडों की कीमत में तेजी आ गई है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर (US Bureau of Labor) के आंकड़ों के मुताबिक,  सितंबर 2023 में एक दर्जन ग्रेड ए अंडों की औसत कीमत (Average Price of Grade A Eggs) $2 से थोड़ी अधिक थी। अब एक साल से अधिक समय बीतने के बाद आंकडों से पता चलता है कि दिसंबर 2024 में अंडों की कीमत दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है। अंडों की कीमत इस समय $4.16 हो चुकी है।
 

बीते हफ्ते एक लाख पक्षियों की झुंड को किया गया था नष्ट 

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड (Long Island, New York) पर एक लाख बत्तख एवियन फ्लू की चपेट में (One lakh ducks affected by avian flu) आ गए थे। जिसके बाद संघीय अधिकारियों (Federal officials) ने अभियान चलाकर 100,000 झुंड को नष्ट करने के आदेश दिए थे।
 
यह फार्म 1640 के दशक से संचालित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पूरे अमेरिका में 900 से ज्यादा झुंड संक्रमण (bird flu outbreak California) से प्रभावित हैं। वहीं, 67 लोग संक्रमित हैं। यह वृद्धि से अभी तक मानव महामारी (Human pandemics) के संकेत तो नहीं मिलते लेकिन अधिकारियों में घरेलू बिल्लियों (Domestic cats) को लेकर जरूर चिंतित हैं।
 
बीते वर्ष अकादमिक जर्नल इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन (Academic journal Emerging Microbes and Infection) में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक , बिल्लियों के H5N1 (H5N1 in cats) जीनोम में अनोखे उत्परिवर्तन (Mutations) पाए गए थे, जो “संभावित वायरस अनुकूलन (Possible virus adaptations)” का सुझाव दे सकते हैं।
 
रिपोर्ट में यह पाया गया कि स्तनधारी बिल्लियां “एवियन और इन्फ्लूएंजा वायरस के पुनर्संयोजन (Avian and influenza virus recombination) के लिए मिश्रण वाहिकाएं साबित हो रही है” इसके अलावा वे अन्य प्रजातियों में संक्रमण फैलने का माध्यम भी बन सकती हैं।
 
अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के मुताबिक, “हालांकि वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है, सीडीसी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और राज्यों के साथ मिलकर पशुओं के संपर्क में आने वाले लोगों की निगरानी भी की जा रही है।

Also Read

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article